बिजनेस ग्रोथ में मार्केटिंग का रोल महत्वपूर्ण होता है. सफलता के लिए एक सही मार्केटिंग स्ट्रेटजी का होना जरूरी है. अगर आप एक लोकल बिजनेस चला रहे हैं और अपने ग्राहकों को आकर्षित करने की कोशिश कर रहे हैं, जिससे आपकी सेल्स बढ़े तो यहां हम आपको बता रहे हैं कि लोकल एरिया में बिजनेस कैसे बढ़ाया जाए. लोकल एरिया में अपने बिजनेस को बढ़ाने के लिए आपको लोकल मार्केटिंग स्ट्रेटजी बनानी होगी. आपको अपने ग्राहकों को पहचानना होगा और समझना होगा कि वे क्या चाहते हैं.
यहां हम आपको कुछ ऐसे इफेक्टिव टिप्स बता रहे हैं जिनके साथ आप आसानी से लोकल एरिया में अपने ब्रांड को लोकप्रिय बना सकते हैं. लोकल मार्केटिंग के 4 बेहतरीन तरीके नीचे दिए गए हैं. Business Tips: बिजनेस में तरक्की और सफलता के लिए इन बातों का रखें ध्यान.
Google के साथ अपनी फ्री लिस्टिंग करें
गूगल के साथ अपना बिजनेस बढ़ाएंगे तो जरूर फायदे में रहेंगे. आज के समय में अधिकांश लोग गूगल सर्च करते हैं और गूगल रेटिंग्स के आधार पर किसी प्रोडक्ट या ब्रांड पर भरोसा कर उसका चयन करते हैं. इसलिए अगर आपका बिजनेस गूगल की लिस्ट में है तो जरूर नए ग्राहक आपको मिलेंगे. गूगल लिस्टिंग से ग्राहक आपको आसानी से ढूंढ पाएंगे. गूगल पर अपने बिजनेस से जुड़ी इन जानकारियों को शेयर करें.
एड्रेस
फोन नंबर
समय
डायरेक्शन
वेबसाइट लिंक
Customer Loyalty प्रोग्राम शुरू करें
सेल्स बढ़ाने के लिए Customer Loyalty प्रोग्राम शुरू करें. वे ग्राहक जो आपके रेगुलर कस्टमर हैं उनके लिए आपको कुछ खास करना होगा, यहां Customer Loyalty प्रोग्राम सबसे बेहतर ऑप्शन है. इससे आपकी सेल्स भी बढ़ेगी और ग्राहक भी खुश रहेंगे.
आप ऐसा बहुत कुछ कर सकते हैं जिससे ग्राहक आकर्षित हों. रेगुलर कस्टमर्स को आप मेंबरशिप के जरिए लंबे समय तक अपने साथ जोड़ सकते हैं. यहां कस्टमर्स मेंबरशिप के लिए आपको महीने या साल भर की कुछ कीमत देंगे जिसके बदले में आपको उन्हें स्पेशल छूट देनी होगी.
डिसकाउंट दें
लोकल एरिया में अपने बिजनेस को पहचान बनाने के लिए ग्राहकों को डिसकाउंट दें. आप किसी खास दिन या खास प्रोडक्ट पर डिसकाउंट दे सकते हैं. आप ग्राहकों को बड़ी खरीदारी पर डिसकाउंट दें. ग्राहक डिसकाउंट पर खींचे चले आते हैं. इससे आपकी सेल्स जरूर बढ़ेगी.
लोकल इन्फ्लुएंसर
लोकल एरिया में अपने बिजनेस को बढ़ाने के लिए लोकल इन्फ्लुएंसर की सहायता लें. आप अपने एरिया के किसी भी प्रसिद्ध व्यक्ति से अपने ब्रांड को प्रमोट करवाएं. लोकल इन्फ्लुएंसर स्थानीय लोगों से जुड़े होंगे इसलिए वे जिस ब्रांड को प्रमोट करेंगे ग्राहक उसके प्रति जरूर आकर्षित होंगे.