हर इंसान चाहता है कि वो अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल जिंदगी के बीच अच्छा तालमेल बिठा सके। आज ज्यादातर माता-पिता पैरेंट्स होने के साथ-साथ एक सफल बिज़नेसमैन या कर्मचारी भी  हैं । वो अपनी प्रोफेशनल लाइफ को भी संभाल रहे हैं और घर को भी। लेकिन कई ऐसे मामले भी आते हैं जहां माता-पिता अपने बच्चों की जिम्मेदारियों को निभाने में कई बार फेल हो जाते हैं। यदि आप माता-पिता हैं तो आप यह जानते और मानते ही होंगे कि बच्चों  की परवरिश करना कोई आसान काम नहीं है।  बिज़नेस के साथ घर को भी संभालना हर किसी के बस की बात नहीं है। इसके लिए काफी मशक्त करनी पड़ती है। अधिकतर यहीं देखने में आता है कि कॉर्पोरेट्स में प्रोफेशनल लाइफ की बेहतरी को लेकर ही बात की जाती है। इसके लिए तमाम नियम बनाए जाते हैं। उनका पालन भी किया जाता है और यह सब काफी हद तक सही भी है। कई बार ऐसा भी देखा गया है कि माता-पिता बच्चों का बचपन सँवारने, उन्हें संस्कार देने, और कई जिम्मेदारियों के चलते अपनी अनगिनत खुशियाँ कुर्बान कर देते हैं  जिसके कारण माता-पिता अपने बिज़नेस (Business) पर फोकस नहीं कर पाते हैं।  अगर आप भी पैरेंट्स है और अपने बच्चों की बेहतर परवरिश के साथ-साथ बिज़नेस में भी अच्छा नाम कमाना चाहते हैं तो आज का लेख आपके लिए ही है | इस लेख में हम आपको कुछ ऐसे मुख्य कारण बताएंगे जिनकी मदद से आप अच्छे अभिवावक बनने के साथ-साथ अच्छे बिज़नेसमैन भी बन सकते  हैं।

1. बच्चों के साथ बिज़नेस से भी करें प्यार

कई बिजनेसमैन माता-पिता गलत रणनीति के चलते बिज़नेस और परिवार को सही से समय नहीं दे पाते  हैं। इसलिए आपको (Art of Parenting) को समझना होगा।आपको यह समझना होगा कि बच्चों से प्यार करने  का यह मतलब नहीं है कि आप अपने सपनों को छोड़ दें। आपको अपनी प्रोफेशनल लाइफ को भी समय देना चाहिए। जिस तरह आप अपने बच्चों का ध्यान रखते हैं वैसे ही आप अपने बिज़नेस का भी ध्यान रखें। आप दोनों को पर्याप्त समय दें। इससे दोनों पर कोई नकारात्मक असर नहीं पड़ेगा।

2. आप खुद में ही हैं एक लीडर

हर माता-पिता अपने आप में एक लीडर होता है | जिस तरह आप अपने घर की पूरी ज़िम्मेदारी  निभाते हैं, ठीक उसी तरह आपको अपने बिज़नेस की भी ज़िम्मेदारी  निभानी चाहिए। बिज़नेस में भी एक अच्छे लीडर की आवश्यकता होती है। जैसे आप अपने बच्चों को सही-गलत का फर्क समझाते हैं उसी तरह बिज़नेस में भी एक अच्छे नेतृत्व की आवश्यकता होती है। यदि आप सही लीडरशिप देने में सफल हो पाते हैं तो आप बिज़नेस में तो अच्छा करेंगे ही साथ ही साथ आपके बच्चे भी आपसे यह गुण सीखेंगे। आखिरकार बच्चे वहीं सीखते हैं जो वह देखते हैं।

3. अपनी असफलता से सीखिए

एक अच्छा लीडर वही होता है जो अपने फेलियर से कभी नहीं घबराता है ।  माता-पिता जिस तरह बच्चों के फेल  होने पर उन्हें समझाते हैं, उन्हें जीवन के सही मायने सिखाते  हैं, यही बात वो अपने प्रोफेशनल जीवन में भी लागू कर सकते हैं। प्रोफेशनल लाइफ में भी उतार-चढ़ाव आते रहते हैं। कभी बिज़नेस में फायदा होता है तो कभी नुकसान, लेकिन इससे घबराए नहीं । अपने बच्चों की तरह ही अपने कर्मचारियों को भी आप गाइड करें। आप Parenting Skills के ज़रिये उनके सामने गिर के संभलने का उदाहरण पेश कर सकते हैं। जिससे आपके कर्मचारी  भी अच्छा काम करने के लिए प्रेरित होते रहेंगे। आप अपने निजी जीवन की तरह ही यहां भी पूरा समय दें और अपने बिज़नेस को आगे ले जाएं।

