Health Drink stall business: गर्मियों में शुरू करें हेल्दी ड्रिंक स्टॉल, कम निवेश में ज्यादा मुनाफा
आज की तेज़-तर्रार जिंदगी में लोग अपने स्वास्थ्य को लेकर पहले से कहीं अधिक सजग हो गए हैं। बीमारियों के बढ़ते खतरे के बीच हर व्यक्ति खुद को फिट और एक्टिव रखने की कोशिश कर रहा है। यही वजह है कि हेल्दी फूड और हेल्दी ड्रिंक्स (Healthy Drinks) का बिज़नेस तेजी से लोकप्रिय हो रहा है। कम निवेश में शुरू होने वाले इस बिज़नेस की बाजार में जबरदस्त डिमांड है। खासकर समर सीज़न में हेल्दी ड्रिंक स्टॉल एक बेहतरीन बिजनेस ऑप्शन बन जाता है। अगर आप भी हेल्थ ड्रिंक बिजनेस (Health Drink Business Plan) शुरू करना चाहते हैं, तो यह लेख आपके लिए फायदेमंद साबित होगा। इसमें हम बताएंगे कि इस बिजनेस को कैसे शुरू करें, इसे सफल कैसे बनाएं और इससे अच्छा मुनाफा कैसे कमाएं।
- बिज़नेस की शुरुआत: हैल्थ ड्रिंक बिज़नेस, स्वास्थ्य से जुड़ा ऐसा कारोबार है, जिसकी लोगों के बीच भारी डिमांड है. शाम में काम से लौटते वक्त या फिर सुबह जाते वक्त अक्सर लोग हैल्दी ड्रिंक्स का सेवन करना ज्यादा पसंद करते हैं. इसलिए इस बिज़नेस में बढ़िया मुनाफा कमाया जा सकता है.
- रजिस्ट्रेशन: हर बिज़नेस को रजिस्ट्रेशन की जरूरत होती है. आपको भी अपने हैल्थ ड्रिंक बिज़नेस की शुरुआत में एक अच्छे नाम की दरकार होगी और साथ ही उस नाम के साथ ही अपने बिज़नेस को भी रजिस्टर्ड कराना होगा. रजिस्ट्रेशन के लिए आपको नगर निगम के यहां जाकर जरूरी शर्तों को पता कर जरूरी दस्तावेजों को सबमिट करना होगा और रजिस्ट्रेशन का काम पूरा करना होगा.
- लाइसेंस: अब क्योंकि आपका बिज़नेस खाद्य पदार्थ से जुड़ा है तो इसकी शुरुआत के लिए एफएसएसएआई (FSSAI) विभाग से भी आपको लाइसेंस की दरकार होगी.
- इक्विप्मेंट्स: हैल्थ ड्रिंक बिज़नेस (Healthy Drink Business) में ताज़े फलों को आपको पहले ही शुमार कर चलना होगा. इसके अलावा जूसर या मिक्सर या फिर जूस मशीन, फलों को रखने के लिए काउंटर, बर्फ रखने के लिए बड़ा जार, और दूसरी जरूरी चीज़ों की आपको आवश्यकता होगी.
ध्यान देने योग्य बातें: हैल्थ ड्रिंक्स को तैयार करते वक्त ध्यान रखें कि आपने ताज़े और अच्छे फलों का चुनाव किया हो. खराब फलों से तैयार हैल्थ ड्रिंक्स आपके कस्टमर के बीच अविश्वास की स्थिति उत्पन्न कर सकता है साथ ही आपके बिज़नेस को विफल भी कर सकता है.
शुरुआत में आपको हैल्थ ड्रिंक के लिए सही दामों का चयन करना चाहिए. शुरुआत में ही मनमाने दामों की इच्छा कारोबार से कस्टमर को दूर कर सकती है. इसलिए बाजार से मिलते-जुलते दामों को ही तय करना चाहिए.
बिज़नेस की शुरूआत कैसे की जाए और सही तरह से कैसे बिज़नेस को चलाया जाए इन सभी बातों को आप Everything About Entrepreneurship कोर्स के जरिए जान सकते हैं. अगर आप बिज़नेस से जुड़ी और भी ज्यादा जानकारी पाना चाहते हैं तो नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें https://www.badabusiness.com/?ref_code=ArticlesLeads और साइट पर Visit करें।