एक समय हुआ करता था, जब किसी भी व्यापारी के लिए बाजार में अपने प्रोडक्ट या सर्विस को उतारने से लेकर कस्टमर के बीच प्रोडक्ट को पहचान दिलाने के लिए काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता था, लेकिन तकनीक ने व्यापार को लोगों के बीच पहचान दिलाने का काम काफी आसान बना दिया है.

बात की जा रही है वीडियो मार्केटिंग की, जिसके इस्तेमाल से हर ब्रांड बाजार में अपनी नई पहचान बना रहा है. एक रिसर्च बताती है कि अगर आपके लैंडिंग पेज़ पर आपके काम को परिभाषित करने वाली वीडियो मौजूद है तो वीडियो आपके ब्रांड के लिए आवाज़ बनने में  80% भूमिका निभाती है. यानि कि ब्रांड प्रोमोशन में वीडियो का योगदान बाकी दूसरे माध्यमों की तुलना में सबसे ज्यादा होता है. आइये इस आर्टिकल में जानें कि अपने ब्रांड के लिए वीडियो मार्केटिंग का उपयोग करते वक्त आपको किन बातों का ध्यान रखना चाहिए और कौन-सी बातें आपको अपने वीडियो कॉंन्टेंट में इस्तेमाल करनी चाहिए.

  1. वीडियो प्लेटफॉर्म का करें विश्लेषण (Analyze Your Video Platforms): वीडियो के ज़रिए अपने प्रोडक्ट और सर्विस का विज्ञापन काफी आम हो चला है, क्योंकि कस्टमर अपना सबसे ज्यादा समय वीडियोज़ देखते हुए बिताता है. इसलिए सबसे जरूरी है कि आप जिस भी वीडियो शेयरिंग प्लेफॉर्म का उपयोग फिलहाल कर रहे हैं उनका विश्लेषण करें. यू-ट्यूब और दूसरे बड़े प्लेटफॉर्म पर अगर आप अपने प्रोडक्ट या सर्विस का प्रचार करते हैं तो उसकी ऑडियंस को जानना बेहद जरूरी होता है. किस टाईम पर सबसे ज्यादा ऑडियंस वीडियो प्लेटफॉर्म पर मौजूद रहती है, किस तरह की वीडियो को सबसे ज्यादा देखा जाता है, इन सभी बातों का काफी बारिकी के साथ अध्ययन किया जाना चाहिए. बिना ऑडियंस को जानें अगर प्रोडक्ट के लिए वीडियो का निर्माण किया जाता है, तो आपको नकारात्मक रिजल्ट के लिए भी तैयार रहना होगा.

वीडियो प्रोमोटिंग प्लेटफॉर्मः चलिए अब बात करते हैं उन प्लेटफॉर्म की जिनके ज़रिए आप अपने प्रोडक्ट या सर्विस को प्रोमोट कर सकते हैं.

यूट्यूब (YouTube): यूट्यूब एक ऐसा प्लेटफॉर्म है, जहां पर हर रोज़ 25 करोड़ से भी ज्यादा लोग वीडियो देखने आते हैं. इसलिए यह भी आपके प्रोडक्ट या सर्विस को प्रोमोट करने के सबसे बेहतरीन तरीकों में से एक है. यूट्यूब पर विज्ञापन के माध्यम से अपनी वीडियो को प्रोमोट किया जा सकता है.

इंस्टाग्राम (Instagram): इंस्टग्राम भी ऐसे प्लेटफॉर्म में से एक है, जिसका उपयोग हर रोज़ करोडों लोग करते हैं. यह प्लेटफॉर्म आपके प्रोडक्ट और सर्विस को प्रोमोट करने का बेहतरीन ज़रिया हो सकता है. बशर्तें आप इंस्टाग्राम की ऑडियंस को समझते हों और साथ ही इंस्टग्राम की तकनीक को अच्छी तरह से जानते हों.

