Business Ideas: दुल्हन बिना शृंगार अधूरी लगती है, सुंदर कपड़ों के साथ-साथ मैचिंग गहने और चमकते हुए कंगन शादी में दुल्हन और दुल्हन के परिजनों की सुंदरता में चार चांद लगा देते हैं. हर महिला खुद पर सुंदर  गहनों की कल्पना करती है. वैसे तो शादियों (Wedding Season) का सीजन शुरू हो चुका है, जिसमें बहुमूल्य गहने और पारंपरिक ज्वेलरी (Traditional Jewellery) का महत्व होता है. दुल्हन का रूप सजाने के साथ-साथ परंपरा को निभाने के लिए भी गहनों का महत्व है. जैसे, बिना नथ और टिका के एक दुल्हन अधूरी है, उसी तरह बिना ज्वेलरी के शादी भी अधूरी होती है, और औरतो का जीवन गहनों के बिना अधूरा है.

इतिहास में भी रानियों को खुश करने के लिए राजा- महाराजा कीमती गहने तोहफे में दिया करते थे, आज के दौर में पारंपरिक और वेस्टर्न ज्वेलरी (Western Jewellery) जिसे हम आर्टिफिशियल भी कहते है दोनों ट्रेंड में चल रहे हैं. जैसे कपड़े वैसे गहने पहनना आज के दौर में शामिल हो गया है. ऐसे में अगर आप खुद का बिजनेस (Startup Business) शुरू करने का मन बना रहे हैं तो आर्टिफिशियल ज्वेलरी (Artificial Jewellery) का व्यापार शुरू कर अच्छा पैसा कमाया जा सकता है. यह बिजनेस आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकता है, क्योंकि इसका ट्रेंड कभी खत्म नहीं होने वाला है.

आर्टिफिशियल ज्वेलरी के लिए प्रोडक्ट कहां से लें?

ऐसी महिलाएं जो परंपरागत तरीके से गहने बनाती हैं और उन्हें लोकल मार्केट में बेचती आ रही हैं वहां से आप अपने बिजनेस के लिए प्रोडक्ट्स खरीद सकते हैं. जैसे, राजस्थान, गुजरात, मुंबई इत्यादि यहां सदियों से गहने बनाने और पहनने की परंपरा रही है, तरह-तरह के डिजाइन और आकर्षक नग यहां आपको मिल जाएंगे. इस तरह के गहनों को लोगों द्वारा काफी ज्यादा पसंद किया जाता है, इसकी डिमांड देश के अलावा विदेशों में भी काफी है.

कैसे बचें अपना प्रोडक्ट:-

अपने प्रोडक्ट्स को बेचने के लिए आप Ecommerce प्लेटफार्म की मदद ले सकते हैं, जैसे Myntra, Flipkart, Snapdeal, Amazon इत्यादि. क्योंकि आज के समय में ज्यादातर लोग ऑनलाइन शॉपिंग करना पसंद करते हैं. आज के समय में घर बैठे हर तरह की सुविधाए लोगों को मिल जाती है, इसलिए ज्यादातर लोग ऑनलाइन शॉपिंग करना पसंद कर रहे हैं. इसके अलावा आप अपने बिजनेस को पहचान दिलाने के लिए वेंडर की भी मदद ले सकते है या आप अपनी खुद की वेबसाइट बनाकर भी प्रोडक्ट्स को सेल कर सकते है.

कितनी होगी कमाई?

आर्टिफिशियल ज्वेलरी एक ऐसा बिजनेस है जिसकी डिमांड कम होने की बजाए दिन पर दिन बढ़ती ही चली जा रही है. इस बिजनेस को महिलाएं कम लागत में शुरू कर काफी अच्छा मुनाफा कमा सकती हैं, खास बात ये है कि इस बिजनेस को घर से भी चलाया जा सकता है. महिलाएं Necklace, Pendant set, Bangles, Ear ring, Brooch, Finger Ring, Hair Clip इत्यादि जैसे खूबसूरत गहने बनाकर काफी अच्छा प्रॉफिट कमा सकती हैं.

आपको बता दें गहनों की डिमांड आम लोगों से लेकर बॉलीवुड इंडस्ट्री तक होती है. खासकर राजस्थानी ज्वेलरी को काफी ज्यादा पसंद किया जाता है, इसलिए आप बिना किसी संकोच के इस बिजनेस को आराम से शुरू कर सकते हैं.