कम्यूनिकेशन एक कला है और इस कला में माहिर जो भी व्यक्ति होता है उसे बेहतरीन स्पीकर कहते हैं. जब यही स्पीकर बड़े स्तर पर बड़ी संख्या में लोगों से बात करता है, अपनी बातों से एक बड़ी संख्या को प्रभावित करता है तो वह पब्लिक स्पीकर कहलाता है. लेकिन खुद को लोगों के सामने प्रेजेंट करने का ये गुण हर व्यक्ति में नहीं होता है. लेकिन आप अगर चाहे तो पब्लिक स्पीकिंग स्किल्स (Public Speaking Skills) को अच्छी प्रैक्टिस और कुछ टिप्स के माध्मय से पा सकते हैं.
अगर आप वास्तव में एक बेहतरीन स्पीकर या मोटिवेशनल स्पीकर (Motivational Speaker) बनना चाहते हैं तो यह आर्टिकल आपके लिए काफी कारगर साबित होने वाला है. यहाँ हम आपको पब्लिक स्पीकिंग के कुछ ऐसे टिप्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जो आपको शायद ही कोई बता पाएगा.
1. अच्छी योजना आएगी सबसे ज्यादा काम (Make a Good Plan)
हर काम की शुरुआत से पहले एक अच्छी योजना का निर्माण भी किया जाता है तभी उसमें सफलता मिलती है. पब्लिक स्पीकिंग में भी यही नियम लागू होता है. आपको तय करना होगा कि आप किस विषय पर बोलना चाहते हैं. विषय का चयन करने के बाद आपको उसके बारे में गहन अध्ययन करना होगा. अच्छी जानकारी प्राप्त करनी होगी क्योंकि आपकी नॉलेज ही आपको पब्लिक स्पीकिंग के फील्ड में सफलता दिलाने का काम करती है. इसलिए योजनाबद्ध तरीके से जानकारी को जुटाना होगा और उसका अध्ययन करना होगा. यही आपकी पहली कार्य योजना होनी चाहिए. विषय का चुनाव, उसके बारे में जानकारी, जानकारी का सोर्स, सोर्स की सत्यता, लोगों पर उसका प्रभाव और दुष्प्रभाव जैसी बातों को अपनी योजना का आपको हिस्सा बनाना चाहिए.
2. किताबों के संग करें दोस्ती (Make a Habit of Reading Good Books)
किताबें हर व्यक्ति की अच्छी दोस्त होती हैं क्योंकि वह आपको नॉलेज भी देती हैं और आपके समय का सही उपयोग भी कराती हैं. यहाँ क्योंकि बात पब्लिक स्पीकिंग की हो रही है, तो अच्छे स्पीकर होने की पहली शर्त ही यही होती है कि आपको किताबों के साथ दोस्ती करनी होगी. अपने हर दिन में आपको कम से कम दो घंटे अच्छी किताबों के साथ जरूर व्यतीत करने चाहिए. किताबों के माध्यम से आपको शब्दों की एक अच्छी लाइब्रेरी मिलती है, नॉलेज मिलती है और आपकी भाषा पर पकड़ अच्छी बन जाती है. जब भाषा पर आपकी पकड़ अच्छी बनती है तो वही आपको पब्लिक स्पीकिंग की अच्छी कमांड भी दे जाती है. इसलिए आपके पास अच्छी किताबों की एक बड़ी शेल्फ होनी चाहिए और किताबों को पढ़ने की आदत आपको जरूर लगानी चाहिए.
3. प्रैक्टिस बनाएगी आपको पब्लिक स्पीकिंग का मास्टर (Practice Will Make You Perfect)
लगातार किया जाने वाला अभ्यास किसी भी व्यक्ति को उसके काम में सफलता भी दिलाता है और उसे अपने एरिया में एक्सपर्ट भी बनाता है. पब्लिक स्पीकर बनने के लिए आपको भी लगातार स्पीकिंग का अभ्यास करना होगा. आप अपने दोस्तों के सामने खड़े होकर स्पीच दे सकते हैं. शीशे के सामने खड़े होकर भी आप हर रोज प्रैक्टिस कर सकते हैं. शीशे के सामने प्रैक्टिस करने पर आप खुद की बॉडी लैंग्वेज और अपने हाव-भाव का भी अच्छी तरह से विश्लेषण कर पाएंगे. इसलिए दोनों ही तरीके प्रैक्टिस के लिए आप अपना सकते हैं. प्रैक्टिस आपके भीतर आत्मविश्वास भी भरती है और आपको स्टेज पर जाकर लोगों के सामने बोलने के डर से भी मुक्त करती है. इसलिए आपको लगातार प्रैक्टिस करते रहनी चाहिए.
एक बेहतर और अच्छा पब्लिक स्पीकर हमेशा ही अपनी ऑडियंस को अपने साथ बांध कर रखता है. ऑडियंस को अपने साथ बांधें रखने का यही गुण पब्लिक स्पीकर को एक अलग पहचान दिलाता है. आपकी पब्लिक स्पीकर की जर्नी में ये तीन टिप्स बेहद काम आने वाले हैं. अगर पब्लिक स्पीकर की खूबियों को विस्तार से जानना चाहते हैं तो आप इस वीडियो को देख सकते हैं.
लेख के बारे में आप अपनी टिप्पणी को कमेंट सेक्शन में कमेंट करके दर्ज करा सकते हैं. इसके अलावा आप अगर बिज़नेस को शुरुआत से समझने के लिए किसी बिज़नेस कोर्स की मदद चाहते हैं तो आपको Entrepreneurship Course का चयन करना चाहिए. जहाँ पर आपको बिज़नेस इंडस्ट्री से जुड़े बड़े उद्यमियों से बिज़नेस की बारीकियों को सीखने का अवसर मिलता है.