स्टार्टअप बिजनेस शुरू करना किसी भी आंत्रप्रेन्योर के लिए जितनी बड़ी चुनौती का काम होता है, उतना ही कठिन अपने स्टार्टअप बिजनेस (Startup Business) को मार्केट में स्थापित कर अपने ब्रांड की पहचान बनाना होता है. कॉम्पेटीटर्स के बीच अपने ब्रांड को स्थापित करना और कस्टमर का अपने प्रोडक्ट और सर्विस को लेकर भरोसा जुटाना सबसे कठिन काम होता है. इसी काम को विज्ञापन के माध्यम से सरल बनाया जाता है, लेकिन ऐसा भी जरूरी नहीं है कि हर व्यापारी विज्ञापन पर अधिक खर्च कर पाए.

कई बार बेस्ट स्टार्टअप बिजनेस प्लान (Best Startup Business Plan) भी अच्छे विज्ञापन नहीं किए जाने की वजह से कम समय के भीतर ही बाजार से विलुप्त हो जाते हैं. चलिए आज के इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको कुछ ऐसी मार्केटिंग तकनीक के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनके माध्यम से बेहद कम समय के अंदर ही आप अपने बिजनेस को लोगों के बीच पहचान भी दिला सकते हैं और मार्केट में खुद को स्थापित भी कर सकते हैं. जीरो बजट मार्केटिंग के माध्यम से बिना खर्च किए आप अपने बिजनेस को ग्रोथ दिला सकते हैं.

क्रॉस प्रोमोशन बनाएगा आपकी राह आसान (Boost Your Brand With Cross Promotion Technique)

मार्केटिंग की अनेको तकनीक के बारे में आपने सुना होगा. लेकिन क्रॉस प्रोमोशन तकनीक को सबसे बेहतरीन मार्केटिंग तकनीक माना जाता है. क्रॉस प्रोमोशन बिजनेस के बजट पर भी प्रभाव नहीं ड़ालता है और इस रणनीति के माध्यम से आपको कम समय में लोगों के बीच पहचान भी मिल जाती है. यहाँ आपको किसी जाने-माने ब्रांड की तलाश करनी होगी और फिर खुद के एड प्रोमोशन के दौरान की उस ब्रांड का भी प्रोमोशन करना होगा.  ठीक इसी तरह दूसरा ब्रांड भी काम करेगा. यानि जब दूसरा ब्रांड अपना प्रोमोशन करेगा तो वह अपने साथ आपका भी प्रोमोशन करेगा. इसी तकनीक को क्रॉस प्रोमोशन कहा जाता है. कस्टमर का भरोसा पाने के दृष्टिकोण से अगर देखा जाए तो यह बेहतरीन मार्केटिंग रणनीति है. उदाहरण के तौर पर अगर कोई स्कूल किसी पब्लिशिंग हाऊस का प्रोमोशन करता है तो बदले में पब्लिशिंग हाऊस का स्कूल को प्रोमोशन करना क्रॉस प्रोमोशन करना होगा. इसे अच्छी तरह से समझने के लिए आपको इस वीडियो को जरूर देखना चाहिएः-

पुराने तरीके आज भी हैं कारगर (Word of Mouth Can Create a Credibility)  

मार्केटिंग, विज्ञापन और ब्रांड प्रोमोशन के तरीकों में भले ही सोशल मीडिया का अधिक उपयोग किया जाए, लेकिन प्रचार में पुराने तरीके भी अधिक कारगर साबित होते हैं. लोगों से मिल कर भी अपने बिजनेस का प्रचार करना सबसे बेहतरीन रणनीतियों में से एक होता है. यह तरीका लोगों के बीच भरोसा भी दिलाता है और आपके बजट की कॉस्ट भी कम करता है. इसके साथ ही जब आप कस्टमर से डॉयरेक्टली बात करते हैं, तो बिजनेस का फीडबैक भी पा सकते हैं और उसी के आधार पर जरूरी बदलाव भी अपने बिजनसे में कर सकते हैं.

क्वीज़ या कांटेस्ट करेगा बड़ी मदद (Running a Quiz & Contest Can Give You a Great Limelight)

क्वीज़ और कान्टेस्ट कस्टमर के बीच जिज्ञासा भी उत्पन्न करते हैं और कस्टमर का ध्यान अपनी ओर आकर्षित भी करते हैं. कस्टमर की यही जिज्ञासा आपके ब्रांड के प्रति एक रूझान बनाने का बड़ा काम करती है. आपके जीरो मार्केटिंग बजट को एक क्वीज़ या कोई कांटेस्ट बड़े प्रोमोशन का मौका उपलब्ध करा सकता है. कांटेस्ट को आप ऑनलाइन या ऑफलाइन दोनों ही माध्यम से चला सकते हैं. क्वीज़ जीतने वाले विजेता को अपने प्रोडक्ट या सर्विस उपहार स्वरूप दे सकते हैं. यहाँ आगे आपका विजेता कस्टमर ही ब्रांड प्रोमोटर के तौर पर काम करता है.

आप ज़ीरो बजट मार्केटिंग के इन तरीकों की मदद से अपने स्टार्टअप बिजनेस को ग्रोथ भी दिला सकते हैं और कॉम्पेटीटर्स  के बीच अपने बिजनेस को पहचान भी दिला सकते हैं. यह कुछ तकनीके आपके कम बजट में भी आपके बिजनेस को बेहतरीन प्रचार उपलब्ध करा देती हैं.

लेख के बारे में आप अपनी टिप्पणी को कमेंट सेक्शन में कमेंट करके दर्ज करा सकते हैं. इसके अलावा आप अगर एक व्यापारी हैं और अपने व्यापार में किन्ही जटिल और मुश्किल परेशानियों का सामना कर रहे हैं तो आप Problem Solving Course के माध्यम से उन्हें दूर कर सकते हैं और अपने कारोबार को परेशानीमुक्त कारोबार बना सकते हैं.