आज की भागदौड़ भरी जिंदगी में जहां हर कोई आगे बढ़ने की रेस में लगा हुआ है. वहां अपनी एक अलग पहचान बनाना काफी मुश्किल काम हो गया है. आज लोग अपनी पहचान बनाने के लिए तरह-तरह की चीज़ें करने को तैयार हो जाते हैं. जिनसे उन्हें सफलता और प्रसिद्धि तो मिलती है लेकिन सिर्फ कुछ समय के लिए ही. जल्दी और लंबे समय तक खुद की पहचान बनाने के साधनों में से यूट्यूब सामने उभर कर आया है. यूट्यूब ने वीडियो के माध्यम से देश-विदेश में अपनी जगह बना ली है. यही कारण है कि आज अधिकांश लोग अपनी बातों को और अपने काम को दुनिया तक पहुंचाने के लिए यूट्यूब का सहारा ले रहे हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं आप यूट्यूब के जरिए अच्छे पैसे कमा सकते हैं. अपना खुद का काम कर सकते हैं. इसके लिए आपको बस यूट्यूब मार्केटिंग की जानकारी होनी चाहिए. लोग अभी भी सभी साइट के लिए यूट्यूब पर जाना पसंद करते हैं. आप चाहें तो अपनी बिज़नेस को प्रमोट करने के लिए भी यूट्यूब का सहारा ले सकते हैं. आज के इस लेख में हम आपको 5 ऐसे बेस्ट तरीके बताएंगे जिनके माध्यम से आप यूट्यूब मार्केटिंग करना सीख सकते हैं और इस क्षेत्र में अपनी खास पहचान बना सकते हैं.
1. ब्रांड प्रमोट करना है फायदेमंद (Brand promotion is beneficial)
यूट्यूब मार्केटिंग के लिए काम करते समय सबसे पहला सवाल आ सकता है कि मैं यूट्यूब का ही क्यों चुनाव करूं. तो इसका जवाब यह है कि हर दिन 1 मिलियन आवर यूट्यूब कंटेंट देखा जाता है. इतना ही नहीं बल्कि इंटरनेट यूजर के 44 प्रतिशत सिर्फ अकेला यूट्यूब अट्रैक्ट कर लेता है. यूट्यूब पर जब कोई ब्रांड के प्रोडक्ट को प्रमोट करता है जैसे कि किसी कंपनी का स्मार्टफोन. तो उस स्मार्टफोन का रिव्यू देखकर बहुत से यूजर उस स्मार्टफोन को खरीदने के लिए तैयार हो जाते हैं. ऐसे में उस ब्रांड की सेल बढ़ जाती है और उस ब्रांड की यूट्यूब से अच्छी मार्केटिंग हो जाती है.
2. एडवरटाइजमेंट (Advertisement)
यूट्यूब चैनल बनाने के लिए सबसे पहले आपको गूगल अकाउंट की जरूरत होती है. जब आप यूट्यूब चैनल को बनाने के बाद मोनेटाइजेशन को ऑन कर लेने के बाद आपको यूट्यूब की कुछ एडवरटाइजिंग गाइडलाइन को एक्सेप्ट करना पड़ता है. इसके बाद आपको ऐडसेंस अकाउंट बनाना होता है. जिसके बाद आपको अपने वीडियो पर ऐडसेंस का ऐड इनेबल करना होगा. आपको अपने चैनल के वीडियो के व्यूज़ के आधार पर आपको रेवेन्यू मिलता है. ऐड के रेवेन्यू का 55% आपको मिलता है और 45 परसेंट यूट्यूब खुद रखता है. रेवेन्यू आपको हर एक वीडियो के हिसाब से मिलता है. अगर आपका चैनल ग्रो कर जाता है तो आप अंदाजा लगा सकते हैं कि आपका रेवेन्यू क्या हो सकता है. अपने बिज़नेस में ग्रोथ लाने के लिए आपकी मदद Independent Business Consultant भी बन सकते हैं.
