चंद दिनों में महापर्व दीपावली खुशियों का गुलदस्ता लेकर आ रही है. यह त्यौहार भारत ही नहीं बल्कि दुनिया के तमाम देशों में भी पूरे हर्षोल्लास एवं परंपरागत तरीके से मनाया जाता है. इस अवसर पर सभी लोग अपने घरों को रंग बिरंगी रोशनियों से सजाते हैं. आप चाहें तो इस महोत्सव को और भी ज्यादा रंगीन बना सकते हैं, अगर सजावटी सामानों का बिजनेस आप स्वयं शुरू करें. आपकी थोड़ी-सी रुचि आपके घर को खुशियों से भर देगी. ऐसी ही कुछ टिप्स हम आपको बताते हैं, इनका इस्तेमाल कर लाखों रूपये कमाएं और धूमधाम से दीपावली की खुशियां मनाएं.
घर पर बनायें सजावटी आयटमः
पांच दिनों का पर्व होने के कारण दिवाली में सजावट के सामानों की खूब मांग होती है. अगर आप सजावट के सामान बनाने और बेचने का मन बना चुके हैं तो बाजार से कुछ चीजें होल सेल में खरीद लें जैसे गोंद, विभिन्न रंगों के मोती, कुंदन, रंग-बिरंगे पेपर्स. अब तय कर लें कि आप क्या-क्या बना सकते हैं. आप सजावट की उन सारी चीजों को बनाना शुरु कर दें.
सजावटी वस्तुओं के कारोबार के लिए पंजीकरण:
अगर आप सजावटी सामानों का बिजनेस घर से शुरु कर रहे हैं तो इसके लिए किसी तरह के रजिस्ट्रेशन की जरूरत नहीं होती है. अलबत्ता अगर आप व्यवसाय के लिए दुकान शुरु करना चाहते हैं तो आपको अपने क्षेत्र के नगर निगम से अनुमति लेनी होगी. लेकिन शुरुआती व्यवसाय के लिए यह करना उचित नहीं होगा. आप घर से ही इसका व्यवसाय शुरु करें, जब कुछ पैसे आ जायें तो दुकान ले सकते हैं.
व्यवसाय के लिए आवश्यक निवेशः