कोरोना वायरस महामारी का बिजनेस पर बुरा असर हुआ है, हालांकि अनलॉक के साथ-साथ स्थिति सामान्य होने लगी है, लेकिन फिर भी हालात पहले जैसे कब होंगे इसके बारे में कुछ नहीं कहा जा सकता है. महामारी और लॉकडाउन के कारण कई बिजनेस ठप हो चुके हैं और कई बिजनेस बुरे दौर से गुजर रहे हैं. ऐसे समय में सभी के लिए उम्मीद की किरण है फेस्टिवल सीजन. त्योहारों के सीजन से बिजनेस जगत को काफी उम्मीदें हैं.

त्योहारों ने बिजनेस में नया उत्साह पैदा किया है. नवरात्रि, दशहरा, करवाचौथ, धनतेरस, दिवाली और भाई दूज जैसे बड़े त्योहार जिनका इंतजार कारोबारी जगत को सालभर रहता है अब करीब हैं. इन त्योहारों की तैयारियां भी बाजारों में 2-3 महीने पहले से ही शुरू हो जाती है. त्योहार न सिर्फ आम आदमी के चेहरे पर मुस्कान लाते हैं बल्कि उद्यमियों को भी प्रोत्साहित करते हैं. यहां हम आपको कुछ ऐसे बिजनेस आइडियाज बता रहे हैं, जिनके जरिए आप इस फेस्टिव सीजन में अपने बिजनेस से अच्छा प्रॉफिट कमा पाएंगे.

ग्राहकों के साथ अच्छे रिलेशन का मिलेगा फायदा-

फेस्टिव सीजन में हर कोई अच्छे मूड में होता है. यह एक ऐसा समय होता है जब आपको नए ग्राहक मिलने के ज्यादा चांस होते हैं. इस समय को हाथ से न जानें दें. हर ग्राहक से अपने रिलेशन मेंटेन करें इसका फायदा आपको बाद तक मिलता रहेगा. ग्राहकों को अपने ब्रांड के बारे में बताएं उन्हें समझाएं कि आपका प्रोडक्ट/सर्विस किस तरह से उनके लिए उपयोगी है.

सोशल मीडिया-

इसमें कोई शक नहीं है कि सोशल मीडिया पूरी तरह से मार्केटिंग की दुनिया में छा गया है. एक आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट आपको लोगों से जुड़े रहने के साथ-साथ उन्हें जानने में भी मदद करता है. आज के डिजिटल युग में अपनी बात लोगों तक पहुंचाने का सबसे अच्छा जरिया सोशल मीडिया है. सोशल मीडिया पर यूजर्स की प्रतिक्रिया से आप समझ सकते हैं कि वे क्या चाहते हैं और आपको उन्हें क्या देना चाहिए.

ऑफर जो सबका दिल जीत ले-

ग्राहकों को सबसे ज्यादा लुभाते हैं ऑफर्स. इस प्रोडक्ट पर इतनी छूट है, इस प्रोडक्ट के साथ कुछ फ्री है, इतने की खरीददारी पर कूपन है... यह सब कुछ ऐसी चीजें हैं जिन्हें देखकर ग्राहक खुद को रोक नहीं पाते है. इस फेस्टिव सीजन आप भी ग्राहकों को ऐसे ऑफर्स दें. इससे आपकी सेल भी बढ़ेगी और प्रॉफिट भी होगा.

ऑनलाइन ऑर्डर की सुविधा दें-

घर बैठे मोबाइल के एक क्लिक से मनचाहा सामान मंगवा लेने की सुविधा अब लोगों की आदत बन गई है. दुकानों के चक्कर काटने की जगह ग्राहक अब ऑनलाइन शॉपिंग के लिंक खोलते रहते हैं. आज के डिजिटल युग में आपको अपना बिजनेस बढ़ाना है तो आपको भी अपने ग्राहकों को ऑनलाइन खरीददारी का ऑप्शन देना होगा.