जब भी हम किसी सफल एंटरप्रेन्योर को देखते हैं, तो हमें यही लगता है कि वह अपने अच्छे प्रोडक्ट या सर्विसेस के कारण सफल हुए हैं। लेकिन किसी भी बिज़नेस की सफलता कई फैक्टर्स पर निर्भर करती है। ना सिर्फ बिज़नेस, जीवन में और किसी भी दूसरे सेक्टर में सफलता पाने के लिए एक स्पेसिफिक माइंडसेट का होना बहुत ज़रूरी है।

यदि आप भी बिज़नेस करना चाहते हैं, तो ज़रूरी है कि आपके अंदर एंटरप्रेन्योरियल माइंडसेट होना बहुत ज़रूरी है।

आज के इस आर्टिकल में जानिये आप कैसे एंटरप्रेन्योरियल माइंडसेट डेवलप करके बिज़नेस को सफलता की राह पर दौड़ सकते हैं –

अपने पैशन के लिए कमिटमेंट :

कोई भी बिज़नेस रातोंरात सफल नहीं होता, इसके लिए बहुत ही धैर्य की ज़रूरत होती है। बिज़नेस की सफलता की राह में आपको कई सारी चुनौतियों का सामना भी करना पड़ेगा। ऐसे कई बिज़नेस हैं, जो कई सालों से चल रहे थे और सालों की मेहनत के बाद वे सफल हुए। इसलिए ज़रूरी होता है कि आप अपने पैशन के प्रति कमिटेड हो क्योंकि जब तक कोई व्यक्ति अपने पैशन, अपने सपने के प्रति कमिटेड नहीं होता, तब तक वह बिज़नेसमैन नहीं बन सकता।

अपने कम्फर्ट जोन से बाहर निकलना :

कोई भी इंसान तब तक सफल नहीं हो सकता, जब तक कि वो अपने कम्फर्ट जोन से बाहर ना निकले। जब भी कोई इंसान अपना नया बिज़नेस शुरू करता है, तो उसे कई बार अपननिर्धारित समय से ज्यादा काम करना पड़ता है। थकान, भूख प्यास सभी को भूलकर इंसान को अथक परिश्रम करना पड़ता है, तभी वो सफल हो सकता है।

पॉजिटिव लोगों का साथ :

कहते हैं इंसान जैसी संगत करता है, वो वैसा ही बन जाता है, क्योंकि आपकी संगत का आपके सोचने समझने पर बहुत असर होता है। इसलिए ये ज़रूरी होता है कि आप पॉजिटिव लोगों की संगत करें। इससे आपको एक पॉजिटिव एनर्जी मिलेगी और बिज़नेस में आपके सफल होने के चान्सेस बढ़ जाएंगे।

असफलता का सामना करना :

किसी बिज़नेस को शुरू करने से पहले हर इंसान के मन में यह डर रहता है कि अगर वो असफल हो गया तो। लेकिन अगर कोई इंसान असफलता को एनालाइज करके उससे सीह लेता है और फिर से अपने बिज़नेस की शुरुआत करता है, तो उसके सफल होने के चान्सेस बढ़ जाते हैं।

ग्रोथ माइंडसेट को अपनाना :

एंटरप्रेन्योरियल माइंडसेट डेवलप करने के लिए ये बहुत ज़रूरी है कि ग्रोथ माइंडसेट को अपनाना। इसका मतलब होता है कि हमें खुद पर विश्वास होना चाहिए कि हम अपने बिज़नेस में ग्रोथ कर सकते हैं। जब हमारा माइंडसेट इस तरह से सेट होता है तो रिस्क लेने और असफलता को अपनाने के लिए भी तैयार होते हैं। इसके साथ ही हम अपनी कमियों और लगातार सीखने के लिए भी तैयार होते हैं।

आप चाहे किसी भी सेक्टर का बिज़नेस कर रहे हों, यह बहुत ज़रूरी है कि आपको अपने आप में और अपनी कंपनी के विज़न में पूरा विश्वास है। यदि आप भी एक सफल एंटरप्रेन्योर बनना चाहते हैं, तो आपमें ये सभी क्वालिटीज़ होना बहुत ज़रूरी है।


Join Free orientation Session-Dr Vivek Bindra