नए साल पर ये स्टार्टअप कंपनियां निकालेगीं अपना आईपीओ (IPO)

एक ओर जहां साल 2020 कोरोना संकट के भेंट चढ़ गया वहीं दूसरी ओर आने वाले नये साल 2021 (new year 2021) को लेकर हर किसी की कई उम्मीदें हैं।  कोरोना संकट के बीच इस साल आरंभिक सार्वजानिक पेशकश (IPO) को मिले जबरदस्त रिस्पॉन्स ने निवेशकों को खूब कमाई कराई है।  जिसे लेकर स्टार्टअप भी उत्साहित है। देश के कई स्टार्टअप अगले आने वाले नए साल बाजार में आईपीओ (IPO) लाने की तैयारी कर रहे हैं। इसमें जोमैटो (Zomato), ड्रूम (Droom), ग्रोफर्स (Grofers), पॉलिसी बाजार (Policybazaar) और स्थापित कंपनियां ही आईपीओ लाती थी। लेकिन पूंजी बाजार नियामक सेबी द्वारा आईपीओ लाने के नियम सरल करने से स्टार्टअप्स भी आईपीओ लाने जा रहे हैं।

सेबी (SEBI) ने एक परामर्श पत्र में अपने इनोवेटर्स ग्रोथ प्लेटफॉर्म (IGP) के ढांचे में नौ बदलावों का प्रस्ताव पेश किया है। जिस पर 11 जनवरी, 2021 तक इस पर सार्वजनिक टिप्पणियां मांगी गई हैं। नियामक ने आईपीओ लाने पर निवेशकों द्वारा लगाई गई पूंजी को रोकने (Hold की अवधि दो साल से एक साल करने का प्रस्ताव दिया है। एक होल्डिंग पीरियड एक निवेशक द्वारा निवेश की अवधि या सुरक्षा की खरीद और बिक्री के बीच की अवधि है। ये स्टार्टअप्स 2021 में आईपीओ लाएंगे। जिससे यह अनुमान लगाया जा रहा है कि बिज़नेस को सफलता (Success) मिलेगी।

नाम वर्तमान मूल्यांकन राजस्व
Zomato 3.9 अरब डॉलर 1159 करोड़ रुपये
Policybazaar.com 1.5 अरब डॉलर 310 करोड़ रुपये
Flipkart 25 अरब डॉलर 34,170 करोड़ रुपये
Grofers 650 मिलियन डॉलर 70 करोड़ रुपये
Delhivery 1.6 अरब डॉलर 1,653 करोड़ रुपये
Droom.com 136 करोड़ रुपये

 

केंद्रीय मंत्रिमंडल द्वारा भारतीय स्टार्टअप को  दोहरी लिस्टिंग के लिए मजूंरी देने के बाद अब स्टार्टअप्स देश के साथ विदेश में भी सूचीबद्ध हो सकते हैं। अगले साल ज्यादातर आईपीओ पहली तिमाही में आएंगे।  साल 2020 में ज्यादातर आईपीओ से निवेशकों को शानदार रिटर्न मिला है। Route Mobile, Burger King, Bectors Food समेत कई कंपनियों के आईपीओ ने निवेशकों को 100 फीसदी से लेकर 150 फीसदी तक रिटर्न दिया है।  स्टार्टअप्स के बिज़नेस मॉडल को देखते हुए आईपीओ की मांग जबरदस्त रहने वाली है। जो निवेशकों को मोटा रिटर्न दिलाएगी।

2021 स्टार्टअप्स के लिए एक बेहतरीन साल होने वाला है। यदि आप भी अपने स्टार्टअप को शुरु करने जा रहे हैं या अपने बिज़नेस को और ज्यादा सफल बनाना चाहते हैं, अपने करियर में सफलता प्राप्त करना चाहते हैं तो आप हमारी लाईफ टाईम मेंबरशिप कों ज्वॉइन कर सकते हैं। यहां आपको करियर और बिज़नेस से जुड़ी हर जानकारी दी जाएगी। अधिक जानकारी के लिए हमारी वेबसाइट https://www.badabusiness.com/life-time-membership पर Visit करें।

Share Now
Share Now