आज़ादी के साथ काम करने और खुद के सशक्तिकरण की चाह हमेशा ही एक व्यापारी को जन्म देती है. बिज़नेस की शुरुआत करने का फैसला चाहे जितना बड़ा भी क्यों न हो लेकिन अगर सही तरीका और शानदार अंदाज़ हो तो किसी भी व्यापार की नींव ड़ाली जा सकती है. भारत में बहुत सी बिज़नेस ट्रेनिंग कंपनियाँ (Business Training Companies in India) हैं, जो बिज़नेस को शुरू करने और उसे सही तरीके से चलाने की ट्रेनिंग उपलब्ध कराती हैं. लेकिन आज हम आपको कुछ ऐसे महत्वपूर्ण टिप्स के बारे में बताने वाले हैं, जो आपको एक सफल व्यापारी बनाने के साथ ही एक अच्छा बिज़नेस लीडर भी बनाने का काम करते हैं. चलिए बात करते हैं उन शानदार मंत्र के बारे में जो आपको एक सफल व्यापारी बनाते हैं.
- खुद को करें चैलेंज (Challenge Yourself)
खुद को किया गया चैलेंज ही आपको एक बेहतर बिज़नेसमैन और शानदार लीडर बनाता है. नए किस्म के कामों से खुद को चैलेंज करना ही आपकी सफलता की प्रथम सीढ़ी होती है. किसी भी काम को समय से पूरा करने के लिए आपको किसी दूसरे व्यक्ति की जरूरत नहीं होनी चाहिए. नए और अनोखे कामों की एक लिस्ट आपके पास हमेशा ही तैयार होनी चाहिए और उन कामों को समय से निपटाने का काम भी आप ही का होना चाहिए. हाँ आप अगर चाहे तो ज्यादा चैलेंजिंग कामों के लिए बिज़नेस मोटिवेश्नल स्पीकर्स (Business Motivational Speakers) की मदद ले सकते हैं. जब आप खुद को चैलेंज करने का काम लगातार करते रहते हैं तो आप किसी भी काम को तेज़ गति से करने की प्रैक्टिस में होते हैं और आपकी समय से पूर्व ही काम करने की आदत बनी रहती है. इसलिए खुद को चैलेंज करने की इस क्रिया को बरकरार रखना चाहिए.
- अपने काम के प्रति रहें पैशनेट (Be Passionate About Your Work)
आपने कई लोगों को देखा होगा, जब वो अपने काम के बारे में बात करते हैं, अपने ड्रीम के बारे में बात करते हैं तो एक अलग ही किस्म की चमक उनकी आँखों में बड़ी ही आसानी से दिखायी पड़ जाती है. ऐसा इसलिए होता है क्योंकि वह अपने काम से बेहद प्यार करते हैं, उस काम के प्रति उनमें पैशन होता है. आपमें भी ठीक उसी तरह का पैशन अपने बिज़नेस के लिए होना चाहिए. आपका पैशन ही बिना रूके आपसे काम कराने की ताकत रखता है. वह आपका पैशन ही होता है, जो आपको काम में थकान महसूस नहीं होने देता है. पैशन ही आपको काम में लगातार आगे बढ़ने की हिम्मत दिलाता है. इसलिए अपने व्यापार के प्रति आपमें पैशन होना चाहिए. काम के प्रति आपका पैशन ही आपको सफल व्यापारी बनाता है.
- रिस्क लेने की रखें हिम्मत (You Must Take Risk)
कई जोखिम जीवन भर आपको परेशानी में ड़ाल सकते हैं, लेकिन कई रिस्क आपको बहुत बड़ी सीख देकर बड़े अवसर भी उपलब्ध करा सकते हैं, बस आपमें उन रिस्क को पहचानने और समझने की क्षमता होनी चाहिए और क्षमता भी तभी आती है, जब आप खुद में रिस्क लेने की हिम्मत रखते हैं. रिस्क फैक्टर आपको बड़ी सीख देने की क्षमता रखते हैं लेकिन हाँ आपको उनकी समझ होना बेहद जरूरी भी है. जब आप रिस्क को पहचानने की क्षमता रखते हैं तो आपमें सफल व्यापारी बनने का गुण भी शुमार हो जाता है. इसलिए रिस्क लेने की हिम्मत भी रखनी चाहिए और उन्हें समय रहते पहचान भी लेना चाहिए.
