शार्क टैंक सीजन 2 का दूसरा सप्ताह रहा इन स्टार्टअप्स के नाम

These Companies Dominated Week 2nd of Shark Tank Season 2

भारत में अभी शार्क टैंक इंडिया का बोलबाला चल रहा है। आज कई स्टार्टअप्स हैं, जो फंडिंग के लिए शार्क टैंक में जा रहे हैं। शार्क टैंक के सीजन 2 का दूसरा सप्ताह चल रहा है।

इस सप्ताह भी कई ऐसे स्टार्टअप्स आये हैं, जिनका आईडिया लाजवाब है और वो अपने बिज़नेस आईडिया से समाज में कोई ना कोई चेंज लाना चाहते हैं। जानिए ऐसे ही कुछ स्टार्टअप्स के बारे में –

1) Atypical Advantage

हमारा देश युवाओं का देश है, लेकिन हमारे देश की आबादी का एक हिस्सा डिसेबल्ड लोगों का भी है। लेकिन ऐसे डिसेबल्ड लोगों को कई बार नौकरी प्राप्त करने और अपना करियर बनाने में परेशानी होती है। इन्हीं परेशानी को ध्यान में रखते हुए झारखण्ड के विनीत सरायवाला ने दिसंबर 2020 में Atypical Advantage नामक स्टार्टअप शुरू किया। आपको बता दें कि विनीत खुद भी डिसेबल्ड है। उन्हें रेटिनाइटिस पिगमेंटोसा नामक बीमारी है, जिसमें उम्र के साथ साथ आँखों का विज़न घटता जाता है। इस स्टार्टअप ने डिसेबल्ड लोगों के लिए प्लेटफार्म बनाया है, जिसके माध्यम से वे लोग फ्रीलांसिंग और फुल टाइम जॉब प्राप्त कर सकते हैं। इसके अलावा वे अपने टैलेंट के आधार पर भी अपनी कला का प्रदर्शन कर सकते हैं। विनीत के इसी आईडिया में नमिता और अमन ने इन्वेस्ट किया है। आपको यह बता दें कि इस स्टार्टअप में बिज़नेस से ज्यादा इसके पीछे छिपे नेक कार्य पर इन्वेस्ट किया गया है।

2) Daily Dump

वर्तमान में भारत के लोग स्वच्छता के प्रति विशेष ध्यान देने लगे हैं। लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि जो भी कचरा हमारे घरों से निकलता है, उसका बाद में क्या होता है? कचरे के सही निपटान के लिए ही 2006 में बंगलुरु में Daily Dump की शुरुआत हुई। Daily Dump कम्युनिटी कम्पोस्टर और होम कम्पोस्टर बेचता है, जिनका उपयोग कर कोई भी अपने घरेलु कचरे से कम्पोस्ट खाद बना सकता है।

3) जनित्री

भारत सरकार के आंकड़ों के अनुसार 2020 में भारत में 1000 नवजात बच्चों में से 28 बच्चों की मौत हुई। इसी प्रकार से प्रेग्नेंसी के दौरान कई महिलाओं की भी मृत्यु हो जाती है। इसी के चलते राजस्थान के अरुण अग्रवाल ने शुरू किया अपना स्टार्टअप - जनित्री। अरुण का स्टार्टअप एक KEYAR पैच बनाता है, जो प्रेग्नेंट महिला के पेट पर चिपकाया जाता है। इसके साथ ही एक मोबाइल ऐप है। KEYAR पैच के माध्यम से हार्ट रेट जैसी चीज़ों का डाटा ऐप के द्वारा मोबाइल में ट्रैक किया जा सकता है। यह ऐप सामान्यतः रिलेटेड डॉक्टर के मोबाइल में रहता है, जिससे डॉक्टर आसानी से डाटा को मॉनिटर कर सकता है।

4) Ghar Soaps

हम में से हर कोई स्किन से सम्बंधित प्रोडक्ट जैसे साबुन, क्रीम आदि का उपयोग करता ही है। लेकिन इनमें से किस प्रोडक्ट में कौन सा केमिकल यूज़ हुआ है, क्या हम ये जानते हैं? शार्क टैंक में आये संयम जैन और सनी जैन अपना स्टार्टअप Ghar Soaps लेकर आये और उनके अनुसार उनके प्रोडक्ट्स के निर्माण में विज्ञान और आयुर्वेद से अच्छी चीज़ों का उपयोग किया गया है। इस स्टार्टअप में Boat के फाउंडर अमन गुप्ता ने इन्वेस्ट किया है।

5) The Simply Salad

आज के समय में लगभग सभी लोग हेल्दी फूड खाना चाहते हैं। जो लोग व्यायाम, योग और जिम करते हैं, वे इसकी विशेष रूप से तलाश में रहते हैं। ऐसे ही लोगों के लिए हेल्दी सलाद का स्टार्टअप लेकर शार्क टैंक में आयी माँ बेटे की जोड़ी। अहमदाबाद के पायल पाठक और सोहम पाठक का स्टार्टअप The Simply Salad का स्टार्टअप क्लाउड किचन के द्वारा हेल्दी सलाद बनाने का काम करता है। इनके इसी हेल्दी आईडिया में विनीता सिंह और अमन गुप्त ने इन्वेस्ट किया है।

पहले सीज़न के मुकाबले दूसरे सीज़न में कई अच्छे-अच्छे और नए आईडिया लेकर लोग आ रहे हैं। इसके साथ ही कई आईडिया ऐसे हैं, जो आम जीवन में आने वाली परेशानियों के हल के रूप में आ रहे हैं। जैसे-जैसे ये सीज़न बढ़ता जाएगा, वैसे वैसे इसमें और भी कई नए स्टार्टअप्स देखने को मिलेंगे।


यह भी पढ़े। . . .

शार्क टैंक सीजन 2 के पहले सप्ताह में इन 5 बिज़नेस का रहा बोलबाला


आशा है कि आज का यह आर्टिकल आपको अच्छा लगा होगा। इसके बारे में अपने विचार हमें कमेंट करके अवश्य बताएं। इसके अलावा आप अगर एक व्यापारी हैं और अपने व्यापार में कठिन परेशानियों का सामना कर रहे हैं और चाहते हैं कि स्टार्टअप बिज़नेस को आगे बढ़ाने में आपको एक पर्सनल बिज़नेस कोच का अच्छा मार्गदर्शन मिले तो आपको Anybody Can Earn का चुनाव ज़रूर करना चाहिए जिससे आप अपने बिज़नेस में एक अच्छी हैंडहोल्डिंग पा सकते हैं और अपने बिज़नेस को चार गुना बढ़ा सकते हैं।

Share Now
Share Now