आपके जहन में कभी न कभी खुद के स्टार्टअप का विचार जरूर आया होगा या शायद अभी भी आप अपने स्टार्टअप बिज़नेस को शुरू करने का विचार कर रहे होंगे, जिसके लिए आपको बिज़नेस आइडियाज (Business Ideas), मार्केटिंग की बेहतरीन रणनीतियाँ, सेल्स के शानदार तरीके और हायरिंग नोर्म्स के साथ ही दूसरे महत्वपूर्ण चरणों का भी बेहद बारीकि के साथ अध्ययन करना होगा और साथ ही एक जरूरी शर्त यह भी है कि आपको बिज़नेस की कुछ एबीसीड़ी जरूर आती हो. लेकिन इसी बीच अगर आप किसी पहले से तैयार स्टार्टअप बिज़नेस आइडियाज (Startup Business Ideas) की खोज कर रहे हैं तो फ्रेंचाइज़ी बिज़नेस आपके लिए एक अच्छा विकल्प साबित हो सकता है. चलिए हम आपको फ्रैंचाइज़ी बिज़नेस के बारे में कुछ ऐसे फैक्ट्स बताने वाले हैं, जिनके बारे में शायद ही आपको पता होगा. इन फैक्ट्स को जानने के बाद फ्रैंचाइज़ी बिज़नेस को लेकर आपकी सभी दुविधा दूर हो जाएंगी.

  1. सुरक्षित बिज़नेस निवेश प्रणाली (You get a Chance to Invest in a Proven System)

इनवेस्टमेंट की जब भी बात आती है, तो शायद ही ऐसा कोई प्लान या मॉडल होगा, जिसमें जोखिम न हो और अगर बात शुरुआती बिज़नेस की ही की जाए तो उसमें भी सुरक्षित इनवेस्टमेंट की गारंटी नहीं होती है. लेकिन फ्रैंचाइज़ी बिज़नेस एक प्रूवन सिस्टम पर आधारित होता है, यानि की जिस भी ब्रांड के साथ मिलकर आप फ्रैंचाइज़ी बिज़नेस शुरू करने का विचार कर रहे हैं वह बाजार में पहले से स्थापित है और अपनी सभी रणनीतियों पर विजय प्राप्त कर चुका है. ब्रांड अपनी सर्विस या प्रोडक्ट के प्रति लोगों में पहले ही भरोसा बना चुका है. ब्रांड ने बाजार में पहले से ही अपनी वैल्यू स्थापित की हुई है. इसलिए यह सुरक्षा की दृष्टी से काफी अच्छी इनवेस्टमेंट मानी जाती है. फ्रैंचाइज़ी बिज़नेस के बारे में वीडियो यहाँ देखें:

  1. ब्रांड की गलतियों से सीखने का मौका (You don’t need to make the same mistake that Franchisor has Made)

किसी दूसरे की गलतियों से सीखने का अगर मौका मिले तो उससे सीख कर आगे बढ़ना ही सबसे बड़ी खूबी होती है. फ्रैंचाइज़ी बिज़नेस में आपके पास यह खास मौका होता है, जिसमें आप उन गलतियों से सीख सकते हैं, जो ब्रांड ने शुरुआत में की हो और उन्हें आगे करने से बच सकते हैं. इतना ही नहीं ब्रांड के द्वारा की गई गलतियों की सीख से आप आगे अपने बिज़नेस के भविष्य को भी सुरक्षित कर सकते हैं. ब्रांड के द्वारा की गई गलतियों की पहचान उसके बारे में अध्ययन करके की जा सकती है. अगर भविष्य में भी आपका फ्रेंचाइज़र कोई गलती करता है तो इसमें आपकी जिम्मेदारी उतनी नहीं होती है. आप केवल उस गलती से एक बड़ी सीख लेकर आगे बढ़ सकते हैं.

