नमिता थापर - शार्कटैंक की जज हैं 600 करोड़ की मालकिन
अभी भारत में शार्कटैंक इंडिया सीजन-3 की धूम है। पहले और दूसरे सीजन से सीखकर नए-नए और अनोखे स्टार्टअप्स इस सीजन में फंडरेजिंग के लिए आ रहे हैं। यहाँ पर शार्क्स के रूप में अपनी-अपनी इंडस्ट्री के दिग्गज जजेस के रूप में हैं, जो अच्छे आइडियाज पर पैसे भी लगा रहे हैं।
आज हम बात करने वाले हैं शो की एक ऐसी जज की जिन्होंने अपनी और अपने बिज़नेस की एक खास पहचान बनाई है। इनका नाम हैं नमिता थापर, जो एमक्योर फार्मास्यूटिकल्स की एग्ज़िक्यूटिव डायरेक्टर हैं।
आज जानिए नमिता की सफलता की कहानी –
जन्म: | 21 मार्च 1977, पुणे, महाराष्ट्र |
पिता: | सतीश मेहता (Emcure के फाउंडर और CEO) |
माता: | भावना मेहता |
वर्तमान पद: | Emcure फार्मास्यूटिकल्स की एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर |
नेटवर्थ: | 600 करोड़ रुपये |
कौन है नमिता थापर?
नमिता थापर भारत की प्रमुख बिजनेस महिलाओं में से एक हैं। वह भारत के पुणे, महाराष्ट्र में स्थित एक बहुराष्ट्रीय दवा कंपनी एमक्योर फार्मास्यूटिकल्स (Emcure Pharmaceuticals) की एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर (ED) हैं।
नमिता का जन्म महाराष्ट्र के पुणे में 21 मार्च 1977 को हुआ था। उनके पिता सतीश मेहता, एमक्योर फार्मास्यूटिकल्स के फाउंडर और सीईओ हैं और उनकी माता भावना मेहता है। नमिता शुरू से ही पढ़ाई में बहुत अच्छी थी, उनकी स्कूली शिक्षा पुणे में ही हुई। उसके बाद उन्होंने 1998 में चार्टर्ड एकाउंटेंट की पढ़ाई पूरी की। अपनी आगे की पढ़ाई के लिए उन्होंने यूएसए का रुख किया और 2001 में वहां की ड्यूक यूनिवर्सिटी से एमबीए किया। एमबीए की डिग्री लेने के बाद नमिता ने 5 सालों तक Abbott के फाइनेंशियल प्लानिंग डिपार्टमेंट में सीनियर मैनेजर के पद पर काम करती रही।
अपनी माँ को मानती हैं अपनी प्रेरणा
नमिता थापर अपनी माँ को अपनी सबसे बड़ी प्रेरणा मानती हैं। नमिता की माँ की शादी बहुत पहले हो गयी थी, जिसके कारण वो अपने सपने पूरे नहीं कर पायी। इसलिए नमिता की माँ चाहती थी कि नमिता उनके सपने पूरे करें। वे चाहती थीं कि उनकी बेटी एक सफल बिज़नेस लीडर बनें। नमिता की माँ उन्हें दूसरों की तरह आम कहानियां नहीं सुनाती थी, बल्कि वो बिज़नेस मैग्ज़ीन में छपी बिज़नेस वुमंस की कहानियां उन्हें सुनाती थी, जिससे नमिता को बहुत प्रेरणा मिली।
संभाली एमक्योर फार्मास्यूटिकल्स की कमान
2007 में वे यूएसए से भारत वापस लौट आयी और अपने पिता का बिज़नेस संभाल लिया। भारत वापस आकर उन्होंने एमक्योर फार्मास्युटिकल्स में चीफ फाइनेंशियल ऑफिसर (सीएफओ) का पद संभाला। नमिता की सूझबूझ और कड़ी मेहनत ने कंपनी को नई बुलंदियों पर पहुंचा दिया और नमिता जल्द ही कंपनी की Executive Director बन गयी।
नमिता आज एमक्योर फार्मास्यूटिकल्स की एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर होने के साथ ही शार्क टैंक इंडिया की जज भी हैं, जिसके द्वारा उन्होंने कई सारे स्टार्टअप्स में इन्वेस्ट किया है। नमिता यंग एंटरप्रेन्योर्स एकेडमी की इंडिया हेड भी हैं, जो भारत के 6 बड़े शहरों (मुंबई, दिल्ली, बेंगलुरु, पुणे, चेन्नई और अहमदाबाद) में 11 से 18 साल के बच्चों को बिज़नेस के प्रिंसिपल सिखाती है। आज नमिता की नेटवर्थ 600 करोड़ रुपये है और इनकी कंपनी की वैल्यू 6000 करोड़ रुपये से ज्यादा हो गयी है।