किसी भी बिज़नेस को सफल बनाने में वेबसाइट का अहम रोल होता है। लोग आपकी वेबसाइट को देखकर ही आपके बिज़नेस से जुड़ते हैं। ऐसे में वेबसाइट का रोल बहुत महत्वपूर्ण हो जाता है। लेकिन बिज़नेस की वेबसाइट बनाने के बाद भी उस पर ट्रैफिक लाना सबसे बड़ा टास्क होता है। बिना ट्रैफिक के वेबसाइट बिना प्राण के शरीर की तरह होती है, जिसमें कोई जान नहीं होती। इसलिए वेबसाइट पर ट्रैफिक का होना बहुत जरूरी है। वेबसाइट पर जितने अधिक लोग विजिट करते हैं बिज़नेस में उतना ही उछाल आता है। वेबसाइट पर ज्यादा से ज्यादा विजिटर्स का मतलब है कि किसी प्रोडक्ट या सर्विस के लिये आने वाले संभावित ग्राहकों की अधिक संख्या, जिसके बदले में अधिक से अधिक बिक्री हो। इसलिए किसी वेबसाइट पर ज्यादा ट्रैफ़िक लाना बेहद मायने रखता है। यह हर तरह के बिज़नेस के लिए जरूरी है। अगर आप भी बिज़नेस करते हैं या करने की सोच रहे है तो आज के इस लेख में हम आपको बताएंगे कि कैसे आप वेबसाइट की मदद से अपने बिज़नेस (Business) में सेल्स बढा सकते हैं और अपनी सफलता की कहानी लिख सकते हैं।
1. Paid Advertising की लें मदद
अपनी वेबसाइट पर ट्रैफ़िक को लाने में पेड एडवरटाइजिंग आपकी बहुत मदद कर सकती हैं। इसके लिए आप गूगल एड्स का भी सहारा ले सकते हैं। इनमें पे-पर-क्लिक एड, सोशल मीडिया ऐड, डिस्प्ले ऐड और वीडियो ऐड शामिल हैं। पे-पर-क्लिक ऐड कैंपेन किसी भी ब्रांड को गूगल सर्च रिजल्ट्स में सबसे ऊपर रखने की अनुमति देता है। जब भी उस विषय से संबंधित सर्चिंग की जाती है तो ये पेड विज्ञापन आपके बिज़नेस को साइट्स पर ऊपर दिखाते हैं। जिससे कोई भी कस्टमर अगर सर्च करता है तो उसे आपकी वेबसाइट पहले दिखाई देती हैं। गूगल ऐड के अलावा आप अन्य सोशल मीडिया ऐड की भी मदद ले सकते हैं। जैसे फेसबुक ऐड काफी सस्ते होते हैं। यह ब्रांड्स को डेमोग्राफिक्स, उम्र, व्यवहार, स्थान और रुचियों जैसे पैरामीटर की मदद से कस्टमर तक पहुंचने में मदद करते हैं। आप यूट्यूब पर भी ऐड चला सकते हैं। इससे भी बिज़नेस को बढ़ाने में और ज्यादा ट्रैफिक जनरेट करने में आपको मदद मिलेगी।
2. SEO Strategy की ले सकते हैं मदद
किसी भी वेबसाइट को आगे बढ़ाने के लिए एसईओ स्ट्रेटेजी बहुत मदद करती हैं। एसईओ यानि सर्च इंजन ऑप्टिमाइज़ेशन एक सर्च इंजन द्वारा दिए गए रिजल्ट्स की लिस्ट में साइट के लिए एक हायर विजिबिलिटी सुनिश्चित करके एक खास वेबसाइट पर विजिटर्स की संख्या बढ़ाने की प्रक्रिया है। यह ऑन-पेज और ऑफ-पेज दोनों तरह से होती हैं। अपने वेबसाइट की ट्रैफिक को बढ़ाने के लिए उस वेबसाइट में डालने वाले कंटेंट के कीवर्ड रिसर्च करना