आज के समय में महिलाएं पुरुषों के साथ कंधा मिलाकर आगे बढ़ रही हैं. महिलाएं अपनी भागीदारी हर जगह बखूबी निभा रही हैं. बिजनेस जगत में भी महिलाएं नए मुकाम हासिल कर रही हैं. आज की नारी बेचारी नहीं है. 'नारी भी बन सकती है व्यापारी' इसलिए बड़ा बिजनेस कंपनी के फाउंडर और सीईओ डॉ. विवेक बिंद्रा ने आज की महिलाओं को लेकर एक खास वीडियो बनाया है. इस वीडियो में डॉ. बिंद्रा ने बताया है कि कैसे महिलाएं अपने हुनर को पहचान कर बिजनेस की शुरुआत कर सकती हैं. यहां उन्होंने इसके लिए कई आसान और नायाब तरीके बताए हैं.
डॉ. विवेक बिंद्रा ने इस वीडियो में बताया है कि कैसे महिलाएं बिजनेस की दुनिया में घर से ही कदम रख सकती हैं. डॉ. बिंद्रा का कहना है, 'जब महिलाएं पूरे घर को संभाल सकती हैं तो वह बिजनेस को भी अच्छी तरह संभाल सकती हैं. उन्होंने इस वीडियो में महिलाओं के लिए कुछ बेहतरीन बिजनेस आइडियाज भी बताए हैं.
यहां देखें डॉ. विवेक बिंद्रा का पूरा वीडियो
- ऑनलाइन बिजनेस
आज के डिजिटल युग में अधिकांश चीजें ऑनलाइन हो गई हैं. आज के समय में ऑनलाइन बिजनेस को लगातार बढ़ावा मिल रहा है. महिलाएं भी ऑनलाइन बिजनेस शुरू कर सकती हैं. महिलाएं डिजाइनर बन सकती हैं. वे होममेड कैंडल, हैंड बैग, पेपर बैग, ज्वेलरी, सोप आदि चीजें घर पर बनाकर इन्हें ऑनलाइन बेच सकती हैं.
ऑनलाइन बेचने से सबसे बड़ा फायदा यह होगा कि आपका दुकान का खर्चा बचेगा. इसके अलावा दैनिक यातायात सहित अन्य खर्चे भी बचेंगें. आप घर और बिजनेस दोनों एक साथ संभाल पाएंगी. घर पर तैयार प्रोडक्ट्स को बेचने के लिए आप अमेजन, फ्लिप्कार्ट, बिग बास्केट जैसी ई-कॉमर्स कंपनियों से संपर्क कर सकती हैं.
- कुकिंग एंड बेकिंग
महिलाएं कुकिंग और बेकिंग से जुड़े बिजनेस भी शुरू कर सकती हैं. आप घर पर कई तरह के फूड आइटम्स बनाकर इन्हें बेच सकती हैं. आप टिफिन सर्विस का बिजनेस शुरू कर सकती हैं. इसके अलावा आप मील प्लानर के तौर पर भी अपने बिजनेस की शुरुआत कर सकती हैं.
- चाइल्ड केयर सर्विस
यह बिजनेस आज के समय में डिमांड में है. शहरों में यह अच्छा चलता है. जहां माता-पिता दोनों नौकरी करते हैं, वे अपने बच्चे को चाइल्ड केयर सर्विस भेजते हैं. जहां उसकी अच्छी तरह देखभाल होती है. इसके अलावा आप बेबी प्लानिंग की सलाह देने का बिजनेस भी शुरू कर सकती हैं.
- पेट सीटर
यह एक आसान बिजनेस है. बहुत से लोग घरों में कुत्ता, बिल्ली जैसे जानवरों को पालते हैं. इन लोगों को जब घर से कहीं बाहर या ऑफिस आदि जाना होता है तो ऐसे में ये अपने पशु को पेट सीटर में छोड़ देते हैं. इस बिजनेस से कम मेहनत में अच्छी कमाई की जा सकती है.
- रीडिंग एंड राइटिंग
इस क्षेत्र में आप राइटर, प्रूफ रीडर, ब्लॉगर, ट्रांसलेटर, ट्रांसक्रिप्शन आदि बन सकती हैं. यह बिजनेस भी घर से आसानी से शुरू किया जा सकता है. इसमें अच्छी कमाई है.
- कन्सल्टिंग/ एडवाइजर
अगर आपको किसी भी फील्ड के बहुत अच्छी जानकारी है तो आप कंसल्टेंट के तौर पर अपना बिजनेस शुरू कर सकती हैं. आज के समय में लोग कई विषयों से जुड़ी सलाह लेते हैं. आपको जिस भी फील्ड का बखूबी ज्ञान है आप उसकी कंसल्टेंट बन सकती हैं. आप अपने घर के आराम में कंसल्टेंट का बिजनेस शुरू कर काफी अच्छी कमाई कर सकती हैं.
- पार्टी प्लानर
देश में पार्टी प्लानर बिजनेस खूब हिट हो रहा है. पार्टी प्लानर का बिजनेस एक अच्छा ऑप्शन है. आप भी इस बिजनेस से शानदार कमाई कर सकती हैं. आजकल हर कोई अपने इवेंट को शानदार बनाना चाहता है, जिसमें सबकुछ परफेक्ट हो. इसी के चलते पार्टी प्लानर की मांग में बहुत इजाफा हुआ है. अगर आपमें भी क्रिएटिवटी हैं तो आप इस बिजनेस को शुरु कर सकती हैं.
- इंटीरियर रीडिजाइनर
इंटीरियर रीडिजाइनर आज के समय में बेहतरीन कमाई का एक अच्छा ऑप्शन है. शहरों में इसकी डिमांड काफी ज्यादा है. अगर आप क्रिएटिव हैं और आपके अंदर भी एक डेकोरेटर का हुनर छिपा हुआ है तो आप इंटीरियर रीडिजाइनर बनकर अच्छा पैसा कमा सकती हैं.