व्यक्ति अगर चाहे तो क्या नहीं कर सकता है. सफलता के नए आयामों के साथ ही कई विश्व स्तरीय रिकॉर्ड व्यक्ति अपनी मेहनत और कठिन परिश्रम के दम पर बना सकता है. सफलता के नित नए आयाम गढ़ने वाले और करोड़ो लोगों के लिए प्रेरणा बनने वाले ऐसे ही व्यक्ति हैं बड़ा बिज़नेस के संस्थापक और सीईओ डॉ विवेक बिंद्रा. मोटिवेश्नल स्पीकर और बिज़नेस कोच डॉ विवेक बिंद्रा अपने कामों से हमेशा ही लोगों को चौंकाने के साथ ही अपने द्वारा किए गए काम की एक अलग पहचान बना लेते हैं. डॉ विवेक बिंद्रा अपनी कर्मठता और मेहनत के दम पर एक के बाद एक गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बना रहे हैं. डॉ विवेक, बड़ा बिजनेस की मदद से युवा व्यापारियों को उनके बिजनेस को व्यवस्थित तरीके से चलाने के तरीके सीखाने के साथ ही उन्हें एक बेहतर आंत्रप्रेन्योर बनने की दिशा में अग्रसर करते हैं ताकि वह गलतियों को अपने व्यवसाय से दूर कर सकें और एक सक्सेसफुल व्यवसायी बन सकें. डॉ विवेक बिंद्रा ने सातवी बार गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज कराने में कामयाबी हासिल की है. हाल ही में डॉ विवेक बिंद्रा ने 40 लॉ कॉल्ट मार्केटिंग आइडियाज़ वेबिनार के माध्यम से 7वां गिनीज़ वर्ल्ड रिकॉड बना दिया है. चलिए आपको उनके द्वारा बनाए गए सभी 7 गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड् की जानकारी के बारे में विस्तार से बताते हैं.
7. ‘मार्केटिंग का महाकुंभ’ ने रचा 7वी बार गिनीज़ वर्ल्ड रिकॉर्ड (15 अगस्त 2021)
व्यापारी चाहे छोटा हो या बड़ा हमेशा ही उसे अच्छी मार्केटिंग की जरूरत होती है. इसी के माध्यम से वह अपने बिज़नेस को तरक्की दिलाता है. लेकिन कुछ ऐसी मार्केटिंग रणनीतियाँ होती है, जिनके बारे में व्यापारियों को जानकारी नहीं होती है. व्यापारियों को मार्केटिंग की अच्छी और बेहतरीन जानकारी उपलब्ध कराने के लिए ही ‘मार्केटिंग का महाकुंभ’ वेबिनार का आयोजन डॉ विवेक बिंद्रा द्वारा किया गया.
मार्केटिंग का महाकुंभ में 40 लॉ कॉस्ट मार्केटिंग आइडियाज़ के बारे डॉ विवेक बिंद्रा ने विस्तार से बताया जिसके बारे में शायद ही कोई व्यापारी इतनी अच्छी तरह से जानता हो. इस वेबिनार को रिकॉर्ड तोड़ सफलता मिली. इस वेबिनार को 501,269 लोगों ने देखा, जिनमें से 3,31,505 नए व्यूवर्स शामिल रहे. इस वेबिनार नें सिर्फ भारत की ही नहीं नेपाल, बांग्लादेश, पाकिस्तान, मलेशिया, यूएई, यूएसए, आस्ट्रेलिया और सिंगापुर जैसे देशों के लोगों के बीच भी अपनी जगह बनायी और एक नया रिकॉर्ड अपने नाम करने में सफलता पायी. इस वेबिनार को 165,551.6 घंटों का वॉच टाइम मिला और साथ ही 83,458 अनोखे व्यूवर्स पाने के साथ ही इस वेबिनार ने सातवां गिनीज़ वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम किया है.
6. सबसे बड़ा इवेंट का आयोजन कर बनाया एक और सबसे बड़ा रिकॉर्ड (21 जून, 2021)
डॉ विवेक बिंद्रा शायद पहले ऐसे बिजनेस कोच होंगे, जिन्होंने लगातार एक के बाद एक रिकॉर्ड बनाने का तमगा अपने नाम किया है. लगातार पांच बार गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने के बाद एक बार फिर से 21 जून 2021 को योगा दिवस के अवसर पर ‘बिजनेस योगा वेबिनार’ का आयोजन किया गया. इस इवेंट का आयोजन डॉ विवेक बिंद्रा और इस्कॉन ने एक साथ मिलकर किया और हर बार की तरह ही इस बार भी यूजर्स ने इसे बेहद पसंद किया. इस वेबिनार को डॉ विवेक बिंद्रा के यूट्यूब चैनल पर 3,034,346 व्यूज मिले. इतना ही नहीं इस वेबिनार ने 1,55,449 व्यूवर्स यूट्यूब चैनल पर प्राप्त किए. इस वेबिनार को 664,040 घंटे का वॉच टाइम मिला और इसी के साथ गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में छठी बार भी रिकॉर्ड कायम करने में सफलता हासिल की.
5. रिटेल मैनेजमेंट पर मचाया पांचवी बार धमाल (27 सितंबर, 2020)
डॉ विवेक बिंद्रा ने पाँचवी बार गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड रिटेल मैनेजमेंट बेबिनार के जरिए बनाया. डॉ विवेक बिंद्रा ने ‘रिटेल का महाकुंभ’ वेबिनार का आयोजन किया, जिसमें रिटेल मैनेजमेंट की बारीक लर्निंग को शामिल किया गया था. इस वेबिनार की पहुंच 2.6 मिलियन लोगों हुई और 84,023 से भी ज्यादा व्यूवर्स और 201.1 हजार से भी ज्यादा नए लॉगइन मिले, जिसने पाँचवी बार गिनिज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने का काम किया.
