हर व्यक्ति के जीवन में कोई ना कोई लक्ष्य ज़रूर होता है जिसे पाने के लिए वो दिन-रात एक कर देता है। लक्ष्य के बिना किसी भी व्यक्ति का जीवन अधूरा होता है। जिसके जीवन में कोई लक्ष्य होता है वही सफलता का असली स्वाद जानता है। वहीं जिस व्यक्ति को पता ही नहीं कि उसे जीवन में क्या करना है, क्या पाना है वो चाह कर भी कुछ नहीं कर सकता है। लेकिन केवल लक्ष्य बनाने से ही उसे हासिल नहीं किया जा सकता। किसी भी लक्ष्य को हासिल करने के लिए उचित प्रयास करने होते हैं। लक्ष्य व्यक्ति को एक सही दिशा देता है। कभी-कभी ऐसी परिस्थितियां पैदा हो जाती हैं जिससे व्यक्ति नकारात्मक हो जाता है। ऐसे समय में किसी भी गोल को हासिल करने के लिए प्रेरणा की जरूरत होती है। बिना इसके किसी भी गोल को हासिल नहीं किया जा सकता है। इसलिए आज के इस लेख में हम आपको मोटिवेशनल स्पीकर (Motivational Speaker) डॉ विवेक बिंद्रा के 3 ऐसे गोल्डन रूल्स बताएंगे जो आपको मोटिवेशन से भर देंगे और आप अपने लक्ष्य को हासिल कर पाएंगे। यह गोल्डन रूल्स न केवल आपको अपने लक्ष्य तक पहुंचने में मदद करेंगे बल्कि आपके जीवन के नज़रिए को भी बेहतर बनाएंगे।
समय ना लगाओ तय करने के लिए कि आपको क्या करना है
वरना समय तय कर लेगा कि आपका क्या करना है
डॉ विवेक बिंद्रा द्वारा बताया गया यह गोल्डन स्टेटमेंट आपके जीवन के लिए बहुत महत्वपूर्ण है। यह बात पूरी तरह सही है कि आपको यह पता होना चाहिए कि आपको अपने जीवन में क्या करना है, आपका लक्ष्य क्या है, अगर आप इसे तय करने में ही ज्यादा समय लगा देंगे तो कुछ करने का समय निकल जाएगा और आप हाथ पर हाथ धरे बैठे रह जाएंगे। किसी भी काम को करने का एक सही समय होता है अगर वो समय ही नहीं रहेगा तो आप लक्ष्य बना कर भी कुछ नहीं कर पाएंगे। इसके अलावा जब भी आप गोल सेट करें तो इस बात का ध्यान रखें कि गोल टाइम आधारित हो, जिससे आप तय समय पर अपना गोल पूरा कर सकें। इसलिए बिना समय गंवाएं अपने लक्ष्य का निर्धारण करें और उसे प्राप्त करने का भरपूर प्रयास करें।
लक्ष्य को पाने की चिंगारी रखो सीने में
संघर्ष से मत डरो तभी मजा आता है जीने में
लक्ष्य को प्राप्त करने में व्यक्ति को कई बार कड़े संघर्ष का सामना करना पड़ता है। अगर आप अपने लक्ष्य को प्राप्त करने से पहले संघर्ष के आगे घुटने टेक देंगे तो आप कभी आगे नहीं बढ़ पाएंगे। लक्ष्य को पाने के लिए आपके अंदर जुनून होना चाहिए। लक्ष्य को पाने की चिंगारी जब तक सीने में नहीं होगी तब तक लक्ष्य को पाने का मज़ा नहीं आएगा। जिस तरह सोना आग मे तपकर कुंदन बनता है वैसे ही जब तक लक्ष्य को पाने के लिए आपके अंदर जुनून नहीं होगा, संघर्ष नहीं करेंगे तब तक लक्ष्य को पाने का असली स्वाद आपको महसूस नहीं होगा। अक्सर देखा गया है कि जब कोई व्यक्ति जीवन में कुछ बनने की सोचता है तो उनमें से अधिकतर लोग सिर्फ इसलिए अपने उद्देश्य में सफल नहीं हो पाते हैं क्योंकि वह संघर्ष का नाम सुनते ही घबरा जाते हैं और बिना प्रयास के ही लक्ष्य रूपी मैदान को छोड़कर चले जाते हैं। इसके पीछे का कारण उनका अपने लक्ष्य के प्रति विश्वास कम होना होता है। इससे बचने के लिए आपको समय-समय पर मोटिवेशनल स्पीकर (Motivational Speaker In India) को सुनना चाहिए। जीवन में आने वाले संघर्षों से कभी डरना नहीं चाहिए, उसका डटकर सामना करना चाहिए। आप जितना संघर्ष को झेलेंगे, उसका सामना करेंगे, उतना ही लक्ष्य को पाने का मज़ा बढ़ जाएगा।
अभी भी वक्त है, वक्त न बेकार कर,
खींच ले तीर कमान, लक्ष्य पे वार कर
लक्ष्य को पाने का कोई सही वक़्त नहीं होता। आप जिस दिन से प्रयास शुरू कर देते हैं, उसी दिन से आपका लक्ष्य आपके और पास आ जाता है। डॉ विवेक बिंद्रा द्वारा दिया गया यह गोल्डन रूल बताता है कि किसी भी लक्ष्य को पाने के लिए हमें हमेशा तैयारी रखनी चाहिए जिससे कि लक्ष्य को हसिल करने मे हमें कोई बाधा न आए। अपने आप को तैयार करने के लिए हमें हमेशा अपने से सवाल जवाब करने चाहिए। प्रति दिन तैयारी करने से हमें एक ना एक दिन अपने लक्ष्य की प्राप्ति ज़रूर होगी। हम जब भी अपने जीवन में कुछ अच्छा करने की कोशिश करते है तो हमारे सामने अनेक विपरीत परिस्थितियां आती हैं, हमें उनका सामना करना चाहिए, अपना समय बर्बाद नहीं करना चाहिए। अपने लक्ष्य पर निशाना साधते हुए उसे पाने के लिए उस पर वार करना चाहिए। बिना कमान खींचे तीर नहीं चलाया जा सकता इसलिए बिना लक्ष्य को साधे आप उसे पा नहीं सकते। अपना लक्ष्य तय करें और उसे पाने के लिए आज से भी प्रयास करना शुरू कर दें।
हर व्यक्ति के जीवन में लक्ष्य ज़रूर होना चाहिए। बिना गोल के व्यक्ति का जीवन आधारहीन होता है। इसलिए आप अपने जीवन का एक गोल ज़रूर बनाएं और इन 3 गोल्डन रूल्स की मदद से उस गोल को पाने का प्रयास करें। आपको सफलता ज़रूर मिलेगी।
लेख के बारे में आप अपनी टिप्पणी को कमेंट सेक्शन में कमेंट करके दर्ज करा सकते हैं। इसके अलावा आप अगर एक व्यापारी हैं और अपने व्यापार में मुश्किल परेशानियों का सामना कर रहे हैं और चाहते हैं कि स्टार्टअप बिज़नेस को आगे बढ़ाने में आपको एक पर्सनल बिज़नेस कोच का अच्छा मार्गदर्शन मिले तो आपको Business Coaching Program का चुनाव ज़रूर करना चाहिए जिससे आप अपने बिज़नेस में एक अच्छी हैंडहोल्डिंग पा सकते हैं और अपने बिज़नेस को चार गुना बढ़ा सकते हैं।