विश्व के सबसे बड़े ऑनलाइन वेबिनार में Dr Vivek Bindra से सीखे रिटेल के गुण

व्यावसायिक प्रेरणा Editor's Desk|
विश्व के सबसे बड़े ऑनलाइन वेबिनार में Dr Vivek Bindra से सीखे रिटेल के गुण
डॉ. विवेक बिंद्रा

भारत के सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्योग (एमएसएमई) के बिजनेस कोच डॉ विवेक बिंद्रा (Dr Vivek Bindra) ने एक वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है. दरअसल उन्होंने यह मुकाम ऑनलाइन बिजनेस लेसन को लेकर हासिल किया है. उनके द्वारा स्थापित एक एड-टेक प्लेटफॉर्म BadaBusiness.com ने ऑनलाइन कारोबार और सेल्स लेसंस के लिए नए गिनीज बुक में नाम दर्ज किया है. इसी बीच 27 सितंबर को डॉ. विवेक बिंद्रा के साथ दुनिया का सबसे बड़ा ऑनलाइन वेबिनार होने जा रहा है. इसे आप सभी दोपहर 12 बजे से यूट्यूब पर लाइव देख सकते हैं. (इस वेबिनार के लिए रजिस्ट्रेशन करने के लिए यहां क्लिक करें)

बता दें कि रविवार को बड़ा बिजनेस 'रिटेल का महाकुंभ' आयोजित किया गया है. इस दौरान बिजनेस को कैसे बढाया जाए सहित कई पहलुओं पर डॉ. विवेक बिंद्रा बात करने वाले हैं. डॉ,विवेक बिंद्रा के साथ लाइव वेबिनार में रिटेलर, डिस्ट्रीब्यूटर, होलसेलर, डायरेक्ट सेल्स, सीएनएफ, Manufacture, और Enterpreneurs शामिल होने वाले हैं.

वहीं बड़ा बिजनेस की बात करें तो यह डॉ.विवेक बिंद्रा द्वारा की गई एक पहल है. इन्हें एशिया के नंबर 1 मोटिवेशनल स्पीकर और बिज़नेस कोच के रूप में पहचाना जाता है. बड़ा बिजनेस की तरफ से व्यापार को बढाने सहित कई अहम मुद्दों को कैसे सुलझाया जाए इससे जुड़ी चीजों को समझाया जाता है.