किसी भी कंपनी की पहचान उसके नाम से होती है। बड़ी-बड़ी कंपनियां अपने नाम से ही जानी-पहचानी जाती है। जैसे टाटा का नाम सुनते ही लोगों को विश्वसनियता हो जाती है कि यह प्रोडक्ट अच्छा होगा। तभी टाटा नमक से लेकर,स्टील तक हर प्रोडक्ट केवल टाटा के नाम से ही बिकता है। इसी तरह एप्पल कंपनी केवल अपने नाम से ही जानी जाती है। तभी आज लोग केवल एप्पल नाम सुनकर ही प्रोडक्ट की कीमत और गुणवत्ता का पता लगा लेते हैं। हम अधिकांश प्रोडक्ट को उसकी कंपनी के नाम से ही संबोधित करते हैं क्योंकि नाम ही असली पहचान होती है। बिना नाम के कोई अस्तित्व नहीं होता। इसलिए कंपनी का नाम रखते समय बहुत सावधानी रखनी चाहिए। आपकी एक भी गलती आपकी कंपनी की पूरी इमेज खराब कर सकती है। इसलिए कंपनी का नाम ऐसा होना चाहिए जो आपके प्रोडक्ट को डिफाइन करें। कंपनी के नाम में रचनात्मक होनी चाहिए क्योंकि कंपनी का नाम बार-बार नहीं रखा जाता है। आपकी कंपनी का नाम ही आगे चलकर ब्रांड बनता है। इसलिए आज के इस लेख में हम आपको कुछ अहम बातें बताएंगे जिनका ध्यान रख आप अपनी कंपनी के लिए सही नाम का चुनाव कर सकते हैं।
1. क्रिएटिव नाम का करें चुनाव
आज जिस तरह से आए दिन स्टार्टअप शुरू हो रहे हैं उसमें नाम रखने की होड़ भी बढ़ती जा रही है। अपनी कंपनी का सही नाम रखना बहुत चुनौतीपूर्ण काम हो गया है। इसलिए कंपनी का नाम थोड़ा क्रिएटीव होना चाहिए। कंपनी के नाम को सबसे अलग बनाने के लिए आपको थोडा क्रिएटिव होना पड़ेगा, तभी आप एक ऐसे नाम का चुनाव कर पाएंगे जो सबको पसंद आ सके। इसके लिए आप अपने आसपास होने वाली चीज़ों को ध्यान में रखें और देखें कि लोगों की जुबान पर कौन सा नाम सबसे अधिक रहता है या फिर ये देखें कि लोग किस चीज को अपने आसपास पाना चाहते है। आपका नाम बाकियों से थोड़ा अलग और खास होना चाहिए। किसी भी बिज़नेस के नाम से लेकर अन्य रणनीतियों के लिए आप सीईओ कोच (CEO Coach) की मदद ले सकते हैं। आप उन लोगो की नक़ल बिल्कुल न करें जो अपनी कंपनी को अपना दिखने के लिए अपने नाम को ही कंपनी का नाम बना देते है। ध्यान रहें कि आपने कंपनी लोगो के लिए खोली है तो आप नाम भी लोगों की ही पसंद के हिसाब से रखें। जब आप अपनी कंपनी का नाम चुनने बैठते हो तो आपके पास एक नहीं बल्कि कई नाम सामने आते है। आप उनको इक्कठा करके नेट पर सर्च करें और देखें कि कौन सा नाम अधिक चर्चा में आ सकता है। इस तरह आप एक अच्छा और क्रिएटिव नाम अपनी कंपनी के लिए रख सकते हैं।
2. मेमोरेबल नाम रखें
