अपने Instagram प्रोफाइल को ऑप्टिमाइज़ करना।

  • प्रोफाइल पिक में अपनी कंपनी का प्रोफेशनल लोगो लगाएं।

  • बायो, ईमेल, वेबसाइट लिंक, और यूज़रनेम को बिज़नेस से रिलेटेड और अट्रैक्टिव रखें।

  • छोटा और ब्रांड-फ्रेंडली यूज़रनेम रखें ताकि सजेशन में आने पर यूज़र क्लिक करें।

यही प्रोफाइल आपके बिज़नेस की पहली छाप बनाती है, और यही फॉलोवर्स बढ़ाने की पहली सीढ़ी है।

2. ट्रेंडिंग हैशटैग का इस्तेमाल करें

  • अकाउंड ऑप्टिमाइज करने के बाद अब कुछ भी पोस्ट करने से पहले ट्रेंडिंग हैशटेग जरूर देख लें. ट्रेंडिंग हैशटेग की मदद से आप अपने कंटेंट को ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचा सकते हैं. ऐसे में अगर कोई कंटेंट व्यूअर को पसंद आता है तो इसके चांस बढ़ जाते हैं कि वो आपको फॉलो करें.
  •   इस तरह आप कम समय में ज्यादा फॉलोअर बना सकते हैं और यहीं फॉलोअर बाद में आपके कस्टमर में कंवर्ट हो सकते है.
  • आप सोशल मीडिया के माध्यम से बिज़नेस में ग्रोथ लाने के लिए Business Coach for Entrepreneurs की मदद भी ले सकते है  आप चाहे तो अपनी कंपनी का नाम भी हैशेटैग के साथ हर पोस्ट में डाल सकते है. जिसका प्रयोग कर के अगर कोई आपकी कंपनी को ढूंढता है तो आसानी से पोस्टों के माध्यम से वो आपकी कंपनी को जान सकता है. यदि आप जानना चाहते है कि इस समय इंस्टाग्राम पर कौन सा हैशटेग ट्रेंड में है तो इसके लिए आप गूगल का सहारा ले सकते हैं.

3. लोकल लोकेशन जरूर डालें

  • Instagram पर नई पोस्ट डालते समय अपनी लोकल लोकेशन जरूर डालनी चाहिए. लोकल लोकेशन की मदद से इंस्टाग्राम आपके लोकल लोकेशन पर एक्टिव यूजर को आपकी पोस्ट जरूर दिखाता है.
  • जिससे अगर आपकी पोस्ट न्यू विजिटर को पसंद आती है तो लाइक और फॉलो कर सकता है इससे आपके लाइक और फॉलोअर्स बढ़ने के चांस ज्यादा होते है.

4. रेगुलर पोस्ट करें

  • अकाउंट बनाने से लेकर पोस्ट करने तक की सारी जानकारी बेकार है अगर आप रेगुलर पोस्ट नहीं करते.
  • क्योंकि यदि आप रेगुलर पोस्ट नहीं करते तो इससे Instagram आपके अकाउंट की रीच कम कर देता है और धीरे-धीरे खत्म कर देता है. इससे बचने के लिए आपको रेगुलर पोस्ट करना चाहिए. उदाहरण के लिए अगर आप एक दिन शाम 6 बजे पोस्ट कर रहे हैं तो आप हर रोज शाम 6 बजे पोस्ट करें. इसका फायदा यह होगा कि जो लोग आपको रेगुलर फॉलो कर रहे उन्हें आपकी पोस्ट का इंतजार रहेगा.
  • इससे आपके अकाउंट पर एक्टिव फॉलोअर ज्यादा होंगे और आपकी पोस्ट पर इंगेजमेंट बढ़ेगी. इंगेजमेंट बढ़ने से नए लोगों को भी आपकी पोस्ट दिखने लगेगी जिससे वह भी आपकी प्रोफाइल आएंगे और कंटेंट पसंद आने पर आपके फॉलोअर्स में कंवर्ट हो सकते हैं.

5. फेक फॉलोअर्स बनाने से बचें

  • आज इंटरनेट पर ऐसे कई लेख आपको मिल जाएंगे जो कि कम समय में फॉलोअर्स बढ़ाने का दावा करते है.
  • रियल फॉलोअर्स ना बढ़ने के कारण कई बार लोग इसका सहारा भी ले लेते हैं. कई बार शॉर्टकट के चक्कर में भी कई वेबसाइट और एप्स की मदद से फेक फॉलोअर्स बना लेते है.
  • जिससे कुछ समय के लिए तो फॉलोअर्स बढ़ जाते हैं लेकिन लॉंग टर्म में इससे आपके अकाउंट को नुकसान ही होता है. फेक फॉलोअर्स से इंस्टाग्राम पोस्ट पर रीच कम कर देता है यानी कि आपकी पोस्ट ज्यादा लोगों तक नहीं पहुंच पाती हैं.
  • जिसके कारण ना ही लोग आपके पोस्ट को देख पाते है ना ही इंगेजमेंट हो पाती है. किसी भी नये प्रयास से रातों-रात सफलता हासिल नहीं होती. कुछ समय की मेहनत के बाद ही आपको  मेहनत का परिणाम मिलता है.

आज जब सब कुछ ही इंटरनेट पर मौजूद है ऐसे में आप अपने इंस्टाग्राम का इस्तेमाल कर के अपने ब्रांड की वैल्यू बढ़ा सकते हैं. इन टिप्स की मदद से आप Instagram के माध्यम से अपने फॉलोअर्स तेजी से बढ़ा सकते हैं. फॉलोअर्स बढ़ने के बाद आप कई नए तरीके से भी कमाई कर सकते है. साथ ही अपने बिज़नेस और स्टार्टअप बिज़नेस आइडियाज को भी बड़ा कर सकते हैं.

लेख के बारे में आप अपनी टिप्पणी को कमेंट सेक्शन में कमेंट करके दर्ज करा सकते हैं. इसके अलावा आप अगर एक व्यापारी हैं और अपने व्यापार में किसी कठिन और मुश्किल परेशानियों का सामना कर रहे हैं. आप चाहते हैं कि स्टार्टअप बिज़नेस को आगे बढ़ाने में आपको एक पर्सनल बिज़नेस कोच का अच्छा मार्गदर्शन मिले तो आपको LFP Bada Business (Leadership Funnel Program)  का चुनाव जरूर करना चाहिए. जिससे आप अपने बिज़नेस में एक अच्छी हैंडहोल्डिंग पा सकते हैं और अपने बिज़नेस को चार गुना बढ़ा सकते हैं.