आज मार्केट में कई बिज़नेस आइडियाज मौजूद हैं, जिनको फॉलो करके कई लोग स्टार्टअप बिज़नेस की शुरूआत कर रहे हैं। लेकिन मार्केट में कुछ ऐसे बिज़नेस आइडियाज भी हैं जिन पर बहुत ही कम लोगों का ध्यान जाता है, लेकिन इन बिज़नेस में अच्छी कमाई की जा सकती है। इन्हीं बिज़नेस आइडियाज में से एक है प्रिंटिंग का बिज़नेस। आज मार्केट में नई-नई चीज़ों को प्रिंट करने का बिज़नेस तेजी से फलफूल रहा है। यह केवल न्यूज़पेपर या टी-शर्ट प्रिंटिंग तक ही सीमित नहीं है बल्कि आज यह घर-घर में अपनी पहुंच बना रहा है। आज के समय में घरों में होने वाले किसी भी फंक्शन में लोग अपने मेहमानों को निमंत्रण देने के लिए कार्ड बनाना पसंद करते हैं जिसके लिए वे प्रिंटिंग प्रेस का सहारा लेते हैं। जहां पर इन इंविटेशन कार्ड्स को प्रिंट करवाया जा सके। इसके अलावा लोग और भी अलग-अलग चीज़ें प्रिंट कराना चाहते हैं जिसके बारें में हम आपको इस लेख में बताएंगे। अगर आप भी बिज़नेस शुरू करना चाहते हैं तो अच्छी रिसर्च कर के प्रिंटिंग के बिज़नेस को शुरू कर सकते हैं। आज के इस लेख में हम आपको 3 ऐसे प्रिंटिंग बिज़नेस आइडियाज के विकल्प बताएंगे जिनके जरिए आप अच्छी कमाई कर सकते हैं। तो आइए जानते हैं क्या हैं वो प्रिंटिंग आइडियाज।

1. टी-शर्ट प्रिंटिंग

टी-शर्ट प्रिंटिंग का बिज़नेस आज सबसे ज्यादा पसंदीदा बिज़नेस बन गया है। अगर कोई छोटे स्‍तर पर भी इसे शुरू करना चाहे तो यह काफी फायदेमंद रहता है, क्‍योंकि आजकल अलग-अलग प्रिंट के टी-शर्ट्स की बाज़ार में जोरदार डिमांड है। इस बिज़नेस में काफी संभावनाएं हैं और अच्‍छी बात यह है कि इसे बहुत कम पूंजी में घर से भी शुरू किया जा सकता है। लगभग 70 हजार रुपए के लागत के साथ घर से ही आप इस बिज़नेस को शुरू कर सकते हैं। जिससे आपके पास 30 से 40 हजार रुपए हर महीने आ सकते हैं। इसी तरह इसे अगर बड़े लेवल पर शुरू करें तो यह कमाई लाखों में हो सकती है। फाइनल प्रोडक्ट के लिए आप किसी ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म का सहारा ले सकते हैं और इसके जरिए आप बढ़ियां पैसे भी कमा सकते हैं। किसी भी बिज़नेस को सुचारू रूप से चलाने के लिए आप बिज़नेस कोच (Business Coach) की मदद ले सकते हैं।

2. मग प्रिंटिंग

आज मग प्रिंटिंग की भी बाजार में बहुत मांग है। साधारण मग की तुलना में प्रिंटेड मग बहुत पंसद किए जाते हैं। कई लोग इस पर अपनी और अपनों की फोटो प्रिंट करवाते हैं, तो कई लोग अच्छे कोट्स, संदेश इत्यादि इस पर प्रिंट कराकर एक-दूसरे को गिफ्ट करना पसंद करते हैं। इसके अलावा कंपनी का लोगो या अपनी खास पहचान के लिए भी मग प्रिंटिंग का इस्तेमाल किया जा रहा है। इसके लिए मग प्रिंटिंग की काफी डिमांड है। दूसरे किसी बिज़नेस की तरह इस बिज़नेस के लिए भी आपको अच्छी जानकारी होनी चाहिए। इस बिज़नेस को भी बहुत कम पैसों के साथ घर से ही शुरू किया जा सकता है। इस बिज़नेस में सफलता पाने की काफी संभावनाएं हैं।

3. फ्लेक्स प्रिंटिंग

फ्लेक्स प्रिंटिंग की मांग हमेशा से मार्केट में रही है। आउटडोर विज्ञापन छपवाने और लगवाने के लिए फ्लेक्स प्रिटिंग को सबसे बेहतरीन तरीका माना जाता है। प्रचार-प्रसार के लिए कई कंपनियां, राजनैतिक दल और व्यक्तिगत तौर पर भी लोग फ्लेक्स प्रिंटिंग के जरिए अपने बैनर- पोस्टर बनवाते हैं। आये दिन जब हम सड़कों पर निकलते हैं तो हमें फ्लाइओवर, मेट्रो स्टेशन, शॉपिंग मॉल हर जगह होर्डिंग लगे हुए दिखते हैं, इन सभी बैनरों पर फ्लेक्स प्रिंटिंग हुई होती है। तो आप अपने आस-पास की ज़रुरत के हिसाब से फ्लेक्स प्रिंटिंग की मशीन लगा कर इस बिज़नेस को शुरू कर सकते हैं। इस बिज़नेस के लिए आप बिज़नेस ट्रेनर (Business Trainer) से भी संपर्क कर सकते हैं और इस बिज़नेस से अच्छी-खासी कमाई कर सकते हैं।

प्रिंटिंग के इन 3 तरीकों का उपयोग कर आप हर महीने लाखों की कमाई कर सकते हैं। प्रिटिंग की दुनिया केवल इन 3 विकल्पों तक ही सीमित नहीं हैं। इसके बारे में अन्य लेख में आपको जानकारी दी जाएगी। लेख के बारे में आप अपनी टिप्पणी को कमेंट सेक्शन में कमेंट करके दर्ज करा सकते हैं। इसके अलावा आप अगर एक व्यापारी हैं और अपने व्यापार में परेशानियों का सामना कर रहे हैं और चाहते हैं कि स्टार्टअप बिज़नेस को आगे बढ़ाने में आपको एक पर्सनल बिज़नेस कोच का अच्छा मार्गदर्शन मिले तो आपको PSC (Problem Solving Course) का चुनाव ज़रूर करना चाहिए। इससे आप अपने बिज़नेस में एक अच्छी हैंडहोल्डिंग पा सकते हैं और अपने बिज़नेस को चार गुना बढ़ा सकते हैं।