युवा आंत्रप्रेन्योर स्टार्टअप बिजनेस को लेकर काफी उत्साहित हैं क्योंकि स्टार्टअप बिजनेस देश की आर्थिक व्यवस्था को मजबूत भी करते हैं और साथ ही रोजगार के अवसर भी उत्पन्न करने में भी अहम भूमिका निभाते हैं. लेकिन आंत्रप्रेन्योर साथ ही कुछ ऐसे बिजनेस प्लान की तलाश भी करते हैं, जिन्हें कम लागत में शुरू किया जा सके. कम लागत के साथ ही जब अच्छे बिजनेस प्लान की बात होती है तो इनमें सबसे पहले फ्रेंचाइज़ी बिजनेस का नाम भी जरूर आता है.
भारत में ऐसे बहुत से फ्रेंचाइज़ी बिजनेस हैं, जिनकी शुरुआत केवल पांच से सात लाख तक के निवेश के साथ की जा सकती है. चलिए आज के इस लेख में हम आपको कुछ ऐसे ही फ्रेंचाइज़ी बिजनेस के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनकी शुरुआत आप कर सकते हैं और कमाई का अच्छा अवसर उत्पन्न कर सकते हैं.
1. लिटिल फ्लोरिस्ट फ्रेंचाइजी बिजनेस (Little Florist)
अगर आप फूलों से जुड़े किसी व्यापार को शुरू करना चाहते हैं तो आपको लिटिल फ्लोरिस्ट फ्रेंचाइज़ी का चुनाव जरूर करना चाहिए. लिटिल फ्लोरिस्ट भी ऐसे व्यापार में से एक है, जो लगातार तरक्की करने वाला व्यापार है और भारत में बड़ी ही तेज़ी से अपना विस्तार कर रहा है. लिटिस्ट फ्लोरिस्ट ऑनलाइन सर्विस भी उपलब्ध कराता है. यही कारण है कि यह बिजनेस काफी तेज़ी के साथ आगे बढ़ रहा है. लिटिल फ्लोरिस्ट की शुरुआत 1998 में हुई थी लेकिन इन्होंने फ्रेंचाइज़ी देने की शुरुआत 2013 में की. आप घर से ही इस व्यापार को शुरू कर सकते हैं. लिटिल फ्लोरिस्ट फ्रेंचाइज़ी को लेने के लिए आपको पांच से सात लाख तक की शुरुआती इनवेस्टमेंट करनी होगी. इसके साथ ही एक लाख तीस हजार रुपये इसकी रोयल्टी फीस निर्धारित की गई है.
2.फूड बिजनेस फ्रेंचाइज़ी (Food Business Franchise)
ऐसे कम ही बिजनेस होते हैं, जो सीजनल बिजनेस की लिस्ट में शुमार होते हैं. फूड बिजनेस ऐसा ही बिजनेस है, जिसका कोई सीजन नहीं होता है और इसे अगर अच्छी रिसर्च के बाद शुरू किया जाए तो इसमें व्यापारी को हमेशा ही मुनाफा होता है. फ्रेंचाइज़ी बिजनेस शुरू करने के लिए भी आपको किसी अच्छे फूड ब्रांड की फ्रेंचाइज़ी का चुनाव करना चाहिए. उदाहरण के तौर पर डोमिनोज़ पिज्ज़ा और बर्गर किंग की फ्रेंचाइज़ी लेकर इस बिजनेस की शुरुआत की जा सकती है. आपको बस संबंधित ब्रांड की साइट पर जाकर रिसर्च करनी होगी और फ्रेंचाइज़ी को लेकर सभी नियमों और शर्तों के बारे में आपको जानकारी प्राप्त करनी होगी.
