हर साल न जानें कितने बिज़नेस शुरू किए जाते हैं लेकिन उनमें से ज्यादातर बिज़नेस सही आइडिया की कमी के कारण बंद हो जाते हैं। इन बिज़नेस के बंद होने के प्रमुख कारणों में से एक इनके अंदर दूरगामी सोच का न होना भी है। बहुत से लोग आज की सफलता को देखकर बिज़नेस तो शुरू कर देते हैं लेकिन भविष्य में उसके परिणाम का आंकलन नहीं करते। वो भविष्य में उसकी सफलता या असफलता को देखते नहीं है। यही कारण है कि कुछ सालों में ही वो बिज़नेस ठप हो जाता है। आपको अपना बिज़नेस शुरू करने से पहले सोचना चाहिए कि जिस भी चीज़ का बिज़नेस शुरू कर रहे हैं वो बिज़नेस भविष्य में चल सकेगा या नहीं। हाल के समय में तो इस बिज़नेस में अच्छा प्रॉफिट है पर क्या आने वाले वक़्त में यह बिज़नेस प्रॉफिटेबल होगा ? किसी भी नये बिज़नेस को शुरू करने से उस बिज़नेस के दूरगामी परिणाम क्या हो सकता हैं इस बात की मार्केट रिसर्च करना जरूरी होता है। अगर आप भी किसी बिज़नेस (Business) को शुरू करने के लिए बिज़नेस आइडिया ढूंढ़ रहे हैं तो आज हम आपको 5 ऐसे बिज़नेस आइडिया बताएंगे जो भविष्य में भी आपको तगड़ा प्रोफिट कमाने में मदद करेंगे।
1. आउटसोर्सिंग बिज़नेस (Outsourcing Business)
आउटसोर्सिंग बिज़नेस एक प्रमुख बिज़नेस विकल्प के रूप में ऊभर कर आया है। भविष्य में इसमें अपार संभवानाएं हैं । बाहर के देशों में ज्यादातर आबादी स्वतंत्र रूप से ही काम कर रही है लेकिन उन्हें अपने काम के लिए कर्मचारियों की आवश्यकता है। अगर वे ऑफिस खोलकर कर्मचारियों को नियुक्त करते हैं, तो आने वाले उच्च खर्चों के कारण वे प्रोफिट हासिल नहीं कर सकते हैं। इसलिए अपने स्टार्टअप खर्च को कम करने और प्रोफिट को बढ़ाने के लिए लोगों को आउटसोर्स करने की प्रक्रिया चल रही है जहां पढ़े-लिखे और टैलेंटेड लोग योग्य कीमत पर काम करने के लिये उपलब्ध होते हैं। भविष्य में इस बिज़नेस में कमाई करने की बहुत संभावनाएं हैं।
2. ऑर्गेनिक फॉर्मिंग बिज़नेस (Organic Farming Business)
आने वाले समय में आर्गेनिक फॉर्मिंग में पैसा कमाने की बहुत संभावनाएं हैं । भारत को तो कृषि प्रधान देश भी कहा जाता है। आज कई किसान खेती से लाखों नई बल्की करोड़ों कमा रहे हैं । आज कैमिकल्स युक्त सब्जी, फल, अनाज से लोगों के स्वास्थ्य पर बुरा असर पड़ रहा हैं। ऐसे में ऑर्गेनिक खाद्यपदार्थ की मार्केट में काफी डिमांड होने लगी है। ऑर्गेनिक औऱ शुद्धता के नाम से आज पतंजलि का बिज़नेस आप देख ही सकते हैं । लोगों में जैसे-जैसे जागरूकता बढ़ रही है ऐसे में ऑर्गेनिक वस्तुओं की मांग भी बढ़ रही है। अपने बिज़नेस की सही रणनीति के लिए बिज़नेस कोच (Business Coach) की मदद लेनी चाहिए। सही रणनीति ही आपके बिज़नेस को आगे ले जाने में मदद करती है। ऑर्गेनिक खेती करके आज कई लोग अपने शुद्ध समान को विदेशों में बेच कर मोटा मुनाफ़ा कमा रहा हैं । ऐसे में ‘ऑर्गेनिक खेती’ भविष्य में तेज़ी से बढ़ने वाला औऱ मोटा मुनाफ़ा देनेवाला बिज़नेस होनेवाला है।
3. इंटरनेटऑफ़ थिंग्स (IOT) बिज़नेस (Internet of Things Business)
