किसी भी बिजनेस की तरह, आपको अपने बिज़नेस को ऑनलाइन करने के लिए एक मजबूत आधार स्थापित करने की ज़रूरत होती है। आज जिस तरह से मार्केट में कंपटिशन बढ़ता जा रहा है उसे देखते हुए हर व्यक्ति अपनी कंपनी को ऑनलाइन ले जाना चाहता है । क्योंकि आज ऑनलाइन माध्यम सबसे कारगर साबित हो रहा है। आज बच्चे से लेकर बूढ़े तक, स्त्री पुरूष हर कोई ऑनलाइन प्लेटफॉर्म से कहीं न कहीं जुड़ा हुआ है। ऑनलाइन बिज़नेस एक इंटरनेट से जुड़ा हुआ बिज़नेस होता है अगर हम आसान शब्दों में कहें तो ऑनलाइन बिज़नेस वो होता है जहां बिज़नेस ऑनर अपने प्रोडक्ट या सर्विस को इंटरनेट की मदद से ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर ले जाकर उनको बेचते हैं । पहले जहां घर-घर जाकर लोगों को अपने प्रोडक्ट्स और कंपनी के बारे मे बताना पड़ता था वहीं आज हर छोटी-बड़ी कंपनी खुद को ऑनलाइन प्रमोट कर रही है। यदि आप एक ऑनलाइन बिज़नेस(Business) शुरू करना चाहते है तो आपको ऑनलाइन बिज़नेस शुरू करने की कुछ प्रमुख बातों को जानना चाहिए जिससे आपको इस बिज़नेस में फायदा हो। इसलिए आज के इस लेख में हम आपको कुछ ऐसी रणनीतियां बताएंगें जिनकी मदद से आप अपने बिज़नेस को ऑनलाइन ले जा सकते हैं और सफलता प्राप्त कर सकते हैं।
1. बिज़नेस के लिए ढूंढे सही प्लान
ऑनलाइन बिज़नेस करने के लिए सबसे पहले आपको यह जानना होगा कि आप बिज़नेस क्यों करना चाहते हैं। आज के समय में ऑनलाइन प्लेटफॉर्म के जरिए बिज़नेस अनुमानित टारगेट से भी ज्यादा सेल कर देते हैं। आप इस बिज़नेस में अच्छा प्रॉफिट मार्जिन भी निकाल सकते है। हर बिज़नेस का एक प्लान होता है जिसके आधार पर बिज़नेस किया जाता है इसलिए ऑनलाइन बिज़नेस में इसकी भूमिका और भी ज्यादा बढ़ जाती है। आपके पास एक सही बिज़नेस प्लान होना चाहिए। आप किस सेक्टर में हाथ आज़माना चाहते हैं यह आपको पता होना चाहिए। ऑनलाइन बिज़नेस प्लान बनाते वक्त आपको सभी प्रकार की रिसर्च करनी चाहिए। किसी अनुभवी व्यक्ति से सलाह मशविरा करना चाहिए। इससे आप उस बिज़नेस से जुड़ी सभी प्रकार की जानकारियां हासिल कर सकते हैं। बिज़नेस प्लान बनाते वक्त आपको कुछ परेशानी जरूर होती है लेकिन बाद में बिज़नेस करने में आसानी हो जाती है। जैसे-जैसे आप बिज़नेस के साथ समय बिताते हो वैसे-वैसे आप सब कुछ सीख जाते हैं और कुछ समय बाद तो आप बड़ी ही आसानी से अपना ऑनलाइन बिज़नेस कर सकते है। इसलिए सबसे पहले सबसे जरूरी है कि अच्छी बिजऩेस योजना बनाएं। इसके लिए आप लीडरशिप कंसल्टेंट (Leadership Consultant) की मदद ले सकते हैं।
2. डोमेन और होस्टिंग का रखें ध्यान
