आज की तारीख में हर व्यक्ति अपना बिजनेस शुरू कर अच्छे पैसे कमाना चाहता है. युवाओं का तो बिजनेस के प्रति क्रेज बढ़ ही रहा है लेकिन साथ ही घरेलू महिलाएं भी अपनी पहचान बनाने और खुद से पैसे कमाने के मार्ग पर बढ़ती जा रही हैं. हम में से अधिकांश लोगों को लगता है कि बिजनेस शुरू करना बहुत कठिन काम है और खास कर वे महिलाएं जो अपने घर की जिम्मेदारियां भी उठाती हैं उनके मन में बिजनेस शुरू करने को लेकर कई तरह के सवाल रहते हैं, लेकिन ऐसा नहीं है. बिजनेस शुरू करना कोई टेढ़ी खीर नहीं है बस आपके पास पैशन और बिजनेस से जुड़ी कुछ स्किल्स होनी चाहिए. ऐसे कई बिजनेस हैं जिन्हें महिलाएं घर पर आसानी से शुरू कर सकती हैं और साथ ही अपने घर की जिम्मेदारियां भी निभा सकती है.

यहां हम महिलाओं के लिए कुछ ऐसे ही आसान बिजनेस आइडियाज लेकर आए हैं जिन्हें आसानी से घर पर ही शुरू किया जा सकता है. इन बिजनेस को शुरू करने के लिए किसी बड़े इन्वेस्टमेंट की जरुरत नहीं है लेकिन इनसे अच्छा प्रॉफिट होने की गारंटी है.

टिफिन सर्विस

देश में अधिकतर लोग शिक्षा, नौकरी जैसे कई कारणों से अपने घर से दूर रहते हैं और अपने घर का बना खाना नहीं खा पाते. ऐसे लोग बार-बार होटल में जाने के स्थान पर टिफिन सर्विस को पसंद करते हैं. महिलाएं आसानी से इस बिजनेस को शुरू कर सकती हैं. आप घर से दूर रह रहे लोगों को घर जैसा और अच्छा खाना उपलब्ध करवा कर हर महीने अच्छी कमाई कर सकती हैं.

इस बिजनेस के लिए आपको किसी इन्वेस्टमेंट की जरूरत नहीं है आपको सिर्फ खाने की सामग्री और टिफिन की जरूरत होती है. इस बिजनेस के लिए मार्केटिंग की भी उतनी जरूरत नहीं है आप सिर्फ ऑफिस, हॉस्टल आदि में अपने रेट कार्ड दे दीजिए ग्राहक खुद आपसे संपर्क करने लगेंगे. इस बिजनेस में आपको कस्टमर खोजने के लिए ज्यादा मेहनत नहीं करनी पड़ेगी.

बेबी केयर सेंटर

आज कल हर अधिकांश माता और पिता दोनों ही बाहर जाकर काम करते है, ऐसे में बच्चों की देखरेख और सुरक्षा के लिए वे बेबी केयर सेंटर को चुनते हैं. बच्चों को अपने घर में सुरक्षित और घर जैसा माहौल देकर महिलाएं कमाई कर सकती हैं. अगर आपको बच्चों के बीच रहना पसंद है और आप उन्हे संभाल सकते है, तो यह बिजनेस आपके लिए परफेक्ट है इसे आसानी से शुरू किया जा सकता है. यह एक बहुत ही छोटे स्तर पर शुरू किया जा सकने वाला बिजनेस है. आप चाहे तो इसे अपने घर से ही शुरू कर सकते है या किराए पर अलग से स्थान लेकर भी इसे शुरू कर सकते है. इसके लिए आपके पास बच्चों की जरूरत की सभी चीजें होनी चाहिए.

पेपर बैग बनाना

वर्तमान समय में पर्यावरण प्रदूषण को कम करने के लिए प्लास्टिक का इस्तेमाल कम से कम किया जा रहा है. शॉपिंग मॉल, गिफ्ट स्टोर और कपड़े की दुकानों में आज कल पेपर बैग ही देखने को मिल रहे हैं. आज के समय में पेपर बैग का बिजनेस शुरू करना फायदेमंद है. ये बैग देखने में भी प्लास्टिक बैग से अधिक स्टाइलिश लगते हैं और इकोफ्रेंडली भी होते हैं.

महिलाएं घर में आसानी से यह बिजनेस शुरू कर सकती हैं. आप न्यूज पेपर से पेपर बैग बना सकती हैं और स्टाइलिश बैग के लिए अलग से कलरफुल पेपर खरीद सकती हैं. इस बिजनेस को छोटे पैमाने पर शुरू किया जा सकता है. पेपर बैग्स को आप नजदीकी दुकानों आदि में बेच सकते हैं.

कैंडल मेकिंग

आज के समय में मोमबत्ती की डिमांड काफी बढ़ गई है. मोमबत्ती का उपयोग लाईट जाने पर रोशनी के लिए कम और डेकोरेशन के लिए ज्यादा होने लगा है. मार्केट में कई तरह ही रंग बिंरगी और खुशबूदार मोमबत्तियां आपकों दिख जाएंगी. पार्टी, फेस्टिवल और वेडिंग्स आदि में कैंडल डेकोरेशन ट्रेंड में है. होटल्स में कैंडल लाईट डिनर के भी लोग दीवाने हैं. ऐसे में कैंडल मेकिंग एक अच्छा बिजनेस आइडिया है. आप इंटरनेट से कई तरह की मोमबत्ती बनाना सिख सकते है. यह बिजनेस आसानी से 10,000 से कम में घर से शुरू किया जा सकता है.

ब्यूटी पार्लर

ब्यूटी पार्लर की डिमांड सभी जगह है. यह लाभदायक बिजनेस आइडिया है. इस बिजनेस को बहुत ही कम बजट में शुरू किया जा सकता है, जिसे आप अपने घर में भी खोल सकती है. इसके लिए आपको सिर्फ 2 या 3 महीने का ब्यूटी कोर्स करने की जरूरत है, इसके बाद आप खुद का ब्यूटी पार्लर खोल सकती हैं. ब्यूटी पार्लर खोलने के लिए आपके पास बस मेकअप सेंस होना चाहिए और इससे आपका बिजनेस चल पड़ेगा. इस बिजनेस में आप आसानी से महीने के 50 हजार या इससे भी ज्यादा कमा सकती है.