आज के समय में कई लोग खुद का बिजनेस शुरू करने का प्लान बना रहे हैं. विशेषकर युवा, नौकरी की जगह स्टार्टअप को बढ़ावा दे रहे हैं. आज के युवा अपना खुद का कुछ ना कुछ स्टार्ट करना चाहते हैं वह भी एक एंटरप्रेन्योर बनना चाहते हैं, लेकिन क्या आपको पता है एक सफल उद्यमी बनने के लिए क्या करना होता है या ऐसे कौन से तरीके हैं जिन्हें अपनाकर आप एक सफल उद्यमी बन सकते हैं.
सफल उद्यमी बनने के लिए बेहतर लीडरशीप और मार्केट की सूझ बूझ जरुरी है, लेकिन इसके अलावा भी सफल उद्यमी को कई चीजों पर ध्यान देना होता. युवा उद्यमियों को हर कोई सलाह देता लेकिन हर सलाह सही हो ऐसा नहीं है. यहां हम आपको ऐसी 5 गलतियां बता रहे हैं जिन्हें करने से हर उद्यमी को बचना चाहिए.
ग्राहक हमेशा सही होता है:
'ग्राहक हमेशा सही होता है' इस लाइन को कई उद्यमियों ने सुना होगा, लेकिन ऐसा नहीं है. जरूरी नहीं है कि ग्राहक ही हमेशा सही हो. बेशक ग्राहकों के लिए ही हर बिजनेस होता है और उनकी हर मांग को आपको सुनना होगा, लेकिन ऐसा हर बार हो यह जरूरी नहीं है. कभी भी फैक्ट्स के साथ खड़े रहें, ग्राहक के साथ कहासुनी के समय भी सच का साथ दें. शांति से बात कर गलतफहमी को दूर करें. इससे आपके ग्राहक आप पर और अधिक भरोसा करने लगेंगे.
जितना संभव हो उतनी तेजी से आगे बढ़ें:
बेशक, गति एक ऐसी चीज है प्रतिस्पर्धा में जिसका होना आवश्यक है. लेकिन एक उद्यमी जो सबसे बड़ी गलती करता है, वह छोटी अवधि में अधिक पैसा कमाना और फिर उसी गति से उसे उड़ाना वह भी तब जब उसका प्रोडक्ट मार्केट में फिट भी न हुआ हो. ऐसे में उद्यमी जितनी तेजी से ऊपर जाता है उतनी ही तेजी से नीचे भी गिरता है. इससे निपटने का सबसे अच्छा तरीका है पैसे को सही दिशा में खर्च करना और प्रोडक्ट को बनाए रखने की प्लानिंग करना.
बिजनेस और परिवार के बीच चयन करें:
यह एक गलत धारणा है. इस गलत धारणा पर विश्वास करने के बजाय बिजनेस और परिवार को सूझ-बूझ के साथ संभाले. बिजनेस जहां आपका जूनून है तो वहीं परिवार सबसे महत्वपूर्ण हिस्सा. दोनों के बीच किसी को चुनने के बारे में कभी न सोचे, एक सफल उद्यमी यह दोनों अच्छे से संभाल सकता है.
दूसरों के मार्गदर्शन से चलें:
कभी-कभी दूसरों द्वारा दिखाए गए मार्ग पर चलने से उद्यमी को मदद मिल सकती है, लेकिन हमेशा नहीं. अपने बिजनेस के लिए दूसरों से सलाह जरूर लें लेकिन सूझ-बूझ के साथ अपना मार्ग खुद चुनें. जरूरी नहीं है कि किसी अन्य को जिस तरह से सफलता मिली है उसी तरह आपको भी सफलता मिले. गहन विचार कर खुद की सफलता के लिए प्रयास करते रहें.
सफलता के लिए बेईमानी:
बिजनेस में सफलता के लिए ईमानदारी का रास्ता अपनाएं. इसके लिए अपने ग्राहकों से बेईमानी बिल्कुल न करें. इससे न केवल बाजार में आपकी प्रतिष्ठा कम होगी, बल्कि लोगों से आपका भरोसा भी उठ जाएगा. अपने आप से पूछें, क्या आप 'चीटर' कहलाना चाहते हैं? इसलिए सच्चाई के साथ बिजनेस में आगे बढ़ें.