4. स्टार्टअप पर एक और वेबिनार ने किया कमाल (15 अगस्त, 2020)
व्यवसायिक जगत के लिए ‘स्टार्टअप बिजनेस मैनेजमेंट वेबिनार’ किसी बड़ी उपलब्धि से कम नहीं रहा है. यही कारण है कि इस वेबिनार को भी दुनिया भर के यूजर्स ने बेहद पसंद किया और डॉ विवेक बिंद्रा को एक नया रिकॉर्ड बनाने में सहयोग किया. स्टार्टअप बिजनेस मैनेजमेंट वेबिनार को यूट्यूब चैनल पर 210,626 से भी ज्यादा लोगों ने देखा और इसका वॉच टाइम 1,84,41,720 मिनट का था. इसी के साथ इस वेबिनार की 5.6 मिलियन का तमगा भी अपने नाम कर चुका है. 15 अगस्त 2020 को इस वेबिनार ने चौथा गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम किया.
3. स्ट्रेटेजी मैनेजमेंट पर एक और रिकॉर्ड किया अपने नाम (27 जून, 2020)
रिकॉर्ड बनाने के इस क्रम को एक और नाम 27 जून 2020 को ‘स्ट्रेटेजिक मैनेजमैंट’ वेबिनार के माध्यम से मिला. डॉ विवेक बिंद्रा द्वारा यूट्यूब चैनल के माध्यम से आयोजित किए गए स्ट्रेटेजिक मैनेजमेंट वेबिनार ने एक नया और पहले से भी बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम किया. इस वेबिनार को पहले से भी ज्यादा लोगों ने ज्वाइन किया और इस वेबिनार को सबसे ज्यादा देखा भी गया. 122,323 व्यूवर्स इस वेबिनार को मिले. इस वेबिनार को 1,41,91,200 घंटे का वॉच टाइम मिला और इसी के साथ डॉ बिंद्रा ने तीसरा गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम किया.
2. दुनिया का सबसे बड़ा ऑनलाइन सेल्स लेसन (31 मई, 2020)
रिकॉर्ड तोड़कर ही नए रिकॉर्ड को बनाया जाता है. इसी बात का अच्छा उदाहरण डॉ विवेक बिंद्रा द्वारा ही एक दूसरा रिकॉर्ड बनाकर कामय किया गया. 31 मई 2020 को डॉ विवेक बिंद्रा द्वारा ‘ऑनलाइन बिजनेस सेल्स’ वेबिनार का आयोजन किया गया, जिसने कई असाधारण रिकॉर्ड बनाए. इस वेबिनार को सिर्फ भारत में ही नहीं दूसरे बड़े देशों में भी पसंद किया गया. इस वेबिनार को ज्वाइन करने वाले यूजर्स की संख्या 15 लाख से भी अधिक थी और साथ ही दुनिया भर के 138 देशों के 25 लाख लोगों ने इस वेबिनार में लॉगइन किया था. इसी के साथ ही इस वेबिनार को चार करोड़ मिनट का वॉच टाइम मिला और साथ ही 95,087 नए व्यूवर्स ने इस वेबिनार को देखा और इस बार भी एक नया गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया गया.
1. दुनिया का पहला ऑनलाइन बिजनेस लेसन बनाने का रिकॉर्ड (अप्रैल 24, 2020)
डॉ विवेक बिंद्रा की रिकॉर्ड बनाने की यह जर्नी बेहद दिलचस्प है और इसकी शुरुआत 24 अप्रैल 2020 से ‘ऑनलाइन बिजनेस लेसन’ वेबिनार के साथ शुरू हुई था. इस वेबिनार का आयोजन बड़ा बिजनेस के लीडरशिप कंसल्टैंट और ऐशिया के टॉप बिजनेस कोच डॉ विवेक बिंद्रा के सानिध्य में किया, जिसमें चार लाख से भी ज्यादा यूजर्स ने प्रतिभाग लिया और आठ लाख से भी ज्यादा लोगों ने इस वेबिनार में लॉगइन किया. इसके साथ ही इस वेबिनार को एक करोड़ मिनट का वॉच टाइम मिला, जो अपने-आप में दुनिया का एक बड़ा रिकॉर्ड है. ऑनलाइन बिजनेस लेसन पर यह पहला ऐसा वेबिनार था, जिसे गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में शामिल किया गया और इस तरह से डॉ विवेक बिंद्रा की गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में यह पहली शुरुआत थी.
डॉ विवेक बिंद्रा को भारत के साथ ही विश्व भर के आंत्रप्रेन्योर्स भी अपना बेहतरीन आयडल मानते हैं, क्योंकि डॉ बिंद्रा हमेशा ही अपनी वीडियोज, इवेंट्स और वेबिनार के जरिए उनके लिए अच्छी लर्निंग लेकर आते हैं, जो उनकी व्यवसायिक जर्नी को सफल बनाने में सबसे बड़ी भूमिका अदा करती है. महिला आंत्रप्रेन्योर्स हों या फिर कोई स्टूडेंट्स, हर व्यक्ति उनसे व्यापारिक जानकारी के साथ ही जीवन में आगे बढ़ने की प्रेरणा भी पाता है. यही कारण डॉ विवेक बिंद्रा को मोटिवेशनल स्पीकर, लीडरशिप कंसल्टैंट और एक अच्छा बिजनेस कोच बनाता है और इसी वजह से वह हर बार नए रिकॉर्ड्स अपने नाम कर लेते हैं.