पाना चाहते हैं अपनी मनपसंद नौकरी, ऐसे करें इसकी तैयारी

Want to get your favorite job, prepare for it like this

जीवन जीने के लिए प्रत्येक व्यक्ति या तो कोई बिज़नेस करता है या नौकरी। जहाँ तक नौकरी की बात है, सभी की कोई न कोई ड्रीम जॉब ज़रूर होती है, जहाँ वह नौकरी करना चाहता हो। यह ड्रीम किसी सेक्टर में हो सकता है या किसी विशेष कंपनी के लिए। व्यक्ति अपने पसंदीदा सेक्टर में या अपनी पसंदीदा कंपनी में किसी भी कीमत पर नौकरी पाना चाहता है।

नौकरी पाने के लिए आपको सबसे इंटरव्यू की तैयारी करनी होगी, लेकिन कई लोगों को इंटरव्यू से पहले घबराहट होती है। यदि आप भी अपनी ड्रीम जॉब पाना चाहते हैं, तो आज के आर्टिकल में हम आपको बता रहे हैं नौकरी पाने के कुछ टिप्स –

  1. कंपनी के बारे में रिसर्च:

    आप जिस भी कंपनी में जॉब करना चाहते हैं या इंटरव्यू देने जा रहे हैं, तो पहले उस कंपनी के बारे में सब कुछ जान लें। उस कंपनी का विज़न और मिशन, उस कंपनी के प्रमुख लोग, कंपनी के द्वारा प्राप्त किये गए माइलस्टोन, उसकी वेबसाइट इस प्रकार उस कंपनी के बारे में डिटेल्ड रिसर्च कीजिये। ये सब जानकर आप इंटरव्यू देने जाएंगे, तो इंटरव्यूअर पर अच्छा प्रभाव पड़ेगा।

    यह भी पढ़े...

    इन 5 टिप्स से सुधारें Body Language,ऑफिस में रहें Confident

  2. जॉब डिस्क्रिप्शन समझें:

    इंटरव्यू देने से पहले जॉब डिस्क्रिप्शन को अच्छी तरह से समझ लें। इस जॉब में आपकी क्या ड्यूटीज़ होंगी, आप किस प्रकार से कंपनी के काम आ सकते हैं, आपसे क्या उम्मीद की जा रही हैं, आप इन सबको अच्छी तरह से समझकर उसी अनुसार तैयारी करके अपना अच्छा इम्प्रैशन डाल सकते हैं।

  3. इंटरव्यू लेने वाले को जानें:

    इंटरव्यू में जाने से पहले आप इंटरव्यू लेने वाले के बारे में जान लें, इसके लिए आप उनका सोशल मीडिया प्रोफाइल (विशेष रूप से लिंक्डइन) चेक कर सकते हैं। इसमें आप उनके पोस्ट, आर्टिकल्स आदि के बारे में जान सकते हैं और जब आप इंटरव्यू में उनके किसी आर्टिकल या पोस्ट के बारे में बात करेंगे, तो उन पर आपका अच्छा प्रभाव पड़ेगा।

    यह भी पढ़े...

    पाना चाहते हैं आकर्षक व्यक्तित्व, अपनाएं ये तरीके

  4. खुद का असेसमेंट करें:

    इंटरव्यू में जाने से पहले खुद का असेसमेंट कर लें, इसमें अपने ताकत और कमजोरियों के बारे में जान लें और इनको जॉब डिस्क्रिप्शन से मैच करके इंटरव्यू दे सकते हैं। कई बार इंटरव्यू में कैंडिडेट्स से ताकत और कमजोरियां पूछी जाती हैं, इसके लिए खुद का असेसमेंट करना ज़रूरी है।

  5. रिज्यूमे पर फोकस:

    किसी भी इंटरव्यू में आपका रिज्यूमे ही सबसे महत्वपूर्ण होता है, क्योंकि आपके रिज्यूमे को देखकर ही आपको इंटरव्यू के लिए बुलाया जाता है। यदि आप अपनी ड्रीम जॉब को पाना चाहते है, तो उसके लिए सबसे पहले अपने रिज्यूमे पर काम कीजिये। कभी भी अपने रिज्यूमे को लम्बा मत बनाइये, महत्वपूर्ण चीजों के लिए बुलेट पॉइंट का यूज़ कीजिये, अपने एक्सपीरियंस, अपनी इंटर्नशिप जैसी ज़रूरी चीजों को सीक्वेंस में लिखिए। याद रखिये, जितना अच्छा आपका रिज्यूमे होगा, उतना आपका जॉब पाने के चान्सेस ज्यादा होंगे।

    यह भी पढ़े...

    Resume बनाते समय कभी न करें ये 7 गलतियां

जब आप किसी विशेष कंपनी या जॉब को पाना चाहते हैं, तो उसे पाने के कई तरीके हो सकते हैं, लेकिन इन टिप्स को अपनाकर आप अपनी ड्रीम जॉब को ज़रूर प्राप्त कर सकते हैं।


इस आर्टिकल के बारे में अपने विचार ज़रूर बताएं तथा इन टिप्स को ज़रूर अपनाएं, हमें विश्वास है कि इनके द्वारा आप अपनी ड्रीम जॉब ज़रूर प्राप्त कर सकते हैं। इसके अलावा आप अगर एक व्यापारी हैं और अपने व्यापार में कठिन परेशानियों का सामना कर रहे हैं और चाहते हैं कि स्टार्टअप बिज़नेस को आगे बढ़ाने में आपको एक पर्सनल बिज़नेस कोच का अच्छा मार्गदर्शन मिले तो आपको Anybody Can Earn का चुनाव ज़रूर करना चाहिए जिससे आप अपने बिज़नेस में एक अच्छी हैंडहोल्डिंग पा सकते हैं और अपने बिज़नेस को चार गुना बढ़ा सकते हैं। प्रोग्राम का हिस्सा बनने के लिए आप इस लिंक पर क्लिक कर सकते हैं- https://www.badabusiness.com/webinar/ibc/weekly_event?ref_code=dmtvbswebinar

Share Now
Share Now