किसी भी कंपनी के लिए सबसे ज़रूरी होते हैं, उसके एम्प्लॉईज़। जब कंपनी के एम्प्लॉईज़ अच्छा काम करते हैं, तो कंपनी अपने आप ही ग्रो करती है। कंपनी में हायर लेवल पर जो भी गोल्स डीसाइड होते हैं, उनको पूरा करने का काम एम्प्लॉईज़ ही करते हैं। ऐसे में एम्प्लॉईज़ का मोटिवेटेड रहना बहुत ज़रूरी होता है।
जो भी कंपनी हमेशा अच्छी ग्रोथ करती रहती है, उसकी केस स्टडी की जाए, तो पता चलेगा कि वह कंपनी अपने एम्प्लॉईज़ को मोटिवेट करने के लिए कई तरीके अपनाती है। यदि आप भी चाहते हैं कि आपका बिज़नेस हमेशा दिन दूनी रात चौगुनी तरक्की करे, तो जानिये आपने एम्प्लॉईज़ को मोटिवेट करने के कुछ तरीके –
टीम के लिए आदर्श बनें
टीम के लिए सबसे बड़ा मोटिवेशन तब होता है, जब हायर लेवल के लोग खुद भी आगे रहकर उसी डेडिकेशन से काम करें। आपने कई बार सुना होगा कि जिस सेना का सेनानायक सबसे आगे रहकर युद्ध करता है, उस सेना की जीत निश्चित होती है। उसी प्रकार जब कंपनी के हायर लेवल के लोग पूरी लगन के साथ काम करते हैं, तो वहां के एम्प्लॉईज़ भी मोटिवेट होकर और ज्यादा लगन के साथ काम करते हैं।
छोटे-छोटे लक्ष्य प्राप्त करने पर तारीफ करें
किसी भी कंपनी में प्रत्येक एम्प्लॉई के टार्गेट्स पहले से डीसाइड होते हैं। किसी भी एम्प्लॉई की तारीफ करने के लिए उसके टार्गेट्स पूरे होने का इंतज़ार ना करें। इसके स्थान पर जब वह अपने टार्गेट्स के किसी भी माइलस्टोन पर पहुँच जाता है, तब भी उसकी तारीफ करें। आपको यह ध्यान रखना होगा कि यह तारीफ बाकी के एम्प्लॉईज़ के सामने हो। ऐसा करने पर वह स्वयं तो मोटिवेट होगा ही, दूसरे एम्प्लॉई भी और बेहतर काम करने के लिए मोटिवेट होंगे।
अपने एम्प्लॉईज़ पर भरोसा करें
कई कम्पनियों में डिसिशन मेकिंग पॉवर कुछ ही लोगों के पास होती है। ऐसी कम्पनियां या तो ग्रो नहीं कर पाती हैं, या फिर इनकी ग्रोथ रेट बहुत कम होती है। जब कंपनी के हायर लेवल से जुड़े लोग अपने एम्प्लॉईज़ पर भरोसा करते हैं और उन्हें उनके काम में डिसिशन लेने की छूट देते हैं, तो एम्प्लॉईज़ मोटिवेट होकर कंपनी की ग्रोथ को कई गुना बढ़ा सकते हैं।
कभी-कभी उनके साथ लंच करें
आमतौर पर एम्प्लॉईज़ के मन में बॉस की एक छवि होती है कि बॉस हमेशा अपने केबिन में रहते हैं। ऐसे में यदि आप कभी-कभी अपने एम्प्लॉईज़ के साथ खाना खाते हैं, तो आपके एम्प्लॉईज़ बहुत ज्यादा मोटिवेट होते हैं। इसका मुख्य उद्देश्य यह होता है कि आपके एम्प्लॉईज़ आपके साथ घुलमिल कर रहें। ऐसा होने पर एम्प्लॉईज़ आप तक सीधे पहुँच पाएंगे और कोई भी फीडबैक या सुझाव देने से कतराएंगे नहीं।
एम्प्लॉईज़ की स्किल्स पर इन्वेस्ट करना
एक स्किल्ड एम्प्लॉई किसी भी कंपनी की सबसे ज़रूरी पूंजी होता है। यदि आपका कोई एम्प्लॉई अपनी स्किल अपडेट करने के लिए कोई कोर्स करना चाहता है, तो आप उसके कोर्स को स्पॉन्सर कर सकते हैं। कई कम्पनियां अपनी पॉलिसी में ये पॉइंट रखती हैं। मान लीजिये आपका कोई एम्प्लॉई कहीं से एमबीए करना चाहता है, जिसकी फीस लाखों में है। यदि आप उस एम्प्लॉई के एमबीए को स्पॉन्सर करते हैं, तो उसके दो फायदे होंगे। पहला उसकी अपडेटेड स्किल आपकी कंपनी की ग्रोथ में काम आएँगी और दूसरा वह ज्यादा और अच्छा काम करने के लिए मोटिवेट होगा।
ये सभी तरीके ऐसे हैं जिन्हें अपनाकर आप अपने एम्प्लॉईज़ को हाइली मोटिवेटेड रख सकते हैं और इन तरीकों में से अधिकतर ऐसे हैं, जिन्हें अपनाने में कोई खर्चा नहीं है या फिर नाम मात्र का खर्चा है।
आपको यह आर्टिकल कैसा लगा और अपने एम्प्लॉईज़ को मोटिवेटेड रखने के लिए आप इनमें से कौन-कौन से तरीके अपनाने वाले हैं, हमें कमेंट करके ज़रूर बताएं। इसके अलावा आप अगर एक व्यापारी हैं और अपने व्यापार में कठिन परेशानियों का सामना कर रहे हैं और चाहते हैं कि स्टार्टअप बिज़नेस को आगे बढ़ाने में आपको एक पर्सनल business coach का अच्छा मार्गदर्शन मिले तो आपको Anybody Can Earn का चुनाव ज़रूर करना चाहिए जिससे आप अपने बिज़नेस में एक अच्छी हैंडहोल्डिंग पा सकते हैं और अपने बिज़नेस को चार गुना बढ़ा सकते हैं।