जानिये क्या है एफिलिएट मार्केटिंग और कैसे पाएं इसमें सफलता
किसी भी कंपनी में सेल बढ़ाने के लिए मार्केटिंग बहुत ज़रूरी होती है। एक समय था जब मार्केटिंग के लिए मुख्य रूप से ऑफलाइन मार्केटिंग का ही सहारा लिया जाता था, इसमें न्यूज़ चैनल और न्यूज़ पेपर में विज्ञापन देना, सड़कों पर होर्डिंग्स लगाना शामिल था, लेकिन आज लगभग सभी कम्पनियां ऑनलाइन मार्केटिंग अपना रही हैं। इसमें सोशल मीडिया मार्केटिंग, इन्फ्लुएंसर्स मार्केटिंग और एफिलिएट मार्केटिंग शामिल हैं।
ऑनलाइन मार्केटिंग के ये सभी फील्ड आज के समय में नए हैं, लेकिन आमतौर पर लोग सोशल मीडिया मार्केटिंग के बारे में जानते हैं। आज के इस आर्टिकल में जानिये क्या है एफिलिएट मार्केटिंग (Affiliate Marketing) और इसमें आप कैसे सफल हो सकते हैं –
क्या है एफिलिएट मार्केटिंग? (What is Affiliate Marketing?)
-
जब कोई कंपनी अपनी मार्केटिंग के लिए किसी अन्य वेबसाइट या ब्लॉग पर अपना विज्ञापन करती है, तो उसे एफिलिएट मार्केटिंग कहते हैं। एफिलिएट मार्केटिंग के लिए आपकी वेबसाइट या ब्लॉग होना ज़रूरी है। कई बार कम्पनियां आपसे संपर्क करती हैं और चाहती हैं कि आप अपनी वेबसाइट या ब्लॉग पर उनके किसी प्रोडक्ट या सर्विस के बारे में आर्टिकल लिखें। जब आपकी वेबसाइट या ब्लॉग के ज़रिये उस कंपनी के प्रोडक्ट या सर्विस बिकती है, तो आपको उसके लिए अच्छा ख़ासा कमीशन मिलता है। इस पूरे प्रोसेस को एफिलिएट मार्केटिंग कहते हैं।
एफिलिएट मार्केटिंग के लिए ध्यान में रखें ये बातें
आज कई कंपनियां अपने प्रोडक्ट और सर्विसेज की मार्केटिंग के लिए एफिलिएट मार्केटिंग का सहारा ले रही हैं। आज जानिए कैसे आप इसमें सफल हो सकते हैं और अच्छी कमाई कर सकते हैं –
- सही कैटेगरी का चुनाव :
एफिलिएट मार्केटिंग के लिए सबसे ज़रूरी है एक सही कैटेगरी का चुनाव करना। आप सबसे पहले यह तय कीजिये कि आपको किस चीज़ में इंटरेस्ट है। जब आप अपने इंटरेस्ट की कैटेगरी में काम करते हैं, तो आप बहुत ही अच्छे से काम कर पाएंगे। मान लीजिये आप टेक कैटेगरी चुनते हैं, तो इसमें आपको कोडिंग, कंप्यूटर लैंग्वेज, सभी इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स सभी के बारे में लिखना होगा। तब इनसे जुड़ी कम्पनियां आपसे संपर्क करेंगी।
- अच्छी वेबसाइट :
अपनी कैटेगरी का चुनाव करने के बाद आपको एक अच्छी वेबसाइट बनानी होगी। आपकी वेबसाइट की डिज़ाइन और लुक्स आकर्षक होने चाहिए ताकि लोग जब आपकी वेबसाइट पर आएं, तो वे वापस ना जा पाएं। इसके साथ ही आपको अच्छे से रिसर्च हुआ, हाई क्वालिटी कंटेंट लिखना होगा, क्योंकि वेबसाइट पर कंटेंट ही सबसे मुख्य होता है।
- रेवेन्यू जनरेशन :
किसी भी काम का सबसे बड़ा गोल होता है रेवेन्यू जनरेट करना। रेवेन्यू तभी आएगा, जब आप अपनी वेबसाइट पर ट्रैफिक ला पाएंगे। इसके लिए आपको सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन (एसईओ) की जानकारी प्राप्त करनी होगी। इसके साथ ही आप सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स का भी सहारा ले सकते हैं। आज के समय में वेबसाइट पर ट्रैफिक लाने का एक कारगर तरीका सोशल मीडिया भी है। जब आपकी वेबसाइट पर ट्रैफिक आने लगता है, तब कम्पनियां आपसे संपर्क करके एफिलिएशन करती हैं। इस प्रक्रिया में कंपनी के प्रोडक्ट और सर्विसेज का प्रमोशन करने के लिए आपको कमीशन मिलता है।
यदि आप अपनी कैटेगरी में सही तरीके से काम करते हैं, तो एफिलिएट मार्केटिंग से आप बहुत ज्यादा कमाई कर सकते हैं। यह काम ऐसा है, जिसमें आप जितनी ज्यादा मेहनत करेंगे, उतना ज्यादा आप कमाई करेंगे।
आज कई सारी वेबसाइट्स हैं, जो एफिलिएट मार्केटिंग के दम पर ही अच्छी खासी कमाई कर रही हैं। यदि आपके पास किसी एक कैटेगरी में अच्छी नॉलेज है, तो एफिलिएट मार्केटिंग आपके लिए एक अच्छा बिज़नेस हो सकता है।
आपको हमारा यह आर्टिकल कैसा लगा, हमें कमेंट करके ज़रूर बताएं। इसके अलावा यदि आपने 12वीं पास कर ली है और आप Entrepreneurship Course करना चाहते हैं, तो आपको डॉ. विवेक बिंद्रा के हाल ही में लॉन्च हुए Billionaire's Blueprint प्रोग्राम का चुनाव ज़रूर करना चाहिए। इस प्रोग्राम की मदद से आप एक उचित मूल्य पर Entrepreneurship से जुड़ी पूरी जानकारी और प्रशिक्षण के साथ GLA University से मान्यता प्राप्त डिप्लोमा सर्टिफिकेट प्राप्त कर सकते हैं। इस प्रोग्राम के बारे में और अधिक जानने के लिए संपर्क करें।