स्टार्टअप का ख्याल मन में आते ही सबसे पहला सवाल आपके मन में कौन-सा आता है? अगर आप परिवार में पहले ऐसे व्यक्ति हैं जो बिज़नेस करने की योजना बना रहे हैं तो बिज़नेस में रिस्क, बिज़नेस में आने वाली समस्याएं और बिज़नेस को मैनेज करने संबंधी सवाल आपके मन में घर जरूर करेंगे. लेकिन किसी भी आंत्रप्रेन्योर के लिए सबसे जरूरी बात यही है कि उसमें रिस्क लेने की क्षमता का सबसे पहला गुण होना चाहिए, इसके अलावा कुछ महत्वपूर्ण बिज़नेस स्किल्स हैं, जिन्हें किसी अच्छे मेंटर या फिर बिज़नेस ट्रेनिंग कोर्सेज के माध्यम से पाया जा सकता है. बिज़नेस ट्रेनिंग कोर्सेज आपको बिज़नेस स्किल्स सीखाने के साथ ही अन्य महत्वपूर्ण तकनीकि जानकारियाँ भी उपलब्ध कराते हैं. आज हम आपको बिज़नेस ट्रेनिंग कोर्सेज की उन खूबियों के बारे में बताने वाले हैं, जिनकी जरूरत आपको एक सक्सेसफुल स्टार्टअप बिज़नेस शुरू करने के लिए सबसे ज्यादा होती है.
- प्रैक्टिकल नॉलेज सीखाती है बिज़नेस स्किल्स (Entrepreneurship Course will Give You Practical Skills)
सक्सेसफुल बिज़नेस में तकनीक सबसे ज्यादा खास रोल निभाती है और इसी तकनीक या टैक्नालॉजी को आप आंत्रप्रेन्योर कोर्स (Entrepreneurship Course) के ज़रिए सीखते हैं. बिज़नेस के लिए फाइनेंस, एक अच्छा फ्रेमवर्क और टीम को लीड करने की ट्रेनिंग आप बिज़नेस कोर्सेज से ही पा सकते हैं. बिज़नेस कोर्सेज में आपको जो भी जानकारी उपलब्ध करायी जाती है, वह केवल किताबों में लिखी हुई नहीं होती है, आप इंडस्ट्री में मौजूद सफल आंत्रप्रेन्योर्स और बिलेनियर्स से प्रैक्टिकल स्किल्स सीखते हैं और फिर उनकी गाईडेंस में ही उन स्किल्स को अपने बिज़नेस में भी उपयोग करने हैं. यहाँ पर आपको इंडस्ट्री के उन एक्सपर्ट्स के स्किल्स और अनुभव दोनों जानने का अवसर मिलता है, जो कि आपको कई बड़ी गलतियों से भी बचाते हैं. इसलिए बिज़नेस कोर्सेज किसी भी सफल आंत्रप्रेन्योर के लिए जरूरी होते हैं.
- शुरुआती बिज़नेस में मिलता है सपोर्ट (You will Get Support in Your Startup Business)
बिज़नेस कोर्सेस की सबसे बड़ी खूबी यह भी होती है कि उनसे सिर्फ आपको बिज़नेस के लिए ट्रेनिंग ही नहीं मिलती है बल्कि आपको बिज़नेस कोच या बिज़नेस ट्रेनर का पूरा सपोर्ट भी मिलता है. आपके लिखित बिज़नेस मॉडल या बिज़नेस आइडियाज पर विश्लेषको का परामर्श और जरूरत पड़ने पर उनमें बदलाव भी किया जा सकता है. आपके स्टार्टअप प्लान में जो भी सबसे अच्छा तरीका होता है उसे ही आपके बिज़नेस में जोड़ा जाता है. ट्रेनर और बिज़नेस कोच की ओर से आपके स्टार्टअप बिज़नेस को हर तरह का सपोर्ट मिलता है और जब आपके बिज़नेस को बिज़नेस कोच का सपोर्ट मिलता है तो उसमें जोखिम की गुंजाइश कम हो जाती है.