3. कीवर्ड और URL का रखें ध्यान (Keep Keywords and URL in Mind)
अगर आप अपने यूट्यूब चैनल को ग्रो करना चाहते हैं तो कस्टम यूट्यूब URL क्रिएट कीजिए ना कि डिफॉल्ट यूट्यूब URL ताकि आपका चैनल सर्चिंग में ऊपर आ सके. वीडियो ऐसे बनाइये जो आपको सबसे ज्यादा पसंद हो, चाहे वो किसी भी विषय पर हो सबसे ज्यादा आप कंटेंट की क्वालिटी पर फोकस रखिए साथ ही लगातार वीडियोज बनाकर अपलोड करते रहिये. परफेक्ट थम्बनेल बनाइए जो टाइटल और कंटेंट से मिलता हो. अपने वीडियोज को सोशल मीडिया पर भी शेयर कीजिए. कभी कभी दूसरे यूट्यूबर्स के साथ मिलकर के भी वीडियोज बनाइए. ऐसा करने से आपको नए ऑडियंस मिलेगी. मार्केटिंग स्ट्रेटजी पर फोकस कीजिए. यही नहीं आप अपने चैनल की SEO यानी सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन पर ध्यान दें इसके लिए सही कीवर्ड्स को टाइटल में यूज़ करें. वीडियो कंटेंट से मैच करता हुआ डिस्क्रिप्शन लिखिए. इन सभी बातों को ध्यान में रखने पर आप पाएंगें की आप की यूट्यूब के जरिए अच्छा खासा अपनी ब्रांड वेल्यू बनाने में कामयाब हो गये हैं.
4. एफिलेटेड मार्केटिंग (Affiliate Marketing)
एफिलिएट मार्केटिंग एक ऐसा प्रोसेस है जिसके जरिए आप किसी कंपनी या व्यक्ति के प्रोडक्ट को प्रमोट करते है और उसके लिए आपको कमीशन मिलता है. इसके लिए आप कोई ऐसा प्रोडक्ट चुनते हैं जो आपके चैनल से मिलती जुलता हो या फिर कोई कंपनी या व्यक्ति आपके चैनल से प्रमोशन के लिए आपको कहता है. आपको वो प्रोडक्ट या कंपनी पसंद आने पर आप अपने वीडियो में उस प्रोडक्ट को प्रमोट करते हैं. इसके लिए आप उस प्रोडक्ट का Link वीडियो के डिस्क्रिप्शन में देते हैं. जब आपके व्यूअर उस लिंक पर क्लिक करते है और कोई प्रोडक्ट खरीदते हैं तो उससे कंपनी को होने वाले हर सेल पर आपको एक तय अमाउंट कमीशन के रूप में मिलता है.
5. डायरेक्ट प्रमोशन(Direct Promotion)
डायरेक्ट प्रमोशन में कंपनी आपके वीडियो कांटेक्ट से मैच होने वाले अपने प्रोडक्ट्स को आपके चैनल के जरिए प्रमोट करती है और इसके बदले आपको अपने चैनल के पॉपुलैरिटी के अकॉर्डिंग अमाउंट पे करती है ऑनलाइन पैसे कमाने का यह ऑप्शन बहुत ही आसान है. इस प्रोसेस में मोबाइल,बाइक, ब्यूटी जैसे ढेरों प्रोडक्ट्स और वेबसाइट, एप्लीकेशन जैसे डिजिटल प्रोडक्ट बनाने वाली कंपनी आपसे कांटेक्ट करेगी और आपके चैनल पर उस कंपनी के प्रमोशन के लिए आपको एक रकम देगी.
आप इन 5 तरीकों को यूज कर आप यूट्यूब मार्केटिंग कर सकते हैं. बड़े-बड़े बिज़नेस वाले अब ट्रेडिशनल मार्केटिंग के बजाय डिजिटल और यूट्यूब मार्केटिंग की तरफ ज्यादा ध्यान देने लगे हैं. जहाँ जितनी ज्यादा सोशल ट्रैफिक होगी, यूट्यूब मार्केटिंग उतनी ही ज्यादा सफल होगी. ये 5 तरीके यूट्यूब मार्केटिंग करने में आपकी बहुत मदद कर सकते हैं.
लेख के बारे में आप अपनी टिप्पणी को कमेंट सेक्शन में कमेंट करके दर्ज करा सकते हैं. इसके अलावा आप अगर एक व्यापारी हैं और अपने व्यापार में किसी कठिन और मुश्किल परेशानियों का सामना कर रहे हैं. आप चाहते हैं कि स्टार्टअप बिज़नेस को आगे बढ़ाने में आपको एक पर्सनल बिज़नेस कोच का अच्छा मार्गदर्शन मिले तो आपको Problem Solving Course का चुनाव जरूर करना चाहिए. जिससे आप अपने बिज़नेस में एक अच्छी हैंडहोल्डिंग पा सकते हैं और अपने बिज़नेस को चार गुना बढ़ा सकते हैं.