पूरे देश की नजर वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा पेश किए जा रहे  आम बजट पर है. इस बार के आम बजट में देश के नागरिकों पर कैसा असर होने वाला है इस बात को हर कोई जानना चाहता है. कैसे यह आम बजट लोगों की जेब पर असर ड़ालेगा इसकी जानकारी पाना हर किसी की पहली प्राथमिकता में से एक है. किस सेक्टर के लिए वित्त मंत्री ने बजट की पोटली से क्या निकाला है, इसकी जानकारी एक-एक कर हम आपको देंगे.

कोरोना महामारी ने पूरी दुनिया को गहरे संकट में ड़ाल दिया था, उसके बाद से ही हर देश अपने हैल्थ सेक्टर पर बड़ी गंभीरता के साथ काम कर रहा है. उम्मीद थी कि भारत में भी हैल्थ सेक्टर पर ऐसी ही गंभीरता के साथ काम किया जाएगा, जितना दूसरे देशों में किया जा रहा है. उम्मीद अनुसार अपने बजट भाषण में वित्त मंत्री ने हैल्थ सेक्टर को लेकर अपनी कार्य योजना से पर्दा हटा दिया है. बजट में स्वास्थ्य से जुड़ी कौन-सी बातों पर प्रकाश ड़ाला गया है, उन्हें इन बिंदुओ के माध्यम से जानते हैं.

  • वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आत्मनिर्भर स्वस्थ भारत मिशन का एलान किया है. इस योजना में सरकार 64180 करोड़ रुपयों का निवेश करेगी.
  • स्वस्थ भारत मिशन को हर गांव-शहर तक पहुंचाने का एलान भी किया गया है.
  • शहरों में अमृत योजना को आगे बढ़ाने का एलान भी किया गया है.
  • डब्ल्यूएचओ (WHO) के स्थानीय मिशन को भी भारत में लांच किया जाएगा.
  • इसके साथ ही स्वास्थ्य क्षेत्र के बजट को भी इस बार के बजट में बढ़ा दिया गया है. स्वास्थय क्षेत्र के बजट को 137 फीसदी तक बढ़ाया गया है.
  • इसके साथ ही कोरोना वैक्सीन के लिए 35 हजार करोड़ देने का एलान वित्त मंत्री ने अपने बजट भाषण में किया है.

वित्त मंत्री की बजट भाषण के दौरान की गई घोषणा बताती है कि इस बार के बजट में हैल्थ सेक्टर को काफी वरियता दी गई है.