Udyam Registration Process in Hindi: यदि आप एक सूक्ष्म, लघु या मध्यम व्यवसाय वाले नए उद्यमी (Entrepreneur) हैं, तो आपको एमएसएमई (MSME) मंत्रालय द्वारा पिछले साल शुरू किए गए उद्यम पोर्टल (Udyam Portal) पर अपना रजिस्ट्रेशन करवाना जरुरी है. मंत्रालय के अनुसार, इस उद्देश्य के लिए एक एंटरप्राइज उदयम के नाम से जाना जाएगा और इसकी रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया को 'उद्यम पंजीकरण' (Udyam Registration) के रूप में जाना जाता है. रजिस्ट्रेशन के बाद एमएसएमई को एक स्थायी पंजीकरण संख्या (Permanent Registration Number) और एक सर्टिफिकेट ऑनलाइन जारी किया जाएगा. इस सर्टिफिकेट में एक डायनेमिक क्यूआर कोड होगा जिससे पोर्टल पर वेब पेज और उद्यम के बारे में विवरण आसानी से प्राप्त किया जा सकेगा.
सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम (एमएसएमई) रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया की प्रमुख बातें:
- एमएसएमई रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी तरह से ऑनलाइन, पेपरलेस और स्व-घोषणा पर आधारित है. एमएसएमई को रजिस्टर्ड करने के लिए कोई दस्तावेज या प्रमाण अपलोड करने की आवश्यकता नहीं है.
- रजिस्ट्रेशन के लिए आधार नंबर जरूरी होगा.
- रजिस्ट्रेशन के लिए जीएसटी नंबर अनिवार्य नहीं है.
- रजिस्ट्रेशन के बाद एक रजिस्ट्रेशन संख्या दी जाएगी.
- रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूरी होने के बाद, एक उदयम रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट जारी किया जाएगा.
- रजिस्ट्रेशन के नवीकरण की कोई आवश्यकता नहीं होगी.
- उद्यमों के निवेश और टर्नओवर पर पैन और जीएसटी से जुड़ा हुआ विवरण संबंधित सरकारी डेटा बेसों से स्वत: ले लिया जाएगा.
- एमएसएमई मंत्रालय की ऑनलाइन प्रणाली पूरी तरह से आयकर और जीएसटीआईएन सिस्टम के साथ जुड़ी होगी.
- जिनके पास ईएम-द्वितीय या यूएएम पंजीकरण या एमएसएमई मंत्रालय के तहत किसी भी प्राधिकरण द्वारा जारी किया गया कोई अन्य रजिस्ट्रेशन है, उन्हें भी खुद को फिर से रजिस्टर्ड करना होगा.
- किसी भी एंटरप्राइज को एक से अधिक उदयम रजिस्ट्रेशन नहीं करना चाहिए. हालांकि, विनिर्माण या सेवा या दोनों सहित कोई भी गतिविधियाँ एक रजिस्ट्रेशन में निर्दिष्ट या जोड़ी जा सकती हैं.
- चैंपियंस कंट्रोल रूम और डीआईसी में सिंगल विंडो सिस्टम के नाम पर सरकारी सुविधा तंत्र इस प्रक्रिया में लोगों की मदद करेगा.
ऐसे करें रजिस्ट्रेशन:
- स्टेप 1: आधिकारिक वेबसाइट udyamregistration.gov.in पर जाएं
- स्टेप 2: होमपेज पर मौजूद ‘New registration’ विकल्प पर क्लिक करें. आपको रजिस्ट्रेशन फॉर्म मिल जाएगा
- स्टेप 3: संबंधित 'आधार संख्या' और 'उद्यमी का नाम' दर्ज करें और 'वेलीडेट और जेनेरेट ओटीपी' पर क्लिक करें.
- स्टेप 4: अब पैन सत्यापन पृष्ठ पर आवश्यक विवरण दर्ज करें
- स्टेप 5: फिर, उद्यम वेलीडेट बॉक्स दिखाई देगा जहां आपको मांगी गई सभी जानकारी भरनी होगी
- चरण 6: सबमिट करने पर आपका रजिस्ट्रेशन सफल हो जाएगा, फिर आपको ‘UDYAM’ से शुरू होने वाली रजिस्ट्रेशन संख्या के साथ एक थैंक यू मैसेज मिलेगा.
‘UDYAM’ रजिस्ट्रेशन की पूरी प्रक्रिया अत्यंत सरल, सहज उद्यम अनुकूल बनाई गयी है. यह न केवल भारत में बल्कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ईज ऑफ डूइंग बिजनेस में एक उदाहरण स्थापित करती है. यह लेनदेन के समय और लागत को कम करती है. जिस वजह से उद्यमी और उद्यम अपने वास्तविक काम पर ध्यान केंद्रित कर सकते हैं और विश्व स्तर पर प्रतिस्पर्धी बन सकते हैं.