इंटरनेटऑफ़ थिंग्स डाटा भेजने और प्राप्त करने के लिए इंटरनेट कनेक्टिविटी है। इंटरनेटऑफ़ थिंग्स/IoT का सबसे अच्छा उदाहरण ज़ोमेटो, अरबन क्लैप जैसी सर्विसेज हैं जहाँ आपको तत्काल सर्विस मिल जाती है। टेक्नोलॉजी के इस दौर में इंटरनेट तरक्की के माध्यम से बेस्ट सुविधाएं हासिल करने के लिए एयर कंडीशनर और टीवी को भी इंटरनेट से कनेक्ट किया जा रहा है जो इस बिज़नेस को बेहतर बनाता है। यह भी नए बिज़नेस आइडिया में से एक है। आज इसके जरिए बड़ी कंपनियां लगातार तगड़ी कमाई कर रही हैं। आप भी इस बिज़नेस में हाथ आज़मा सकते हैं। किसी भी बिज़नेस में एक सफल लीडर की ज़रूरत होती ही है इसके लिए आप लीडरशिप कंसल्टेंट (Best Leadership Consultant) से संपर्क कर सकते हैं | इनके मार्गदर्शन में आप अपने बिज़नेस को सही दिशा दे सकते हैं।
4. को-वर्किंग स्पेस का बिज़नेस (co-working space business)
कोरोना काल के बाद अब बहुत से ऑफिस खुल रहे हैं। बहुत से लोग स्टार्टअप बिज़नेस शुरू कर रहे हैं। लेकिन ऑफिस में जगह की कमी के कारण आज को-वर्किंग स्पेस का चलन बढ़ गया है। महंगे किराये के खर्च के कारण, छोटे बिज़नेस के लिए एक अलग कार्यालय स्थान का खर्च-वहन करना बहुत मुश्किल हो गया है। इसलिए लोग को-वर्किंग स्पेस में काम करना पसंद कर रहे हैं। यह न केवल उनके किराये के खर्च को कम करने में मदद करता है बल्कि स्किल शेयर करने में भी मदद करता है। यहां विभिन्न तरह के लोग एक साथ मिलते हैं। अगर आपके पास खाली जगह है तो को-वर्किंग स्पेस का बिज़नेस करना शुरू कर दें। यह एक नया बिज़नेस आइडिया है जो बहुत फ्यूचरिस्टिक है।
5. कंसल्टेंसी बिज़नेस (Consultancy business)
भविष्य में किसी भी प्रकार के कंसल्टेंसी बिज़नेस और एक्सपर्ट एक बढ़िया बिज़नेस ऑप्शन बन कर उभरा है। जिसमें निकट भविष्य में अपार संभवानाएं हैं । लोग अपने बिज़नेस को बनाए रखने के साथ ही अपने प्रोफिट को बढ़ाने के लिए विभिन्न प्रकार की कंसल्टेंसी की तलाश करते हैं। आज के समय में अलग-अलग तरह के कंसल्टेंसी बिज़नेस उपलब्ध हैं। जो शैक्षिक सलाहकार एजेंसी, भर्ती फर्म, कैरियर कंसल्टेंसी और कस्टमर कंसल्टेंसी जैसे कई और कंसल्टेंसी बिजनेस को शुरू कर सकते हैं। किसी भी बिज़नेस में अच्छे सुझाव के लिए आप Business Coach for Entrepreneurs से मदद ले सकते हैं।
वर्तमान समय में इन बिज़नेस को शुरू कर आप भविष्य के लिए अपनी नींव कर सकते हैं। दुनिया भर में सभी लोग इस तरह के बिज़नेस को बढ़ावा दे रहे हैं। आप भी इसमें सही रिसर्च करके अपने लिए एक अच्छा भविष्य बना सकते हैं। यह बिज़नेस आइडिया आपके बेहतर भविष्य को सुनिश्चित कर सकते हैं।
लेख के बारे में आप अपनी टिप्पणी को कमेंट सेक्शन में कमेंट करके दर्ज करा सकते हैं। इसके अलावा आप अगर एक व्यापारी हैं और अपने व्यापार में कठिन और मुश्किल परेशानियों का सामना कर रहे हैं और चाहते हैं कि स्टार्टअप बिज़नेस को आगे बढ़ाने में आपको एक पर्सनल बिज़नेस कोच का अच्छा मार्गदर्शन मिले तो आपको Problem Solving Courses का चुनाव जरूर करना चाहिए जिससे आप अपने बिज़नेस में एक अच्छी हैंडहोल्डिंग पा सकते हैं और अपने बिज़नेस को चार गुना बढ़ा सकते हैं ।