MSME Business से मिलने वाले फायदों को आपको जरूर जानना चाहिए

MSME Business से मिलने वाले फायदों को आपको जरूर जानना चाहिए

स्टार्टअप बिजनेस नए युवा आंत्रप्रेन्योर्स के लिए तरक्की का सबसे बड़ा माध्यम है. इसके अलावा भारत की अर्थव्यवस्था को तेज़ी के साथ आगे बढ़ाने का बेहतरीन जरिया भी है. इसी की वजह से स्मॉल बिजनेस स्टार्टअप प्लान के विकास के लिए कुछ महत्वपूर्ण स्कीमों की शुरुआत की गई है.

भारत में एमएसएमई स्टार्टअप (MSME Startup in India) की मदद से व्यापार की शुरुआत भी की जा सकती है और उसे आगे भी बढ़ाया जा सकता है. भारत में बहुत से छोटे बिजनेस हैं, जो एमएसएमई यानि कि माईक्रो, स्मॉल और मीडियम इंटरप्राइसेस स्कीमों का लाभ पाकर अपने व्यापार को आगे बढ़ा रहे हैं. आज हम आपको एमएसएमई बिजनेस के कुछ ऐसे ही महत्वपूर्ण फायदों के बारे में बताने जा रहे हैं. इन फायदों को आप भी अपने बिजनेस का हिस्सा बना सकते हैं.

1. कम ब्याज दर पर ज्यादा और आसान लोन (Get Easy Loan at Lower Interest Rate) 

खुद का व्यापार शुरू करने के लिए आपने कभी न कभी बैंक से लोन लेने का विचार जरूर किया होगा. आप जानते ही होंगे कि ज्यादा ब्याज दरों के साथ सीमित राशि ही आपको बैंक उपलब्ध कराता है. लेकिन अगर आप एमएसएमई स्कीमों के माध्यम से अपने स्टार्टअप बिजनेस की शुरुआत करते हैं तो आपको बैंक लोन भी आसनी से मिल जाता है. सभी एमएसएमई स्कीमों के जरिए आप अपने स्टार्टअप बिजनेस (MSME Loan for New Business Startup) के लिए सामान्य ब्याज दरों पर आसान किश्तों पर लोन पा सकते हैं. एमएसएमई स्कीमों के माध्यम से लिये जाने वाले लोन में अधिक राशि अपने स्टार्टअप बिजनेस के लिए आप प्राप्त कर सकते हैं.

2. प्राथमिकता के आधार पर आर्थिक मदद (Financial Assistance On Priority Basis)

एमएसएमई बिजनेस प्लान (MSME Business Plan) में कई दूसरी बड़ी छूट का फायदा भी व्यापारी को उसके बिजनेस के लिए मिलता है. मान लेते हैं कि आपको अपने बिजनेस के लिए ज्यादा समय के लिए या फिर कम समय के लिए धन की आवश्यकता पड़ती है तो आप प्राथमिकता के आधार पर आर्थिक मदद भी किसी भी बैंक से पा सकते हैं. रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने यह प्रावधान एमएसएमई स्कीमों के लिए ही किया है. आरबीआई के अनुसार एमएसएमई व्यवसाय प्राथमिकता के आधार पर किसी भी बैंक या बैंकिंग संस्थान से बिना किसी परेशानी के आर्थिक मदद पा सकते हैं.

3. आयकर में छूट का लाभ (Benefit of Income Tax Exemption) 

एमएसएमई व्यापार में बैंक से मिलने वाले आसान किश्तों में लोन के अलावा आप आयकर में छूट का लाभ भी पा सकते हैं. यहाँ जरूरी है कि आपके पास एमएसएमई प्रमाण पत्र हो, जिसके आधार पर आप इस फायदे का लाभ पा सकते हैं. प्रमाण पत्र के आधार पर आप लाखों रुपयों तक की टैक्स सर्विस छूट का फायदा पा लेंगे.

4. तकनीकि में बेहतरी का फायदा (Advantage of Technological Advancement)

सरकार स्टार्टअप बिजनेस को बढ़ावा देने के लिए हर स्तर पर काम कर रही है. मैन्यूफैक्चरिंग यूनिट्स को प्रोडक्ट या सर्विस के निर्माण में हर स्तर पर अच्छी तकनीक की मदद मिले इसके लिए कई तरह पहल की गयी है. एमएसएमई स्कीमों के जरिए आप उन तकनीक का फायदा उठा कर अपने व्यापार को तकनीकयुक्त व्यापार बना सकते हैं. तकनीक युक्त व्यवसाय में लागत और मैनपावर में अधिक अंतर आता है और साथ ही आपका व्यापार तकनीक की मदद पाकर बाजार में कॉम्पेटीटर को कड़ी चुनौती भी देता है.

5. सब्सिडी लाभ (Get Subsidy Benefits)

स्टार्टअप बिजनेस के लिए एमएसएमई स्कीमें (MSME Scheme for Startup Business) हर मामले में बेहतर हैं. अगर आप एमएसएमई स्कीमों के अंतर्गत व्यवसाय पंजीकरण करवाते हैं तो पेटेंट पंजीकरण पर आपको 50% सब्सिडी का लाभ भी मिलता है. जो कि किसी भी स्टार्टअप बिजनेस के लिए सरकार द्वारा दिया जाने वाला बेहतरीन अवसर है और व्यापारियों को प्रोत्साहित करने का अच्छा तरीका है. आप एमएसएमई स्कीमों के माध्मस से ही यह लाभ पा सकते हैं.

स्टार्टअप बिजनेस में शुरुआत में कई बड़ी चुनौतियों और मुश्किलों का सामना आंत्रप्रेन्योर करते हैं, लेकिन उन्हीं परेशानियों और मुश्किलों को एमएसएमई स्कीमों के माध्यम से दूर किया जा सकता है. बिजनेस को ग्रोथ दिलाने के लिए एमएसएमई स्कीमों का लाभ पाया जा सकता है.

लेख के बारे में आप अपनी टिप्पणी को कमेंट सेक्शन में कमेंट करके दर्ज करा सकते हैं. इसके अलावा आप अगर एक व्यापारी हैं और अपने व्यापार में किन्ही जटिल और मुश्किल परेशानियों का सामना कर रहे हैं तो आप Problem Solving Course के माध्यम से उन्हें दूर कर सकते हैं और अपने कारोबार को परेशानीमुक्त कारोबार बना सकते हैं.

Share Now
Share Now