वेंकट रमन पटनायक Success Story: 7 साल के बच्चे ने क्लियर किया माइक्रोसॉफ्ट का MTA एग्ज़ाम, लोगों ने दिया 'वंडर किड' का खिताब

बच्चे हमेशा चंचल होते हैं। वो हमेशा कुछ ना कुछ करने के लिए उत्साहित होते हैं। इसी कुछ नया करने की चाह में कभी –कभी वो कुछ ऐसा कर देते हैं जिससे हर कोई आश्चर्यचकित हो जाता है। कुछ ऐसा ही किया है वेंकट रमन पटनायक ने। जिन्होंने मात्र 7 साल की उम्र में Microsoft टेक्नोलॉजी एसोसिएट परीक्षा क्लियर की है।

ओडिशा के रहने वाले 7 वर्षीय वेंकट रमन पटनायक ने कोई आम परीक्षा पास नहीं की है उन्होंने एक ऐसी परीक्षा पास की है जैसे पास करने में अच्छे अच्छों के पसीने छूंट जाते हैं।

Microsoft टेक्नोलॉजी एसोसिएट परीक्षा पास करने के बाद अब वेंकट टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में अपना करियर बनाना चाहते हैं। वेंकट अभी तीसरी क्लास में पढ़ते है. उन्होंने Javascript, Python, HTML, CSS और Database Administration के लिए ज़रूरी MTA का एग्ज़ाम क्लियर कर के सभी को चौंका दिया है। वेंकट रमन को वंडर किड के खिताब से भी नवाजा गया है।

एमटीए प्रमाणन एक एंट्री-लेवल क्रेडेंशियल है जो छात्रों के बीच मौलिक प्रौद्योगिकी कौशल और ज्ञान को मान्य करता है। यह नौकरी चाहने वालों की मदद करता है जो प्रोद्योगिकी में अपना करियर बनाना चाहते हैं।  यह परीक्षा तीन क्षेत्रों में होती है। इसे डेवलपर, डेटाबेस और आईटी प्रोफेशनल में मुख्य तकनीकी अवधारणाओं का आकलन और मान्य करने के लिए डिज़ाइन किया गया है।

इस उपलब्धि को हासिल करना किसी वयस्क के लिए बहुत गर्व की बात होती है। लेकिन रमन ने इसे 7 साल की उम्र में पास करके बड़ी उपलब्धि हासिल की है। कक्षा 3 के छात्र, रमन ने , व्हाइटहर जूनियर से स्कूलीं की है और उनका घर भी यहीं है। रमन ने  मार्च 2019 में व्हाइटहैट जूनियर में शामिल हुए और उन्होंने लगभग 160 कक्षाओं में भाग लिया।

रमन के शिक्षकों का कहना है कि वेंकट मार्च 19 में व्हाइटहैट जूनियर में कक्षा में शामिल हुए और लगभग 160 कक्षाओं में भाग लिया. उन्होंने पहले दिन से कोडिंग में अच्छा प्रदर्शन किया. उनकी उपलब्धि वास्तव में अविश्वसनीय है।

 

यदि आप भी वेंकट रमन पटनायक की तरह अपनी एक अलग पहचान बनाना चाहते हैं एवं अपने करियर में सफलता प्राप्त करना चाहते हैं, तो आप हमारी लाईफ टाईम मेंबरशिप कों ज्वॉइन कर सकते हैं। यहां आपको करियर और बिज़नेस से जुड़ी हर जानकारी दी जाएगी। अधिक जानकारी के लिए हमारी वेबसाइट https://www.badabusiness.com/life-time-membership?ref_code=ArticlesLeads पर Visit  करें।

Share Now

Related Articles

एनआर नारायण मूर्ति Success Story: कभी पत्नी से लिए थे पैसे उधार, आज खड़ी कर दी अरबों की कंपनी ‘इंफोसिस’

पीपुल्स ऑफिसर स्मिता सभरवाल, जो 22 साल की उम्र में बनीं आईएएस अधिकारी

संघर्ष के दिनों में झोपड़ी में रहकर किया था वॉचमैन का काम, अब हैं IIM में प्रोफेसर, जानें रंजीत रामचंद्रन के जीवन की प्रेरक कहानी

Success Story: अपने तीसरे प्रयास में इशिता किशोर बनीं UPSC 2022 की टॉपर, जानें उनकी प्रेरक कहानी

Success Story: आतंक प्रभावित जिले अनंतनाग के वसीम भट्ट ने 7वीं रैंक के साथ पास की UPSC परीक्षा

घर चलाने के लिए कभी ठेले पर बेची चाय,अब हैं आईएएस अधिकारी, जानें हिमांशु गुप्ता की प्रेरक कहानी

परी बिश्नोई ने जिया साधुओं सा जीवन, तब कहीं जाकर बनी IAS अधिकारी

Success Story: प्रेगनेंसी लीव पर की थी UPSC की तैयारी, अपने पहले ही प्रयास में IPS ऑफिसर बनने वाली शहनाज इलियास की प्रेरक कहानी

Share Now