हम सभी जीवन में जब भी कोई करियर चुनते हैं, तो चाहते हैं कि हम हमेशा तरक्की करते रहें। लेकिन क्या यह सभी के साथ होता है? हर ऑफिस में एक ही पद पर काम करने वाले 2 या उससे ज्यादा लोगों में से किसी एक का प्रमोशन होता है और बाकियों का नहीं। लेकिन इसका कारण क्या है? ऐसा क्यों होता है? क्या आपने कभी ये सोचा है?

एक ही पद पर काम करने वाले 2 लोगों में दोनों एक जैसा काम करते हैं और दोनों ही मेहनती होते हैं। लेकिन दोनों में कुछ अंतर होता है, जिसके कारण एक को तरक्की मिलती है और एक को नहीं मिलती।

अपने जीवन में निरंतर प्रगति करने के टिप्स

यदि आप भी अपने करियर में लगातार तरक्की चाहते हैं, तो आज जानिए कुछ ऐसी टिप्स, जिन्हें अपनाकर आपके करियर का ग्राफ तेजी से ऊपर बढ़ता जाएगा –

  • लगातार सीखते रहना:

    हम सभी उन स्किल्स के बारे में जानते हैं, जो हमें हमारे करियर में आगे बढ़ने के लिए ज़रूरी होती हैं। हमें लगातार उन स्किल्स के बारे में सीखना होगा। क्या आप जानते हैं कि जितने भी महान लोग होते हैं, वे हमेशा कुछ ना कुछ पढ़ते, देखते और सुनते रहते हैं। वे हमेशा हर समय कुछ ना कुछ नया सीखते रहते हैं। हम जितनी नई-नई चीज़ें सीखेंगे, उतना ही ज्यादा हम उस पर काम कर पाएंगे।

  • छोटे-छोटे हिस्सों में लक्ष्य को बांटना:

    हम जब भी कोई नयी चीज़ सीखते हैं, तब हम उसके बड़े रूप पर काम करना शुरू कर देते हैं। जब हम ऐसा करते हैं, तो उसके सकारात्मक परिणाम प्राप्त नहीं होने पर हम निराश हो जाते हैं और उसे बंद कर देते हैं। इसके स्थान पर हमें उसे छोटे-छोटे हिस्सों में बांटकर उस पर काम करना चाहिए। जब हम अपने छोटे लक्ष्यों को पूरा कर लेते हैं, तो हमारा आत्मविश्वास बढ़ता है और हम अपने बड़े लक्ष्य को प्राप्त करने की और बढ़ते जाते हैं।

  • Bounce Back के लिए तैयार रहना:

    आपने कई लोगों को देखा होगा, जो किसी ना किसी काम में असफल होने पर पूरी तरह से टूट जाते हैं। भगवद्गीता के अनुसार समय कभी भी एक सा नहीं रहता। यदि आज आप असफल हुए हैं, तो आप जीवन में फिर से Bounce Back कर सकते हैं। इसके लिए आपको अपनी असफलता के कारणों को समझना होगा और उनसे सीखकर फिर से कड़ी मेहनत करनी होगी। जब आप ऐसा करेंगे, तो सफलता आपके कदमों में होगी।

  • मोटिवेशन और अनुशासन बहुत ज़रूरी:

    हम कई बार जीवन में खुद को कमजोर या उदास महसूस करते हैं। कई बार हम असफलता से या किसी और कारण से जीवन में निराश हो जाते हैं। ऐसे समय में हमें मोटिवेशन और अनुशासन की ज़रूरत होती है। मोटिवेशन हमारे अंदर किसी काम को करने की प्रेरणा जगाता है और अनुशासन के द्वारा हम उस कार्य को पूरा करके सफलता का स्वाद चख सकते हैं। लेकिन उसके लिए हमारे पास दोनों होने चाहिए।

जीवन में कई बार ऐसी परिस्थितियां बन जाती हैं, जब हमें किसी ना किसी प्रेरणा की ज़रूरत होती है। ऐसे में ये टिप्स आगे बढ़ने में हमारी मदद ज़रूर कर सकती हैं। तो आज से ही ये टिप्स अपनाइये और अपनी सफलता के दरवाजे खोलिये।


आपको हमारा ये आर्टिकल कैसा लगा और इन टिप्स में से आप कौन सी टिप्स तुरंत अपनाना चाहते हैं, हमें कमेंट करके ज़रूर बताइये। इसके अलावा अगर आप स्टूडेंट हैं, खुद का कोई बिजनेस शुरू करना चाहते हैं या बिजनेस कर रहे हैं या आप किसी भी प्रकार से कमाई करना चाहते हैं, तो आपको बिज़नेस कोच डॉ विवेक बिंद्रा के "Anybody Can Earn" वेबिनार का हिस्सा ज़रूर बनना चाहिए।