नई दिल्ली : मोदी सरकार छोटे कारोबारियों के लिए कई स्कीम ला रही है, जो कारोबारियों के लिए काफी ज्यादा फायदेमंद भी साबित हो रही हैं. MSME के लिए ‘PSB Loans in 59 Minutes’ स्कीम को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 5 नवंबर 2018 को घोषणा कर दी थी. इस योजना के तहत पीएम मोदी ने 5 करोड़ रुपए तक के लोन को स्वीकार करने के लिए एक डेडिकेटेड डिजिटल प्लेटफॉर्म शुरू किया है. MSME 59 Minute Loan को शुरू करने के पीछे सरकार का केवल एक ही मकसद है कि छोटे बिज़नेसमैन को आर्थिक रूप से मदद मिल सके और खुद का बिज़नेस शुरू करने के लिए उन्हें किसी भी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े.

MSME के लिए 1 लाख से लेकर 5 करोड़ तक का लोन केवल 59 मिनट में पास कर दिया जाता है और लोन लेने के एक घंटे बाद ही उसे स्वीकार कर लिया जाता है. MSME Loan Scheme के तहत करीब 7-8 दिनों के बाद ही आपके अकाउंट में पैसे भी ट्रांसफर कर दिए जाते हैं. इस योजना के तहत लोन पर 8.5% ब्याज लागू होता है और आपको लोन लेने के दौरान किसी भी चीज़ की गारंटी या कुछ भी गिरवी रखने की ज़रूरत नहीं है.

ऐसे करें अप्लाई:-

- सबसे पहले 59 Minutes Loan के लिए https://www.psbloansin59minutes.com/ दिए गए इस लिंक पर जाकर क्लिक करें

- इसके बाद यहां आवेदनकर्ता को नाम, ईमेल ID, फोन नंबर भरकर OTP जनरेट करना होता है

- आपके रजिस्टर मोबाइल नंबर पर OTP नंबर आ जाएगा

- जिसके बाद OTP भरकर आप आगे की प्रक्रिया शुरू कर सकते हैं

आपको बता दें कि इस योजना का लाभ उठाने के लिए आपके पास इनकम टैक्स ई-फाइलिंग पासवर्ड, डेट ऑफ इनकॉर्पोरेशन या पिछले तीन सालों के आईटीआर होना जरूरी है. इसके अलावा नेटबैंकिंग में इस्तेमाल होने वाला यूजरनेम, पासवर्ड या पिछले 6 माह का बैंक स्टेटमेंट PDF आवश्यक है.