Women Empowerment Schemes: आज के समय में महिलाएं पुरुषों से किसी भी बिज़नेस में पीछे नहीं है. अब महिलाएं खुद इतनी सशक्त हैं कि वह घर परिवार के साथ ही नौकरी या खुद का कारोबार (Women Business Startup) भी संभाल रही हैं. इसी को ध्यान में रखते हुए मोदी सरकार (Modi Government) ने महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम उठाएं है. केंद्र सरकार महिलाओं की हर तरह से उद्यमी बनने में मदद कर रही है.

केंद्र सरकार (Central Government) महिलाओं के लिए कई योजनाएं चला रही है, जिसकी लाभ लेकर हर तबके की महिलाएं खुद का कारोबार शुरू कर अच्छा पैसा कमा सकती हैं. ऐसे में आज हम आपको महिला उद्यमिता से जुड़े कुछ चुनिंदा योजनाओं (Women's Schemes) के बारे में बताने जा रहे हैं, जिससे सस्ते दरों पर बिज़नेस लोन हासिल किया जा सकता है.

मुद्रा लोन योजना:-

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अगुवाई वाली सरकार ने इस योजना को MSME व्यापारियों के लिए शुरू किया है, ताकि कारोबारी इस योजना के तहत आसानी से लोन लेकर खुद का बिजनेस शुरू कर सके. मुद्रा लोन योजना (Pradhan Mantri Mudra Yojana) महिला कारोबारियों के लिए वरदान साबित हो रही है. बता दें कि इस योजना के तहत बिना किसी गारंटी के लोन मिलता है, साथ ही किसी भी तरह की प्रोसेसिंग फीस भी नहीं भरनी पड़ती हैं. लोन की अवधि को 5 साल तक बढ़ाया जा सकता है. इसके अलावा मुद्रा लोन (MUDRA Loan) लेने वालों को मुद्रा कार्ड (MUDRA Card ) दिया जाता है, ताकि जरूरत पड़ने पर खर्च के लिए इस्तेमाल किया जा सकें.

उद्योगिनी योजना:-

इस योजना को महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए सरकार की तरफ से चलाया जा रहा है. यह योजना महिला उद्यमियों को कारोबार शुरू करने के लिए आर्थिक सहायता प्रदान करती है. उद्योगिनी योजना (Udyogini Scheme) का लाभ सिर्फ 18 से 45 वर्ष के बीच की महिलाएं उठा सकती हैं, यह योजना उन महिलाओं को भी लाभ पहुंचा रही है, जो पहले से ही खुद का बिजनेस चला रही है. ताकि वो अपने बिजनेस को बड़े स्तर पर लेकर जा सके. इस योजना के तहत अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और दिव्यांग महिलाओं को ब्याज मुक्त लोन दिया जाता है.