इन स्किल्स को सीखें और अपनी सैलरी बढ़ाएं
जीवन में हर व्यक्ति के कुछ ना कुछ सपने ज़रूर होते हैं और हर कोई इसी कोशिश में लगा रहता है कि उसके ये सपने ज़रूर पूरे हों। कई बार एक सैलरीड व्यक्ति के अपने सपने पूरे करने में सबसे बड़ी अड़चन होती है उसकी सैलरी।
इंसान की सैलरी कम हो या ज्यादा, वह हमेशा चाहता है कि उसकी सैलरी हमेशा बढ़ती रहे, लेकिन कई बार ये संभव नहीं हो पाता।
हर इंसान यही सोचता है कि वह अपनी सैलरी कैसे बढाए। जब भी कंपनी में अप्रेजल का समय आता है, तब इंसान की ग्रोथ देखी जाती है। इस ग्रोथ के अलावा इंसान में कुछ स्किल्स का होना भी जरूरी है, जिनके द्वारा वह समय-समय पर अपनी सैलरी बढ़वा सकता है।
आज हम आपको कुछ ऐसे ही स्किल्स के बारे में बताने जा रहे हैं–
- असरदार कम्युनिकेशन : मान लीजिये आपको अपने ऑफिस में किसी टॉपिक पर प्रेजेंटेशन देना है। आप उस टॉपिक से रिलेटेड रिसर्च करते हैं और अपना प्रेजेंटेशन तैयार करते हैं। लेकिन क्या होगा, जब आप उसे ठीक से प्रेजेंट ही नहीं कर पाएं? इफेक्टिव या असरदार कम्युनिकेशन का मतलब होता है कि आप अपने कलीग्स और सीनियर्स के सामने सरल और कम शब्दों में अपनी बात रख पाएं। जब आप इस तरह से कम्यूनिकेट करते हैं, तब यह आपकी सैलरी बढ़ाने में विशेष सहायता करता है।
- नेटवर्किंग :
जब आप अपने ऑफिस में हैं, तो अपनी टीम के अलावा दूसरी टीम और डिपार्टमेंट के लोगों के साथ भी संपर्क बनायें। अप्रेजल के समय आपके बारे में दूसरे लोगों से भी सलाह ली जाती है। इसके अलावा आप अपनी कंपनी के अलावा अपनी फील्ड से जुड़े दूसरे लोगों से भी संपर्क में रहें, ताकि आपको कई प्रकार के माइंडसेट को समझने का अवसर मिले। इसके लिए प्रोफेशनल प्लेटफार्म लिंक्डइन एक अच्छा जरिया हो सकता है।
- ग्लोबल समझ :
आप चाहे किसी भी फील्ड में काम कर रहे हो, यदि आपको ग्लोबल चीज़ों की अंडरस्टैंडिंग होगी, तो आपकी प्रोडक्टिविटी बढ़ सकती है। आज के समय में इंटरनेट इसको समझने का सबसे अच्छा जरिया है। आप अपनी फील्ड से जुड़ी चीज़ों के बारे में गूगल से या सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स से जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
- पर्सनल ब्रांडिंग :
हमारे देश में कई सारे बिज़नेस और स्टार्टअप चल रहे हैं, लेकिन आप बहुत कम बिज़नेस और स्टार्टअप्स के प्रमुखों का नाम जानते होंगे। ऐसा क्यों? ऐसा इसलिए क्योंकि उन सभी ने अपनी पर्सनल ब्रांडिंग की है। चाहे अपने काम से हो, अपने व्यवहार से हो या किसी और कारण से, आज के समय में यदि आप अपनी पर्सनल ब्रांडिंग करते हैं, तो ये आपके अप्रेजल में या किसी अच्छी कंपनी में अच्छी पोजीशन हासिल करने में बहुत ही ज्यादा सहायक होगा।
- नेगोशिएशन :
नेगोशिएशन एक ऐसी स्किल है, जो आपको जीवन में हर स्तर पर काम आती है। आप चाहें क्लाइंट से किसी डील के बारे में बात कर रहे हों या अपनी सैलरी पर डिस्कस कर रहे हों, जब आपका अप्रेजल हो रहा हो, तब यही स्किल आपकी सैलरी इन्क्रीमेंट में आपकी सहायता करती है। नेगोशिएशन के दौरान आपको यह बताना होगा कि आप कंपनी की ओवरऑल ग्रोथ में किस तरह से कंट्रीब्यूट कर रहे हैं।
यह सभी स्किल्स सिर्फ सैलरी बढ़ाते समय ही नहीं, आपकी ओवरऑल पर्सनालिटी में भी एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं। इन स्किल्स को अपनाकर आप अपनी सैलरी निश्चत ही बढ़वा सकते हैं।
आपको हमारा यह आर्टिकल कैसा लगा और आपके अनुसार इनमें से कौन सी स्किल सबसे ज्यादा ज़रूरी है, हमें कमेंट करके ज़रूर बताएं। इसके अलावा अगर आप स्टूडेंट हैं, खुद का कोई बिजनेस शुरू करना चाहते हैं या बिजनेस कर रहे हैं या आप किसी भी प्रकार से कमाई करना चाहते हैं, तो आपको बिज़नेस कोच डॉ विवेक बिंद्रा के Free "Anybody Can Earn" वेबिनार का हिस्सा ज़रूर बनना चाहिए।