आपकी कंपनी का नाम ऐसा होना चाहिए जो लंबे समय तक लोगों की जुबान पर रहे । जैसे मर्फी रेडियो को लोग आज तक जानते हैं। उसी तरह रिलांयस मोबाइल,ओसवाल ऊन इत्यादि। यह नाम आज भी लोगों की जुबान पर रटे हुए हैं। इसलिए अपनी कंपनी का नाम मेमोबेरल रखना चाहिए क्योंकि ग्राहकों को जटिल नामों को याद रखना चुनौतीपूर्ण लगता है। इसके विपरीत, सरल नाम याद रखने में आसान होते हैं। इसलिए अपनी कंपनी का नाम कभी भी ज्यादा घुमा-फिरा कर न रखें। जैसे कई विदेशी कंपनियां, मैक्डॉनल्ड, डोमिनोज अपने नाम की वजह से जाने जाते हैं। इनके नाम भारत में भी काफी प्रचलित है। इसलिए आपको भी अपनी कंपनी का नाम ऐसा रखना चाहिए जो देश ही नहीं बल्कि विदेशों में भी आसानी से बोला जा सके । अमेज़ॅन, फ्लिपकार्ट जैसी कंपनियों ने भी अपने नाम खास रखें हैं। तभी हर किसी को यह आसानी से याद हो जाते हैं। इसलिए अपनी कंपनी का नाम आसान और अच्छा रखें। कंपनी के नाम रखने के बारे में और अधिक जानकारी के लिए आप बिज़नेस कोच (Business Coach) डॉ विवेक बिंद्रा जी की ये वीडियो देख सकते हैं-
3. ब्रांड रिकॉल है जरूरी
कंपनी का नाम रखते समय ब्रांड रिकॉल का ध्यान रखना भी जरूरी है। आपकी कंपनी का नाम ही आपके ब्रांड की असली पहचान हैं। इसलिए कंपनी का नाम ऐसा रखना चाहिए कि लोगों को प्रोडक्ट की जरूरत पड़ते ही आपकी कंपनी का नाम याद आ जाए। जैसे घर में यदि नमक खत्म हो जाता है तो अधिकतर लोग यही कहते हैं कि टाटा नमक ले आओ क्योंकि टाटा उनके दिमाग में ब्रांड रिकॉल को जगाता है। उन्हें पता है कि नमक उन्हें टाटा का ही चाहिए। ऐसे ही टूथपेस्ट खत्म होने पर अधिकांश लोग कॉलगेट की बात करते है बेशक वो टूथपेस्ट किसी भी कंपनी का क्यों ना हो। टूथपेस्ट के बाजार में कॉलगेट नाम लोगों के दिमाग में बैठ गया है। ठीक इसी तरह निरमा पाउडर और सर्फ एक्सल आज घर-घर की पहचान बन गया है। कपड़े धोने का पाउडर खत्म होने पर लोग निरमा या सर्फ लाने की ही बात करते हैं फिर वो चाहे किसी भी ब्रांड का हो। इसलिए अपनी कंपनी का नाम रखते समय उसे प्रोडक्ट से जोड़ते हुए ब्रांड रिकॉल का ध्यान रखें।
जब तक आप एक बड़े ब्रांड नहीं हैं, तब तक बिज़नेस के नाम पर अपने नाम का उपयोग न करें। यह खरीदारों के लिए अच्छा नहीं लगता है। लेकिन एक बार जब आपका ब्रांड बन जाता है तो आप इसे अपने नाम पर भी रख सकते हैं। आपकी कंपनी का नाम रखने में यह 3 बातें आपकी बहुत मदद कर सकती हैं। इनका ध्यान रखकर आप अपनी कंपनी के लिए सही नाम का चुनाव कर सकते हैं।
लेख के बारे में आप अपनी टिप्पणी को कमेंट सेक्शन में कमेंट करके दर्ज करा सकते हैं। इसके अलावा आप अगर एक व्यापारी हैं और अपने व्यापार में कठिन और मुश्किल परेशानियों का सामना कर रहे हैं और चाहते हैं कि स्टार्टअप बिज़नेस को आगे बढ़ाने में आपको एक पर्सनल बिज़नेस कोच का अच्छा मार्गदर्शन मिले तो आपको Business Coaching Program का चुनाव जरूर करना चाहिए जिससे आप अपने बिज़नेस में एक अच्छी हैंडहोल्डिंग पा सकते हैं और अपने बिज़नेस को चार गुना बढ़ा सकते हैं ।