बिज़नेस करना तो हर कोई चाहता है लेकिन बिज़नेस कैसे किया जाए इस बात की समझ बहुत कम लोगों में होती है. किसी भी बिज़नेस की सफलता के लिए बिज़नेस प्लान बनाना सबसे ज़रूरी है. बिज़नेस प्लान की मदद से ही कोई भी बिज़नेस सफलता की सीढ़ियां चढ़ पाता है. बिज़नेसमैन में चीजों को देखने की अलग धारणा होती है, यहीं उन्हें बाकी लोगों से अलग बनाती है. नया बिज़नेस शुरू करना तब और आसान हो जाता है जब आपको पता हो कि कब, कैसे, कहां, किस चीज़ का बिज़नेस करना है. आपका आखिरी लक्ष्य क्या है. बिज़नेस प्लान में आपके व्यवसाय से जुड़ी सभी जानकारी शामिल होनी चाहिए. यह मूल रूप से आपके बिज़नेस और इसकी ग्रोथ में मदद करने के लिए एक अच्छा रोड मैप है. बिज़नेस प्लान आपके लाभ का परीक्षण करने और आपकी आर्थिक आवश्यकताओं को समझने में मदद करती है. आज के इस लेख में हम आपको कुछ ऐसे स्टेप्स बताएंगे जिनकी मदद से आप एक सही बिज़नेस प्लान बना सकते हैं और अपने जीवन में सफलता पा सकते हैं.

1. एग्जीक्यूटिव समरी (Executive Summary)

किसी भी बिज़नेस को शुरू करने से पहले सबसे ज्यादा ज़रूरी है एग्जीक्यूटिव समरी बनाना. इसमें बिजनेस प्लान के सभी सेक्शन की मुख्य बातें भी शामिल होती हैं. आप अपने बिज़नेस की प्लानिंग करने से पहले एग्जीक्यूटिव समरी बनाएं. इसमें बिज़नेस ऑपरचुनिटी के की फीचर  से लेकर फाइनेंसियल फॉरकास्ट्स की सभी प्रमुख बातें बताई जाती हैं. इसके लिए आप best sales trainer in india की मदद भी ले सकते हैं. एग्जीक्यूटिव समरी का उद्देश्य होता है कि बिजनेस की बेसिक बातों को अच्छे से बताया जाए. अगर एग्जीक्यूटिव समरी पढने के बाद कोई ये समझ लेता है कि बिजनेस किस बारे में है और आपके बिज़नेस के बारे में और अधिक जानना चाहता है तो समझिये एग्जीक्यूटिव समरी ने अपना काम कर दिया है.

2. कम्पनी का ओवरव्यू बनाएं (Create an overview of the company)

किसी भी बिज़नेस को शुरू करने का मुख्य तरीका है कि आपको पता होना चाहिए आप किस चीज़ का बिज़नेस कर रहे हैं. आप कौन हैं, आप क्या बेचने या ऑफर करने का प्लान कर रहे हैं, क्यों और किसे बेचना चाहते हैं, अब तक कितना इन्वेस्टमेंट किया जा चुका है, कितनी प्रोग्रेस हुई है. आपका बिजनेस किस टाइप का है और किस सेक्टर में आता है, आपके प्रोडक्ट में क्या अलग बात है, ये प्रोडक्ट्स क्या बेनेफिट्स देते है, क्यों कस्टमर्स आपके कंपटीटर की बजाये आपसे इसे खरीदेंगे, क्या आपके पास कोई पेटेंट्स, ट्रेड मार्क्स या डिजाईन रजिस्ट्रेशन हैं? ऐसी अन्य बातों का जवाब आप तलाशें.

3. मार्केट और कम्पटीशन पर नज़र रखें (Keep an eye on the market and competition)

किसी भी बिज़नेस की शुरूआत करने से पहले यह ज़रूरी है कि आप मार्केट रिसर्च करें. आप देखें कि आपका कॉम्पिटिटर कौन हैं, आपका प्रोडक्ट किन-किन कंपनियों से सामना करेगा. इसमें आपको ये दर्शाना होता है कि आपको जिस मार्केट में काम करना है उसकी आपको अच्छी समझ है. आप ज़रूरी ट्रेंड्स और मार्केट कंडीशन्स को समझते हैं. इसमें आपको ये बताने की कोशिश करनी होती है कि कॉम्पिटिशन के बावजूद आप कस्टमर को अट्रैक्ट कर पाएंगे कि नहीं. इसके लिए आपको बिज़नेस की शुरूआत करने से पहले अपने टार्गेट कस्टमर की पहचान होनी चाहिए