- नेटवर्क बनेंगे तो होगा बिज़नेस का विस्तार (Build a Good Network with the Leaders)
बिज़नेस को आगे बढ़ाने का काम आपके नेटवर्क का होता है. आपकी इंडस्ट्री के लोगों के साथ कितनी जान पहचान है, यही बात आपके बिज़नेस का भविष्य भी निर्धारित करती है. बिज़नेस कोर्सेज आपको एक ऐसा मंच उपलब्ध कराते हैं, जहाँ पर आपको कई दूसरे व्यापारियों और अन्य महत्वपूर्ण व्यक्तियों से भी मिलने का अवसर मिलता है और फिर आगे चलकर उस नेटवर्क के माध्यम से ही आप बिज़नेस का विस्तार करते हैं. हो सकता है, यहाँ मिलने वाले कुछ नेटवर्क आपके बिज़नेस का हिस्सा भी बन जाए या फिर इंडस्ट्री में आपके बिज़नेस को स्थापित होने में कुछ व्यक्ति मदद भी करें. बिज़नेस को सुचारू रूप से चलाने के लिए फंड के साथ ही अच्छा नेटवर्क भी होना बेहद आवश्यक है.
- मैनेजमेंट स्किल्स सीखाते हैं बिज़नेस कोच (Get a Chance to Learn Management Skills from Business Coach)
आपके पास बिज़नेस को चलाने के लिए अच्छा खासा बजट है और मैनपावर भी आप हायर कर लेंगे लेकिन इसके बाद भी आपका बिज़नेस सफल हो इसकी कोई गांरटी नहीं है क्योकि बिज़नेस को रन करने और उसे सफल बनाने के लिए कुछ की-मैनेज़मेंट स्किल्स की जरूरत होती है. आपको सबसे पहले उन्हें ही हासिल करना होगा और यह स्किल्स आपको सिर्फ बिज़नेस कोर्सेज की मदद से ही मिल सकती है. बेहद सटीक रणनीतियाँ, प्रोब्लम सोल्विंग एबिलिटी, प्रेसेंटेशन स्किल्स, लीडरशिप क्वालिटी, बेहतरीन कम्यूनिकेशन, भाषा पर अच्छी पकड़, प्रोजेक्ट मैनेज़मेंट एबिलिटी और शानदार डिसिजन मेकिंग आप बिज़नेस ट्रेनिंग के ज़रिए ही पा सकते हैं. इनमें से कुछ गुण हो सकता है आपके पास मौजूद हो, लेकिन दूसरे अहम गुणों और स्किल्स को आप सिर्फ बिज़नेस ट्रेनिंग कोर्सेज के माध्यम से ही पा सकते हैं. आपके स्टार्टअप बिज़नेस के लिए ये सभी स्किल्स काफी महत्वपूर्ण हैं जो आपके बिज़नेस को प्रॉफिटेबल बिजनेस बनाने का काम करते हैं.
बिज़नेस कोर्सेज से मिलने वाले फायदों को आप इन बिदुंओं की मदद से समझ सकते हैं और अपने बिज़नेस को सक्सेसफुल बनाने के लिए एक अच्छा निर्णय ले सकते हैं. आंत्रप्रेन्योर के लिए बिज़नेस ट्रेनिंग कोर्सेज प्राथमिक शिक्षा की तरह होते हैं, जो आंत्रप्रेन्योर को अच्छी लीडरशिप क्वालिटी बिल्ड कराने में अहम भूमिका निभाते हैं. आप ऑनलाइन भी किसी बिज़नेस कोर्सेज ((Online Business courses for Entrepreneurs) को ज्वाइन कर सकते हैं.
लेख के बारे में आप अपनी टिप्पणी को कमेंट सेक्शन में कमेंट करके दर्ज करा सकते हैं. इसके अलावा आप अगर एक व्यापारी हैं और अपने व्यापार में किन्ही जटिल और मुश्किल परेशानियों का सामना कर रहे हैं तो आप Problem Solving Course के माध्यम से उन्हें दूर कर सकते हैं और अपने कारोबार को परेशानीमुक्त कारोबार बना सकते हैं.