अपने पैशन को एक ऊंचे मुकाम पर पहुंचा कर सफलता पाना हर किसी का सपना होता है. आज हम डांस की बात करने वाले हैं, जिसे हिन्दी में नृत्य करते हैं. इतिहास काल से ही नृत्य कला को बेहद खूबसूरत कला के तौर पर परिभाषित किया जाता रहा है. भारत के अलग-अलग राज्यों और क्षेत्रों में कई तरह की पारंपरिक नृत्य कला (Traditional Dance Form) काफी प्रचलित हैं. कई ऐसी नई डांस कलाएं (Dance Forms) भी हैं जो भारत के युवाओं के बीच अपनी जगह बना चुकी है. अगर आप भी एक पैशनेट डांसर (Dancer) की श्रेणी में से एक हैं और अपने पैशन को लोगों के बीच पहुंचाना चाहते हैं तो यह आर्टिकल आपके लिए है. इस आर्टिकल के माध्यम से आप जानेंगे कि कैसे अपनी डांस कला को आप डांस स्टूडियों (Dance Studio) के जरिए कमाई के अच्छे अवसर में बदल सकते हैं.

  1. स्टूडियो का नाम: डांस स्टूडियो के लिए आपको एक अच्छे नाम की जरूरत होगी. एक आकर्षित नाम आपके बिज़नेस को ज्यादा लोगों के आकर्षण के केंद्र में लेकर आता है, इसलिए जब भी आप अपने डांस स्टूडियो के लिए नाम के चयन पर विचार कर रहें हो, तो ध्यान रखें कि डांस स्टूडियो का नाम ऐसा होना चाहिए जो डांस कला से जुड़ा हो और लोगों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित करने का काम करे.
  2. डांस फॉर्म: भारत में कई तरह की डांस फॉर्म का चलन है. सालसा, कंटैपरैरी, भागड़ा, हिप-पॉप, रोबोटिक डांस, कत्थक डांस, कुचिपुड़ी और भरतनाट्यम जैसी नृत्य कलाएं काफी विख्यात हैं, जिनके प्रति लोगों का प्रेम देखने लायक होता है. इसके अलावा खुद को फिट रखने के लिए जुम्बा डांस का भी लोगों के बीच काफी क्रेज है. आप किस तरह के डांस फॉर्म में निपुण हैं, इस बात का उल्लेख आपको अपने डांस स्टूडियों को खोलते समय करना होता है.
  3. लोकेशन: हर दूसरे बिज़नेस की तरह ही आपको डांस स्टूडियो के लिए भी एक ऐसी लोकेशन का चुनाव करना होगा, जहां पर डांस को वरीयता देने वाले लोग निवास करते हों. मुख्य बाजार या ऐसी जगह जहां पर लोगों का आना-जाना लगातार होता हो. साथ ही ऐसी लोकेशन जहां पर आपके डांस स्टूडियों पर सभी लोगों की नज़र आसानी से पड़ सके.
  4. कैसे बनाएं ब्रांड: अपने डांस स्टूडियो को एक जाना माना ब्रांड बनाने के लिए आपको विज्ञापन पर भी ध्यान देना होगा. इसके लिए सबसे पहले आपको उस डांस फॉर्म का चयन करना होगा, जिसकी आपको सबसे ज्यादा जानकारी हो. यानि कि जिस भी डांस फॉर्म में आप निपुण हो, उसे विज्ञापन के समय में ज्यादा इस्तेमाल करना होगा.

डांस एक ऐसी कला है, जो किसी भी इंसान के तनाव को दूर करने के साथ ही उसे जिंदादिली भी प्रदान करती है. यही कारण है कि अपने काम से फुरसत निकाल कर कुछ लोग डांस क्लॉस ज्वाइन करते हैं, ताकि अपने दिन भर की तनाव भरी जिंदगी को खुशमिज़ाज  रख सकें. तो यदी आप एक अच्छे डांसर हैं और अपने डांस स्टूडियो को शुरू करना चाहते हैं तो आपको ऐसा जरूर करना चाहिए.

बिज़नेस की शुरूआत कैसे की जाए और सही तरह से कैसे बिज़नेस को चलाया जाए इन सभी बातों को आप Everything About Entrepreneurship कोर्स के जरिए जान सकते हैं. अगर आप बिज़नेस से जुड़ी और भी ज्यादा जानकारी पाना चाहते हैं तो नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें https://www.badabusiness.com/?ref_code=ArticlesLeads और साइट पर Visit करें।