फेसबुक और दूसरे वीडियो शेयरिंग प्लेटफॉर्मस (Facebook & Other Video Sharing Platforms): फेसबुक और वीमियो जैसे ही कई बड़े प्लेटफॉर्म में शामिल है, जिसके ज़रिए करोडों की संख्या में लोग एक दूसरे के साथ कनेक्ट करते हैं. इसके साथ ही कुछ दूसरे वीडियो शेयरिंग प्लेटफॉर्म्स भी हैं, जिन पर हर रोज़ काफी संख्या में लोग अपनी वीडियो को शेयर करते हैं या फिर उनका उपयोग जानकारी प्राप्त करने के लिए करते हैं. इस प्लेटफॉर्म की ऑडियंस को समझकर अगर प्रोडक्ट या सर्विस को प्रोमोट किया जाए तो आपके ब्रांड को नामी ब्रांड बनाने में बड़ी सफलता मिलती है.

  1. कॉन्टेंट क्वालिटी (Content Quality): यू-ट्यूब, इंस्टाग्राम, फेसबुक, वीमियो और दूसरे कई बड़े वीडियो शेयरिंग और वीडियो मेकिंग प्लेटफॉर्म हैं, जिन पर हर रोज़ करोड़ो की संख्या में ऑडियंस अच्छे कॉन्टेंट की तलाश में आती है. कॉन्टेंट अच्छा नहीं होने पर महज़ कुछ ही मिनटों में व्यूवर (Viewer) एक वीडियो से दूसरे वीडियो की तलाश में जुट जाता है. यहां जरूरी हो जाता है कि अपने ब्रांड के कॉन्टेंट की स्क्रिप्टिंग करते वक्त आप कॉन्टेंट की क्वालिटी का ध्यान जरूर रखें. वीडियो स्क्रिप्टिंग करते वक्त प्रोडक्ट फीचर के साथ ही कुछ जरूरी प्वाइंट और इमोशनल एलीमेंट को भी कॉन्टेंट में शामिल करना चाहिए, क्योंकि एक अच्छा कॉन्टेंट ही कस्टमर के साथ कनेक्शन बिल्ड करता है.

  1. प्रोडक्ट के फीचर्स पर ज्यादा फोकस करें (Focus on Your Product’s Feature): व्यूवर (Viewer) का समय काफी कीमती होता है. व्यूवर या कस्टमर अगर प्रोडक्ट के प्रति जरां भी रूचि खोता है तो वह तुरंत ही किसी दूसरी वीडियों की ओर रुख कर लेता है. व्यूवर किसी ऐसी वीडियो को देखना पसंद नहीं करता है, जिसमें उसका जरां भी लाभ नहीं होता है. इसलिए ध्यान रखें कि वीडियों में किसी दूसरी बातों की बजाय आप अपने प्रोडक्ट या सर्विस के मुख्य फीचर पर ज्यादा फोकस करें. प्रोडक्ट या सर्विस के फीचर कस्टमर के लिए कैसे और कितना फायदेमंद होंगे, इन बातों का जिक्र पहले ही किया जाना चाहिए.

वीडियो मार्केटिंग आपके व्यापार को एक वैल्युबल ब्रांड बनाने में अहम किरदार निभाता है. इस टूल के प्रयोग से ही सभी बड़े ब्रांड अपने प्रोडक्ट और सर्विस को कस्टमर के बीच लंबे समय के लिए पहचान दिलाने का काम करते हैं. इसलिए वीडियो मेकिंग में इन तीन टिप्स का उपयोग बेहद ध्यानपूर्क तरीके से किया जाना चाहिए.

प्रोडक्ट को बाजार में स्थापित करने के लिए आपको इन तरीको को जरूर आज़माना चाहिए. बताये गए तरीके प्रोडक्ट को बाजार में वैल्यू तो दिलाने ही हैं साथ ही कस्मटर को प्रोडक्ट के प्रति ईमानदार भी बनाते हैं. बिज़नेस की शुरूआत कैसे की जाए और सही तरह से कैसे बिज़नेस को चलाया जाए इन सभी बातों को आप Everything About Entrepreneurship कोर्स के जरिए जान सकते हैं. अगर आप बिज़नेस से जुड़ी और भी ज्यादा जानकारी पाना चाहते हैं तो नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें https://www.badabusiness.com/?ref_code=ArticlesLeads और साइट पर Visit करें। आपको हमारा ये आर्टिकल कैसा लगा, इस बारे में आप हमें कोमेंट सेक्शन में कमेंट कर भी बता सकते हैं.