बहुत जरूरी है। इसके लिए आपको हमेशा लॉ कंपटीशन, हाई सर्च वाले कीवर्ड का ही चुनाव करना चाहिए। यही नहीं आप बैकलिंक्स, या अन्य वेबसाइट्स के लिंक की भी मदद ले सकते हैं। इनको बनाने से विजिटर्स को किसी भी वेबसाइट पर ले जा सकते हैं। आप मेटा डिटेल्स, कैची कंटेंट का भी प्रयोग कर सकते हैं। इससे वेबसाइट पर ट्रैफिक लाने में मदद मिलेगी। कई बार लाख कोशिशों के बावजूद वेबसाइट पर ट्रैफिक नहीं आ पाता है जिसके चलते लोग हताश परेशान हो जाते है ऐसी परिस्थिती से बचने के लिए आपको मोटिवेशनल स्पीकर (Motivational Speaker) को सुनते रहना चाहिए। जिसके जरिए आप नई ऊर्जा के साथ अपने काम में लग सकते हैं।
3. सोशल मीडिया से रहें जुड़ें
आज हर कोई सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक,ट्विटर,इंस्टाग्राम इत्यादि के जरिए किसी न किसी रूप में जुड़े हुए हैं। इसलिए वेबसाइट पर ट्रैफिक लाने में यह बहुत मदद कर सकते हैं। आप इन पर अच्छा कंटेंट पोस्ट करके अपनी वेबसाइट की जानकारी साझा कर सकते हैं। इससे आप अपने फॉलोवर्स तक सही बात पहुंचा सकते हैं। यही नहीं आप सही हैशटैग का उपयोग करके ज्यादा से ज्यादा लोगों तक अपनी बात पहुंचा सकते हैं। हैशटैग का उपयोग स्मार्ट तरीके से करने से बिजनेस को सही दर्शकों तक पहुंचाया जा सकता है ताकि वे अपनी वेबसाइट्स पर आ सकें। इसलिए आप हर सोशल मीडिया पर अपना अकाउंट बनाये और वहां रेगुलर पोस्ट शेयर करें। बस एक बात का ध्यान रखें आपका कंटेंट इंगेजिंग होना चाहिए जिससे ज्यादा से ज्यादा लोग उसे पढ़ें और आपकी वेबसाइट पर विजिट करें। किसी भी बिज़नेस को ग्रो करने में बिज़नेस कोच( Business Coach for Entrepreneurs) आपकी मदद कर सकते है।
वेबसाइट पर अधिक ट्रैफिक लाने में यह प्रभावशाली रणनीतियां आपकी बहुत मदद कर सकती हैं। इसलिए जितना हो आप अपनी वेबसाइट पर सही जानकारी दें। आपको कभी भी किसी भी पोस्ट में गलत इन्फॉर्मेशन नहीं लिखनी चाहिए। जितना हो सके उतनी सही जानकारी देने की कोशिश करें। इससे विजिटर का आप पर ट्रस्ट बढ़ेगा और आपकी वेबसाइट पर अधिक ट्रैफिक आएगा। लेख के बारे में आप अपनी टिप्पणी को कमेंट सेक्शन में कमेंट करके दर्ज करा सकते हैं। इसके अलावा आप अगर एक व्यापारी हैं और अपने व्यापार में कठिन और मुश्किल परेशानियों का सामना कर रहे हैं और चाहते हैं कि स्टार्टअप बिज़नेस को आगे बढ़ाने में आपको एक पर्सनल बिज़नेस कोच का अच्छा मार्गदर्शन मिले तो आपको Business Coaching Program का चुनाव जरूर करना चाहिए जिससे आप अपने बिज़नेस में एक अच्छी हैंडहोल्डिंग पा सकते हैं और अपने बिज़नेस को चार गुना बढ़ा सकते हैं ।