5 Small Investment Business for Women: महिलाएं इन 5 बिज़नेस आइडियाज पर करेंगी काम तो जरूर बनेंगी सफल व्यवसायी
फिल्में देखना हर किसी को पसंद है, लेकिन कुछ फिल्में बेहद खास होती है. कभी-कभी फिल्म के कुछ सीन आपको आपकी पहचान कराने के साथ ही रौंगटे खड़े करने का काम कर देते हैं. फिल्म इंग्लिश-विंग्लिश का वह सीन, जिसमें श्रीदेवी इंग्लिश क्लास में बताती है कि वह लड्डू बनाने का काम करती है और उनका टीचर उन्हें आंत्रप्रेन्योर कह कर बुलाता है, वो सीन अनेकों महिलाओं के लिए बेहद खास सीन होगा. श्रीदेवी के आत्मसम्मान के साथ कोचिंग से बाहर निकलते कदम कई महिलाओं के मन में नए सपनों को उजागर करने का काम करते हैं. दरअसल किसी बिज़नेस को महिला के ज़रिए जब चलाया जाता है तो यह कई मामलों में उनके सशक्तिकरण का करते हैं. फाईनैंशियल तौर पर महिलाओं की आत्मनिर्भरता उनमें सम्मान और साहस भरने का काम करती है. चलिए आज हम आपको ऐसे ही कुछ कम बजट वाले बिज़नेस (Low Budget Business for Ladies) के बारे में बताते हैं, जिनकी शुरुआत घर से भी की जा सकती है और अच्छी कमाई की जा सकती है.
- अचार बनाने का व्यापार (Pickle Making Business)
अचार हर तरह के खाने में स्वाद बढ़ाने का काम करता है और बेहतरीन अचार बनाने की रेसिपी महिलाओं को मानो वरदान के रूप में मिली हो. अगर आपमें स्वादिष्ट अचार बनाने की कला शुमार है तो अब आप अपनी इस कला को कमाई के एक बेहतरीन अवसर भी बदल सकती हैं. अचार मेकिंग बिज़नेस उन बेस्ट बिज़नेस (Best Home Based Business for Women) में शामिल है, जिनकी शुरुआत घर से ही की जा सकती है. इस बिज़नेस के लिए आपको बामुश्किल दो हजार से पांच हजार की जरूरत पड़ेगी. इस इनवेस्टमेंट के बाद आप हर महीने इसी बिज़नेस से तीस से पचार हजार की कमाई बड़ी ही आसानी से कर सकते हैं. आपको बस बाजार में अच्छे सप्लायर की मदद से बिज़नेस को आगे बढ़ाना होगा.
- कपड़े या जूट के बैग बनाने का व्यापार (Cloth and Jute Bag Manufacturing Business)
पर्यावरण को नुकसान पहुचाने वाले कारको में से एक प्लास्टिक बैग को बैन करने का काम लगातार किया जा रहा है. कुछ जगहों पर प्लास्टिक बैग बैन भी किए जा चुके हैं. कपड़े या फिर जूट से बने बैग की बाजार में भारी डिमांड है और इसी मांग को पूरा करने के लिए इस व्यापार की शुरुआत कर सकती हैं. कपड़े और जूट से बने बैग पर्यावरण को नुकसान नहीं पहुंचाते हैं और इनकी सप्लाई आप किसी एनजीओ के साथ जुड़कर भी कर सकती हैं. इस व्यापार को शुरुआत करने के लिए आपको पांच से सात हजार की इनवेस्टमेंट की जरूरत होगी, जिससे आपको कुछ जरूरी इक्विप्मेंट्स खरीदे होंगे. इसके बाद यही बिज़नेस आपको हर महीने तीस से चालीस हजार की कमाई करके देगा.
- मोमबत्ती बनाने का व्यापार (Candle Making Business)
मोमबत्ती हर धर्म में हर पर्व पर अच्छी खासी डिमांड में रहती है. इसके अलावा भी कई अवसरों पर साज सज्जा में मोमबत्तियाँ घर को सजाने और सवांरने का काम करती हैं. मोमबत्ती बनाने का बिज़नेस भी स्माल बिज़नेस (Small Business Ideas for Women) में शामिल है, जिसे कभी भी शुरू किया जा सकता है. इस व्यापार को शुरू करने के लिए जरूरी है कि आपके पास पांच से दस हजार रुपये हो. इस इनवेस्टमेंट के साथ आप अपने कारोबार को शुरू कर सकती हैं और हर महीने इस व्यापार से पंद्रह से बीस हजार की कमाई कर सकते हैं.
- योगा इंस्ट्रक्टर (Yoga Instructor)
आपकी फिटनेस को लेकर दीवानगी आपके लिए कमाई का ज़रिया बन सकती है. अगर आप रोज़ खुद को योगा की मदद से स्वस्थ रखने का काम करती है तो यही तरीका आप दूसरो को फिट रखने के लिए भी उपयोग कर सकती है और इससे अपनी इनकम भी बना सकती हैं. योग इंस्ट्रक्टर के तौर पर काम करने के लिए आपको बस एक सर्टिफिकेट की आवश्यकता होगी, जिसे आप किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान के साथ जुड़कर प्राप्त कर सकती हैं. इसके बाद योगा क्लासेस की मदद से इस बिज़नेस की शुरुआत कर सकती हैं. यह भी ऐसा बिज़नेस होगा, जिसकी मदद से आप हर महीने बीस से पच्चीस हजार की इनकम जुटा सकती हैं.
- आर्टिफिशियल ज्वैलरी बनाने का व्यापार (Artificial Jewelry Making Business)
आर्टिफिशियल ज्वैलरी को काफी पसंद किया जाता है. इसकी पहली वजह है कि इसमें बेहद खूबसूरत डिजाइन आपको बड़ी ही आसानी से मिल जाते हैं और इसकी दूसरी वजह है ये कि आर्टिफिशियल ज्वैलरी को कम दामों में मिल जाती है. साधारण व्यक्ति भी अगर खूबसूरत डिजाइन से बनी ज्वैलरी को खरीदता है तो इससे उसके बजट पर कोई खास फर्क नहीं पड़ता है. अगर आप शानदार डिजाइन की समझ रखती हैं और इस व्यवसाय में रूचि भी रखती हैं तो यह कारोबार आपकी तरक्की की राह जल्दी ही खोल सकता है. इस व्यापार को शुरू करने के लिए आपको सिर्फ सात से दस हजार की इनवेस्टमेंट की जरूरत होगी.
ये सभी स्मॉल बिज़नेस आइडियाज है, जिन्हें अच्छी रिसर्च के साथ अगर शुरू किया जाता है तो निश्चित ही आपको इनमें सफलता मिलेगी. इन बिज़नेस की मदद से आप खुद को सफल आंत्रप्रेन्योर बना सकती हैं. इन बिज़नेस को शुरू करने के लिए इनवेस्टमेंट भी कम लगेगी और हर महीने मुनाफा भी अच्छा होगा.
लेख के बारे में आप अपनी टिप्पणी को कमेंट सेक्शन में कमेंट करके दर्ज करा सकते हैं. इसके अलावा अगर आप बिज़नेस करते हैं और बिज़नेस में किन्ही जटिल परेशानियों का सामना कर रहे हैं तो उन सभी जटिल परेशानियों को आप Problem Solving Courses के माध्यम से दूर कर सकते हैं.