कोरोना काल के समय में कई बिज़नेस बंद हुए लेकिन इस बीच कई बिज़नेस नए अवसर के रूप में उभरकर सामने भी आए हैं। इन्हीं में से एक बिज़नेस है होम मेड चीजों का बिज़नेस। आज मार्केट में घर पर बने उत्पाद की बहुत ज्यादा मांग है। अचार, पापड़ से लेकर घर के डेकोरेशन तक का बिज़नेस बहुत ज्यादा फल-फूल रहा है। लेकिन होम मेड बिज़नेस शुरू करते समय सबसे पहले यह सवाल उठता है कि इस एक बिज़नेस को शुरू करने से पहले क्या-क्या करना होगा, किस तरह से इस बिज़नेस को शुरू किया जा सकता है, किन-किन चीजों की आवश्यकता होगी आदि। यदि इसी तरह के सवाल आपके मन में अक्सर उठते रहते हैं तो आपको इसकी चिंता करने की जरूरत नहीं है। आज के इस लेख में हम आपको कुछ स्टेप्स बताएंगे जिनका ध्यान रख आप अपने घर से ही होम मेड बिज़नेस शुरू कर सकते हैं और अच्छी खासी कमाई कर सकते हैं।

रिसर्च करना है जरूरी (Research is necessary)

होम मेड चीज़ों के बिजनेस को आगे चलकर बरकरार न रख पाने की एक सबसे बड़ी वजह रिसर्च की कमी देखी गई है। कई बार लोग जोश-जोश में आकर या किसी को देखकर बिजनेस करना तो शुरू कर देते हैं लेकिन उन्हें आगे चलकर कई तरह की चुनौतियों का सामना करना पड़ता है। किसी भी तरह का बिज़नेस करने से पहले आपको यह सुनिश्चिय करना होगा कि आप किस तरह का बिज़नेस करने के बारे में सोच रहे हैं। आप बिज़नेस रिलेटिड प्रॉब्लम के लिए Best Business Trainer In India से संपर्क कर सकते हैं जो आपके बिज़नेस रिलेटिड पॉलिसी बनाने के रिसर्च करने में मदद कर सकते हैं। यदि आप बिजनेस शुरू करना चाहते हैं, तो सबसे पहले अपने समय का बहुत बड़ा हिस्सा रिसर्च पर लगाएं क्योंकि रिसर्च ही बताएगी कि आप अपने प्रोडक्ट या सर्विस को कितने समय के लिए मार्केट में सक्रिय रख सकते हैं और उसी के हिसाब से आगे की रणनीति बना कर अपने बिज़नेस को घर से बढ़ा सकते हैं।

टारगेट कस्टमर की करें पहचान (Identify target customers)

रिसर्च करने के बाद अब आपके पास देने के लिए प्रोडक्ट या सर्विस हैं जिसकी मदद से आप मुनाफा कमा सकते हैं। लेकिन किसी भी बिज़नेस को आगे बढ़ाने के लिए जरूरी है ग्राहक। बिना ग्राहक के ना तो आपका बिज़नेस बड़ा हो पाएगा ना ही आप कमाई कर सकते हैं। इसके लिए आपको यह पता होना चाहिए कि आपके टारगेट कस्टमर कौन है और सही टारगेट कस्टमर तक अनेक माध्यमों से अपने प्रोडक्ट और सर्विस पहुंचा कर आप अच्छा खासा मुनाफा कमा सकते हैं।

पैसे का रखें ध्यान (Take care of money)

किसी भी बिज़नेस को शुरू करने के लिए अच्छी लागत की ज़रूरत होती है। अगर आप होम मेड बिज़नेस शुरू करने जा रहे हैं तो भी आपको कुछ पैसे चाहिए होंगे। यह जानने के लिए कि आपको कितने कैपिटल की आवश्यकता है इसके लिए आप पहले एक सूची तैयार करें कि आपको एक बिज़नेस को शुरू करने और उसे चलाने के लिए कहां-कहां कितने पैसे खर्च करने की जरूरत होगी। इस सूची में एसेट्स को खरीदना, मरम्मत, लीज पेमेंट के साथ ही बिज़नेस को चलाने के लिए दूसरे खर्च भी शामिल हो सकते हैं। ऐसे में जरूरी है कि आप अपने बिजनेस के नेचर को समझिए और जितनी जरूरत हो उतना ही पैसा लगाइए। अपने बिज़नेस को आगे बढ़ाने के लिए आपको business coaching program का चुनाव जरूर करना चाहिए जिससे आप बिजनेस की बारीकियां सीख कर अपने बिज़नेस को आगे बढ़ा सकते हैं।

प्रॉपर बीमा करें (Do proper insurance)

किसी भी बिज़नेस में जोखिम को कम करने के लिए बीमा बहुत ही आवश्यक होता है। इसलिए आपको अपने बिज़नेस का बीमा जरूर कराना चाहिए ताकि आपको बाद में परेशानी का सामना ना करना पड़े। एक बिज़नेस को शुरू करने के लिए एसेट्स की योजना बनाएं जिसकी अपको आवश्यकता है। यह एसेट्स लैपटॉप, फर्नीचर, वाहन या कुछ और भी जरूरी चीज़ें हो सकती हैं। भविष्य में जोखिम को कम करने के लिए आपको सभी एसेट्स का इंश्योरेंस करा लेना चाहिए।

मार्केटिंग का रखें ध्यान (Take care of marketing)

आपका बिज़नेस मार्केटिंग के बिना अधूरा है। इसलिए आप अपने बिज़नेस के लिए सही मार्केटिंग प्लेटफार्म का चयन करें। आपको अपने बिजनेस को आगे बढ़ाने और नए ग्राहकों को लुभाने के लिए अपने कॉम्पिटिटर और उनके बिज़नेस के बारे में सब कुछ पता होना चाहिये। इससे आप आसानी से नए लोगों को अपने ग्राहक के रूप में बदल पाएंगे। सही प्रचार के बिना आपके बिजनेस की गाड़ी रफ्तार नहीं पकड़ सकती है।

किसी भी बिज़नेस की सफलता के लिए सही रणनीति और धैर्य की जरूरत होती है। आपको अपने बिज़नेस को भरपूर समय देना होगा। अगर आप तकनीक के साथ-साथ अपना पूरा समय देते हैं और सही समय पर इनवेस्ट करते हैं तो आपको आगे बढ़ने से कोई नहीं रोक सकता। आप इन बातों का ध्यान रख अपने होम मेड प्रोडक्ट्स के बिज़नेस को आगे बढ़ा सकते हैं और सफलता के शिखर तक पहुंचा सकते हैं।

लेख के बारे में आप अपनी टिप्पणी को कमेंट सेक्शन में कमेंट करके दर्ज करा सकते हैं। इसके अलावा आप अगर एक व्यापारी हैं और अपने व्यापार में कठिन और मुश्किल परेशानियों का सामना कर रहे हैं और चाहते हैं कि स्टार्टअप बिज़नेस को आगे बढ़ाने में आपको एक पर्सनल बिज़नेस कोच का अच्छा मार्गदर्शन मिले तो आपको PSC (Problem Solving Course)  का चुनाव जरूर करना चाहिए जिससे आप अपने बिज़नेस में एक अच्छी हैंडहोल्डिंग पा सकते हैं और अपने बिज़नेस को चार गुना बढ़ा सकते हैं ।