ऑनलाइन बिज़नेस का प्लान बनाने के बाद अब सबसे पहले आपको अपने बिज़नेस को ऑनलाइन ले जाने के लिए आपको सबसे ज्यादा ज़रूरत बिज़नेस डोमेन और साइट होस्टिंग की पड़ेगी। आप अपने बिज़नेस के नाम का एक डोमेन लें। यदि संभव हो तो नाम ऐसा रखें जो आपके बिज़नेस से मिलता जुलता हो। हमेशा सुनिश्चित करें कि आपके डोमेन का नाम उन सभी सोशल मीडिया चैनलों पर उपलब्ध हो जिससे आपको अपने ग्राहकों तक पहुँचाने की आवश्यकता है। इसके बाद एक अच्छी सी होस्टिंग खरीदें लेकिन इसे खरीदने से पहले एक बात पर ध्यान देना होगा की होस्टिंग की स्पीड अच्छी होनी चाहिए। उसके बाद तकनीकी प्रक्रियाओं की समझ बढ़ाएं और बिज़नेस की साइट को लाइव करें। ऑनलाइन बिज़नेस और ई कॉमर्स के बारे में सही जानकारी के लिए आप बिज़नेस कोच (Business Coach) डॉ विवेक बिंद्रा जी की ये विडियो देख सकते हैं
3. टार्गेट कस्टमर की पहचान करें
अपने बिज़नेस को ऑनलाइन ले जाने के लिए सबसे ज्यादा ज़रूरी है कस्टमर्स को पहचानना। ऑफलाइन में आपको अपने कस्टमर्स के बारे में पता होता है लेकिन ऑनलाइन कस्टमर का माइंड अलग होता है क्योंकि वो बहुत सारी कंपनियों को एक साथ देखता है इसलिए उसे आकर्षित करना सबसे बड़ी चुनौती होती है। इसलिए आप मार्केट रिसर्च करते हुए ध्यान रखें कि दूसरी कंपनियां अपने ग्राहकों को कौन से प्रोडक्ट या सेवाएं दे रही हैं। वे कस्टमर की कौन सी जरूरतों को पूरा कर रही हैं। जब आप अपने कॉम्पिटीटर पर नज़र रखते हैं, उनका विश्लेषण करते हैं तो आपको अपने कस्टमर की मानसिकता का भी पता चलता है। मार्केट रिसर्च से आपको इस बात की जानकारी मिल जाती है कि लोग आपके बिज़नेस के लिए किस तरह की बात कर रहे हैं। इससे आपको इस बात का पता चल जाता है कि आपको अपने बिज़नेस को किस दिशा में ले जाना है। आपके कस्टमर आपके प्रोडक्ट के बारे में क्या सोच रहे हैं। उनसे ऑनलाइन फीडबैक लेते रहें। इससे बिज़नेस को आगे बढ़ाने में मदद मिलेगी।
ऑनलाइन बिजनेस शुरू करने से पहले इन बातों का ध्यान रखना जरुरी है। इंटरनेट सालों से काफी लोकप्रिय रहा है। इंटरनेट को सिर्फ मनोरंजन के लिए ही इस्तेमाल नहीं किया जाता है बल्कि इंटरनेट का उपयोग कर अब ज्यादातर लोग काफी पैसा कमा रहे हैं । आप भी इस इंटरनेट का उपयोग करके अपने बिज़नेस को ऑनलाइन कर सकते है या फिर अपना नया ऑनलाइन बिज़नेस शुरू कर सकते है। आप इन बातों का ध्यान रख अपने बिज़नेस को ऑनलाइन एक बड़ी पहचान दिला सकते हैं।
लेख के बारे में आप अपनी टिप्पणी को कमेंट सेक्शन में कमेंट करके दर्ज करा सकते हैं। इसके अलावा आप अगर एक व्यापारी हैं और अपने व्यापार में कठिन और मुश्किल परेशानियों का सामना कर रहे हैं और चाहते हैं कि स्टार्टअप बिज़नेस को आगे बढ़ाने में आपको एक बिज़नेस कोच का अच्छा मार्गदर्शन मिले तो आपको LFP Bada Business का चुनाव जरूर करना चाहिए जिससे आप अपने बिज़नेस में एक अच्छी हैंडहोल्डिंग पा सकते हैं और अपने बिज़नेस को चार गुना बढ़ा सकते हैं ।