4. सेल्स और ऑपरेशन (Sales and Operation)

बिज़नेस की शुरूआत करने से पहले आपको अपने प्रोडक्ट की सेल्स और ऑपरेशन के बारे में पता होना चाहिए. आप अपनी प्रोडक्ट और सर्विस  को प्रमोट और सेल करने के लिए किन मार्केटिंग टिप्स की सहायता लेंगे? अकसर ये किसी बिजनेस प्लान की सबसे कमजोर कड़ी होती है इसलिए इस पर ध्यान देना चाहिए. साथ ही इस बात पर फोकस करना चाहिए कि आप नए कस्टमर्स को कैसे अपने प्रोडक्ट की ओर अट्रैक्ट करने का प्लान कर रहे हैं. आपकी प्राइसिंग पॉलिसी क्या है? अलग-अलग सेग्मेंट्स के कस्टमर्स से आप किस तरह चार्ज लेंगे?आप अपने कस्टमर्स तक कैसे पहुंचेंगे? आप किन चैनल्स का इस्तेमाल करते हुए आप कैसे अपने प्रोडक्ट की सेलिंग करेंगे? किस माध्यम के जरिए आप मार्केटिंग करके सेल करेंगे.ऐसी ही कई बातों का ध्यान रखना चाहिए. इसके लिए आप किसी बिजनेस कंस्लटेंट की मदद ले सकते हैं.

5. वित्तीय जानकारी (Financial Information)

बिज़नेस के लिए प्लान बनाने से पहले सबसे जरूरी बात है पैसों का होना. कोई भी बिज़नेस बिना पैसे के शुरू नहीं हो सकता. इसलिए सबसे पहले आप अपने वित्तिय जरूरतों को देखें. जैसे कि अगर आप एक्सटर्नल फंडिंग का सोच रहे हैं तो इसके लिए  आपको कितना कैपिटल चाहिए होगा, आप अपना लोन कैसे चुकाने का प्लान कर रहे हैं, आपके रेवेन्यु और इनकम के सोर्स क्या-क्या होंगे,  अगले 3 या 5 साल में आप कहां तक जाना चाहेंगे, कैश फ्लो स्टेटमेंट्स, प्रॉफिट एंड लॉस फोरकास्ट, रिस्क एनालिसिस आदि की जानकारी पहले ही अपने पास रख लें. आप ये दिखाएं कि आपने अपने बिजनेस में आने वाले संभावित खतरों को भी एनालाइज कर लिया है. साथ ही आप इनसे निपटने के लिए इंश्योंरेंस या अन्य तरीकों का प्रयोग किया है.

अगर आप कोई नया बिजनेस स्टार्ट कर रहे हैं तो आपको इन बातों का ध्यान जरूर रखना चाहिए. यह बातें आपके बिज़नेस के फेल होने के  खतरे को कम करने के साथ आपको भविष्य में कई गुणा फायदा भी दिला सकती हैं. अगर आप कोई बिज़नेस शुरू करना चाहते है तो बिजनेस प्लान जरूर तैयार करें इससे बिज़नेस में प्रॉफिट मिलने की संभावनायें अधिक रहेगी. आप इन बातों का ध्यान रखकर भी अपने बिज़नेस को सफल बना सकते हैं.

लेख के बारे में आप अपनी टिप्पणी को कमेंट सेक्शन में कमेंट करके दर्ज करा सकते हैं. इसके अलावा आप अगर एक व्यापारी हैं और अपने व्यापार में किसी कठिन और मुश्किल परेशानियों का सामना कर रहे हैं. आप चाहते हैं कि स्टार्टअप बिज़नेस को आगे बढ़ाने में आपको बिज़नेस गुरु का अच्छा मार्गदर्शन मिले तो आपको Problem Solving Course का चुनाव जरूर करना चाहिए. जिससे आप अपने बिज़नेस में एक अच्छी हैंडहोल्डिंग पा सकते हैं और अपने बिज़नेस को चार गुना बढ़ा सकते हैं.