भारत में महिला उद्यमिता को बढ़ावा देने के लिए साथ आए Flipkart और नीति आयोग
नई दिल्ली: भारत में महिला उद्यमिता को बढ़ावा देने के मकसद से वालमार्ट के स्वामित्व वाली फ्लिपकार्ट ने नीति आयोग के साथ भागीदारी की है. इसके तहत महिला उद्यमिता प्लेटफॉर्म का नया वर्जन पेश किया जाएगा. इस मंच का विचार पहली बार नीति आयोग के सीईओ अमिताभ कांत द्वारा साल 2017 में हैदराबाद में आयोजित 8वें वैश्विक उद्यमिता शिखर सम्मेलन (GES) के मौके पर पेश किया गया था. Artificial Jewellery Business: महिलाएं कम लागत में शुरू करें आर्टिफिशियल ज्वेलरी का बिजनेस, घर बैठे भी हो सकती है बंपर कमाई
फ्लिपकार्ट ने एक बयान में बताया कि महिला उद्यमिता मंच (डब्ल्यूईपी) अपनी तरह का पहला एकीकृत पोर्टल है जो देश के विभिन्न भागों से महिलाओं को उद्यमिता आंकाक्षाओं को साकार करने के लिये एक साथ लेकर आता है. नए वर्जन में संबंधित क्षेत्र की समस्या को लेकर विशिष्ट ज्ञान के साथ महिलाओं को सलाह देने के लिए एक अतिरिक्त सुविधा शामिल की गई है. इसके लिये फिक्की- एफएलओ के ‘ग्रेटर 50 प्रतिशत मिशन के सशक्तिकरण’ के तहत समर्पित आनलाइन प्रणाली के जरिये सुविधा दी जायेगी.
दरअसल महिला उद्यमियों को आज नेटवर्किंग के कम अवसर के साथ ही काम और परिवार के बीच संतुलन रखने की भी चुनौती होती है. नया मंच इन बाधाओं को दूर करने में महिला उद्यमियों की सहायता करेगा. जब महिलाएं एक साथ आती हैं या समुदायों का निर्माण करती हैं, तो वे अपने रास्ते में आने वाली चुनौतियों से निपटने के लिए बेहतर तरीके से सुसज्जित होती हैं. जबकि संरक्षक और पेशेवरों से प्राप्त अनुभव उन्हें अपने जुनून और उद्यमशीलता की महत्वाकांक्षा को नई ऊंचाइयों पर ले जाने में मदद करती हैं.