4. आपके पास एक बड़ा नेटवर्क है

अकसर लोग यह सोचकर घबरा जाते हैं कि माता-पिता बनते ही उनका सामाजिक जीवन समाप्त हो जाएगा। निश्चित रूप से आप दोस्तों के साथ   कम समय बिता पाते  हैं लेकिन पेरेंटिंग क्लास में, खेल अभ्यास और स्कूल की घटनाओं के बीच, आप हकीकत में पहले से कहीं अधिक सामाजिक हो जाते हैं। आप लोगों से ज्यादा जुड़ पाते हैं। माता-पिता बनने के बाद जीवन खत्म नहीं होता बल्कि नई चीज़ों को समझने की शुरूआत होती है। आप अपनी तरह बने नए माता-पिता से मिलते हैं। बच्चों से उनके नए कौशल सीखते हैं। उनके बनाए नेटवर्क से आप जुड़ते हैं। यह बिज़नेस मीटिंग की तरह ही है। जहां आप रोजाना कुछ नया करते हैं और सीखते हैं। इसलिए यह मत सोचिए की माता-पिता बनने के बाद आप बिज़नेस नहीं कर सकते बल्कि आप इसे और बेहतर ढंग से कर सकते हैं। आप समय की कद्र पहले से ज्यादा कर सकते हैं। हर एक चीज़ के लिए सही समय निकाल सकते हैं। अपने नेटवर्क को और विस्तृत कर सकते हैं।

5. लोगों से जुड़ सकते हैं

बिज़नेस करने का सीधा मतलब  ग्राहकों से जुड़ना, उनकी समस्याओं को समझना और उन्हें सही समाधान देना होता है। यही बात निजी जीवन में भी लागू होती है। अभिभावक बनने के बाद आप अपने बच्चों की समस्याओं (Parenting Strategy In Business) को समझते हैं।  उनका समाधान देते हैं और उन्हें अच्छी से अच्छी चीजें मुहैया करने  की कोशिश करते हैं। आपका यही अनुभव आपके बिज़नेस में भी काम आ सकता है। आप पहले से कहीं अधिक ग्राहकों की समस्याओं को समझ सकते हैं। उन्हें बेहतर समाधान दे सकते हैं। उन्हें काफी चीज़ों के बारे में विस्तृत जानकारी दे सकते हैं, उनसे इमोशनली कनेक्ट हो सकते हैं। लोगों को एक ब्रांड के साथ  जुड़ने और उसके प्रोडक्ट्स खरीदने से पहले उस ब्रांड के साथ भावनात्मक संबंध महसूस करने की ज़रूरत  होती है। यह एक माता-पिता से बेहतर और कौन समझ सकता है।

इसलिए आप इन बातों को अपने दिमाग से निकाल दें कि आप बिज़नेस और निजी जीवन दोनों को एक साथ नहीं संभाल सकते। आप अपने निजी जीवन के अनुभव अपने बिज़नेस में जोड़ सकते हैं और एक सफल उद्यमी बन सकते हैं। एक सफल अभिवावक होने के साथ एक सफल उद्यमी बनने में यह 5 बातें  आपकी मदद कर सकती  हैं। इनके ज़रिये आप जीवन में आगे बढ़ सकते हैं और फिर से एक नई पहचान बना सकते हैं।

अगर आप अपने बच्चों की अपेक्षाओं को सही ढंग से समझने की कोशिश करेंगे तो इससे न केवल उन्हें अच्छी परवरिश मिलेगी, बल्कि आपके साथ उनका भावनात्मक बंधन भी मज़बूत होगा। अच्छी पेरेंटिग स्किल सीखने के लिए आप 10 जुलाई को मोटिवेशनल स्पीकर (Motivational Speaker) डॉ विवेक बिंद्रा के द्वारा आयोजित होने वाले वेबिनार का हिस्सा बन सकते हैं। यहां आपको बेहतरीन पेरेंटिंग टिप्स सिखाए जाएंगे जो भविष्य में आपको और आपके बच्चों को एक अच्छा इंसान बनने में मदद करेंगे।इस वेबिनार को Attend करने के लिए आप इस लिंक पर रजिस्टर कर सकते हैं- https://www.badabusiness.com/art-of-parenting/?pp_code=BHBB000078&ref_code=SocialMedia