  1. बिज़नेस में हर तरह की मदद होगी उपलब्ध (Initial and Ongoing Support from the Franchisor)

शायद ही कोई ऐसा बिज़नेस होगा, जहाँ पर आपको शुरुआत से लेकर कभी भी जरूरत पड़ने पर हर तरह की मदद उपलब्ध हो जाए, लेकिन फ्रेंचाइज़ी बिज़नेस में आपको ब्रांड की ओर से साइट सेलेक्शन से लेकर मार्केटिंग तक में शुरुआत से लेकर बिज़नेस में बने रहने तक मिलती रहती है. आपको ब्रांड की ओर से ट्रेनिंग दी जाती है, जिसके जरिए आप बिज़नेस का विस्तार करते हैं. इतना ही नहीं हर तरह की तकनीकि मदद के लिए भी ब्रांड की ओर से निर्धारित की गई टीम से आपको सपोर्ट मिलता है.

  1. फ्रैंचाइज़ी बिज़नेस की है अनोखी मांग (You Could be a Part of Demandable Business)

फ्रैंचाइज़ी बिज़नेस भारत का उभरता हुआ व्यवसाय है, इसकी दो वजह हैं. पहली, फ्रैंचाइज़ी एक माध्यम है, जिसके जरिए किसी बड़े ब्रांड की सर्विस या फिर प्रोडक्ट्स को किसी छोटे ऐरिया में भी आसानी से उसकी ब्रांच को खोल कर पहुंचाया जा सकता है. इसलिए यह स्मॉल टाऊन में शुरू किया जाने वाला बेहतरीन बिज़नेस (Franchise Ideas for Small Towns) हैं. दूसरी वजह है इस बिज़नेस को शुरू करने और इसे आगे बढ़ाने की प्रक्रिया, जो कि काफी सरल है. क्योंकि आपको संबंधित ब्रांड की ओर से हर संभव मदद बड़ी ही आसानी से मिल जाती है. हर व्यक्ति तक ब्रांड की पहुंच भी हो जाती है और आपका बिज़नेस भी शुरू हो जाता है. इसलिए फ्रैंचाइज़ी बिज़नेस की डिमांड भारत में दिनो-दिन बढ़ रही है. इतना ही नहीं फ्रैंचाइज़ी बिज़नेस की सफलता दर भारत में लगभग 80% से भी ऊपर की है.

  1. बिज़नेस की पूरी जिम्मेदारी आपकी (Responsibility will be all Yours)

फ्रैंचाइज़ी बिज़नेस की सबसे बड़ी खामी यह है कि इसमें अगर किसी वजह से आपका व्यापार ठप पड़ जाता है यानि कि आपके द्वारा खोली गई शाखा अगर किन्हीं कारणों की वजह से नहीं चल पाती है तो इसकी सारी जिम्मेदारी आपकी होगी, ब्रांड का इससे कोई भी लेना-देना नहीं होता है. वैसे हर ब्रांड की अपनी नियम और शर्तें होती है, जिन्हें आपको बिज़नेस की शुरुआत से पहले ही अच्छी तरह से जरूर पढ़ लेना चाहिए.

हर व्यापारी इस व्यापार को शुरू करने  का विचार अपने मन में जरूर लाता है, क्योंकि यह शायद अकेला ऐसा बिज़नेस हैं, जिसमें आप ब्रांड के साथ जुड़कर बिज़नेस करने के गुर भी सीख जाते हैं और साथ ही अपने बिज़नेस की नींव भी रख देते हैं. हाँ लेकिन, यहाँ सबसे जरूरी बात है कि आपको इस बिज़नेस की अच्छी समझ होनी चाहिए और अगर आप इस बिज़नेस की शुरू कर रहे हैं तो इसकी जरूरी शर्तों को भी पहले ही जरूर जान लेना चाहिए.

लेख के बारे में आप अपनी टिप्पणी को कमेंट सेक्शन में कमेंट करके दर्ज करा सकते हैं. अगर आप बिज़नेस को सही तरह से करने के तरीके को ढूंढ़ रहे हैं और सही मेंटर की तलाश कर रहे हैं तो आपको Independent Business Consultant के तौर पर अपनी जर्नी को शुरू करने का विचार जरूर करना चाहिए.