3. बेक-एंड-शेक फ्रेंचाइज़ी बिजनेस (Bake-N-Shake)
बेकरी प्रोडक्ट्स लोगों की हमेशा ही पहली पसंद होते हैं. अगर आपको बेकरी प्रोडक्ट्स से जुड़ी अच्छी जानकारी है तो आप भी इस व्यापार का फ्रेंचाइज़ी के माध्यम से हिस्सा बन सकते हैं. बेक-एंड-शेक बेकरी प्रोडक्ट्स बनाने वाली एक ऐसी कंपनी है, जो अपने बिजनेस का विस्तार फ्रेंचाइज़ी के जरिए भी कर रही है. आप बेक-एंड-शेक की फ्रेंचाइज़ी को लेकर अपने घर से ही इस व्यापार का हिस्सा बन सकते हैं. भोपाल स्थित इस बेक-एंड-शेक की फ्रेंचाइज़ी लेने के लिए आपको पांच से सात लाख तक की इनवेस्टमेंट करनी पड़ सकती है. बेक-एंड-शेक, केक, पेस्ट्री के साथ ही सभी तरह के शेक्स और फास्ट फूड प्रोडक्ट्स भी उपलब्ध कराती है. इस फ्रेंचाइज़ी बिजनेस की मदद से आप घर बैठे ही अपनी आमदनी को कई गुना कर सकते हैं.
4. ऐजूकेशन बिजनेस फ्रेंचाइज़ी (Education Business Franchise)
ऐजूकेशन, प्राथमिक आवश्यकताओं में से एक है. कोरोना के समय में जिस तरह से स्कूल और कॉलेज नहीं खुलने के कारण स्टूडेंट्स की पढ़ाई प्रभावित हुई है लेकिन ऑनलाइन ऐजूकेशन ने इस हानि को कम करने का काम भी किया है. आंत्रप्रेन्योर्स ऐजूकेशन बिजनेस की फ्रेंचाइज़ी (Best Franchise Business During Pandemic) लेकर भी अपने बिजनेस की शुरुआत कर सकते हैं. आप किसी भी स्कूल, कोचिंग सेंटर और ट्रेनिंग सेंटर को ओपन कर अपने बिजनेस की शुरुआत कर सकते हैं. ऐसे कई संस्थान है, जिनकी फ्रेंचाइज़ी पांच लाख तक के निवेश में ली जा सकती है. आपको यहाँ पर भी अच्छी रिसर्च का सहारा लेना होगा.
5. रिटेल बिजनेस फ्रेंचाइज़ी (Retail Business Franchise)
रिटेल बिजनेस को भी फ्रेंचाइज़ी बिजनेस का सबसे अच्छा विकल्प माना जाता है. यह भी ऐसा बिजनेस है, जिसकी शुरुआत सिर्फ पांच लाख तक के निवेश के साथ की जा सकती है. ऐसी बहुत सी एफएमसीजी कंपनियाँ और सुपरमार्केट मौजूद हैं, जो अपने बिजनेस को फ्रेंचाइज़ी के माध्यम से विस्तार देने का काम करती हैं. आप बाजार में रिसर्च कर किसी भी सुपर मार्केट या रिटेल बिजनेस का चुनाव कर फ्रेंचाइज़ी बिजनेस (Franchise Business in India) की शुरुआत कर सकते हैं. उदाहरण के तौर पर आप ईज़ी-डे या डिमार्ट जैसे ब्रांड की फ्रेंचाइज़ी लेकर बिजनेस का शुभारंभ कर सकते हैं.
स्टार्टअप बिजनेस का अगर आप विचार करते हैं तो फ्रेंचाइज़ी बिजनेस एक अच्छा विकल्प साबित हो सकता है. फ्रेंचाइज़ी बिजनेस में आपको ब्रांड की ओर से बिजनेस की सभी रणनीतियाँ और अच्छा प्लान भी मिलता है और साथ ही बिजनेस ट्रेनिंग भी दी जाती है. इसलिए फ्रेंचाइज़ी बिजनेस आपके लिए एक फायदे का बिजनेस है, जिसे आप कम निवेश में शुरू कर सकते हैं.
लेख के बारे में आप अपनी टिप्पणी को कमेंट सेक्शन में कमेंट करके दर्ज करा सकते हैं. इसके अलावा आप अगर एक व्यापारी हैं और अपने व्यापार में किन्ही जटिल और मुश्किल परेशानियों का सामना कर रहे हैं. आप चाहते हैं कि बिजनेस को आगे बढ़ाने में आपको एक पर्सनल बिजनेस कोच का अच्छा मार्गदर्शन मिले तो आपको Business Coaching Program का चुनाव जरूर करना चाहिए. इसके लिए आप अपने बिजनेस में एक अच्छी हैंडहोल्डिंग पा सकते हैं और अपने बिजनेस को चार गुना बढ़ा सकते हैं.