- हमेशा पढ़ते रहने की आदत को रखें कायम (Have a Habit of Reading)
एक कहावत है कि पढ़े-लिखे होने से अच्छा है, पढ़ते-लिखते रहना. पढ़ने-लिखने की इस आदत को आपको अपने दैनिक जीवन में जरूर शुमार करनी चाहिए. एक सफल व्यापारी बनने का सबसे बड़ा और मूल मंत्र है पढ़ने की आदत को बनाए रखना. आपको भी हर जरूरी विषय के बारे में पढ़ने की आदत बनानी चाहिए. जितने भी बड़े व्यवसायी हैं, उनका यह प्रमुख गुण है. बिल गेट्स साल में 50 किताबें पढ़ने का अपना सालाना टास्क रखते हैं और वह लगातार अपनी इस संख्या को बढ़ाने पर भी काम करते हैं. इसलिए आपको भी इस आदत को ड़ाल देना चाहिए. आप चाहे तो व्यापार से संबंधित किताबों को अपनी बुक शेल्फ में जगह दे सकते हैं. आज कल व्यापारी ऑनलाइन बिज़नेस क्लासेस (Online Business Courses for Entrepreneurs) के माध्यम से भी बिज़नेस की गहन जानकारी जुटायी जा सकती है.
- खुद पर करें भरोसा (Trust Your Self)
जरूरत से ज्यादा खुद पर किया गया संदेह आपके भीतर छूपे हुए स्किल्स या कौशल को खत्म करने का काम करता है. इसलिए अपने कौशल और स्किल्स को निखारते रहने का काम लगातार ही करते रहना चाहिए लेकिन खुद पर भरोसा जताने की कला को भी अपने भीतर शुमार करना चाहिए. कुछ व्यापारी कुछ सालों का अनुभव लेकर बिज़नेस की दिशा में काम करने के लिए कदम बढ़ाते हैं तो कुछ बहुत थोड़े अनुभव के साथ व्यापार की नींव ड़ालने में विश्वास रखते हैं. दोनों में अंतर केवल खुद पर भरोसे का होता है.
सबसे पहले आपको ही खुद पर विश्वास रखना होगा, खुद द्वारा लिए गए निर्णयों पर भरोसा दिखाना होगा, उसके बाद ही कोई दूसरा व्यक्ति भी आप पर भरोसा जताएगा. जरूरत के समय पर किसी अच्छे बिज़नेस कोच या मेंटर से सलाह लेने में कोई भी बुराई नहीं है. आप किसी अनुभवी से मदद की गुँजाइश रख सकते हैं लेकिन साथ ही आपको खुद पर भरोसा रखना भी सीखना होगा.
जब आप इस कला को सीख जाते हैं तो यकीन मानिए व्यापारिक दिशा की ओर यह आपका सबसे महत्वपूर्ण कदम होता है. इसलिए हमेशा ही स्वम पर भरोसा रखना चाहिए.
सफल व्यापारी बनने के लिए इन बातों को आपको अपने जहन में उतारना होगा. कोई भी व्यवसायी बचपन से व्यापारी नहीं होता है. महत्वपूर्ण गुणों की फेहरिस्त, बेहतरीन अनुभव और अच्छे लोगों की संगत ही किसी भी व्यक्ति को बेहतरीन लीडर और व्यवसायी बनाने का काम करती है. आपको भी इन्ही बातों को ध्यान में रख कर एक बेहतर व्यापारी बनने की दिशा में अपने कदम जरूर बढ़ाने चाहिए.