आज का दौर इस बात का गवाह है कि अधिकांश महिला उद्यमी ऐसे-ऐसे व्यवसायों में सफलता के साथ आगे बढ़ रही हैं, जो उन्होंने पहले कभी नहीं देखा, ना किया था. ये महिला उद्यमी सभी स्तरों पर आगे बढ़ रही हैं और हर गुजरते दिनों के साथ खुद को हर क्षेत्र में बेहतर साबित कर रही हैं. यद्यपि अकसर उन्हें कमतर दिखाने-जताने की कोशिश भी की जाती है, लेकिन दुनिया क्या कहती है, क्या सोचती है, ऐसी बातों से रुके बिना काम पर ध्यान दिये वह आगे बढ़ रही हैं. अगर आपको स्वयं पर विश्वास है तो बाकी बातें आधारहीन हो जाती हैं. आगे बढ़ने के लिए हमें सिर्फ सकारात्मक सोच और प्रेरणा की जरूरत होती है. आगे हम ऐसी ही कुछ प्रेरणादायी महिलाओं के कुछ अनमोल बातों का जिक्र करने जा रहे हैं, जो उद्यमी महिलाओं के लिए ज्ञानवर्धक और आत्मविश्वास को बूस्ट करने वाली साबित हो सकती हैं. Ratan Tata Inspiring Business Quotes: विश्वविख्यात उद्योगपति रतन टाटा के वो 7 अनमोल टिप्स, जो आपको देगी हर मुसीबत से लड़ने की ताकत

सफल लोगों के प्रेरणादायी टिप्स आपको मुश्किल घड़ी में आपके नकारात्मक विचारों को रिफ्रेम करके जीवन में बेहतर करने में मदद करते हैं. आप जब तमाम समस्याओं का सामना कर रहे होते हैं, तब सकारात्मक विचारकों के खूबसूरत शब्दों वाले कोट्स आपको उन हालातों से निपटने के लिए तैयार करते हैं. ये प्रेरणादायी एवं प्रेरक कोट्स आपको अपने सपने साकार करने के लिए प्रेरित करेंगे. इन सशक्त महिलाओं के कोट्स को पढ़ें और अपने व्यवसाय में नए मुकाम को हासिल कर बॉस बनें.

प्रस्तुत है इतिहास की 7 शक्तिशाली महिलाओं की सफलता के महत्वपूर्ण टिप्स-

  • 'मैं असफलता शब्द पर विश्वास नहीं करती. यदि आपने इस प्रक्रिया का आनंद लिया है तो इसे असफलता कहना सही नहीं होगा' - Oprah Winfrey
  • 'अगर आप अपने डर पर नियंत्रण पा लें और जीवन में जोखिम लेने के लिए तैयार हो जायें तो बहुत कुछ कर सकती हैं.' - Marissa Mayer
  • 'मैंने उन सभी चीजों को ग्रांटेड लेकर अपने जीवन को एक नई दिशा दी, जो मुझे नहीं पसंद थीं' - Coco Chanel
  • 'हमें यह स्वीकारना होगा कि हम हमेशा सही निर्णय नहीं ले सकते है, हम कभी गलत भी हो सकते हैं और असफलता-सफलता का अपोजिट नहीं है वह सफलता का ही एक हिस्सा है' - Arianna Huffington
  • 'अगर लोगों को आप पर शक है कि आप इतनी दूर कैसे जा सकती हैं, तो आप उनसे इतनी दूरी बना लीजिये, जहां आप उनकी बात ही न सुन सकें' - Michele Ruiz
  • 'आप व्यवसाय में कभी हारते नहीं हैं, या तो आप जीतते हैं या सीखते हैं' - Melinda Emerson
  • 'यदि आप अपना खुद का व्यवसाय शुरू कर रही हैं, तो मान लीजिये बेहतर शॉर्टकट के लिए एक अच्छा संरक्षक मिल रहा है' - Kim Kiyosaki

इतिहास गवाह है कि एक औरत को सदा से स्वयं को साबित करना कितना कठिन रहा है, लेकिन महिलाओं ने पुरुष प्रधान और रूढिवादी समाज के बीच रहते हुए हर क्षेत्र में महत्वपूर्ण कार्य करते हुए खुद की पहचान बनाई, फिर वह चाहे सिनेमा हो, राजनीति हो अथवा उद्योग जगत हो. ऐसी तमाम प्रतिभाशाली और सफल महिलाओं ने इतिहास में अपनी सफलता दर्ज कराई और दुनिया को दिखा दिया कि वे कुछ भी कर सकने में सक्षम हैं. इसलिए कभी भी सपनों को साकार करने का मौका न छोड़ें और सक्रिय बनी रहें.