चाय और कॉफी हर किसी को पसंद होती है. ऐसे में अगर आप टी एंड कॉफी शॉप खोलते हैं, तो आपको इससे बहुत अच्छा मुनाफा होगा. यह एक प्रॉफिटेबल बिजनेस आइडिया है. इस बिजनेस को अगर आप क्रिएटिविटी के साथ यूनिक तरीके से शुरू करेंगे तो आप बहुत अच्छी कमाई कर पाएंगे. अपनी क्रिएटिविटी के साथ आप अपनी टी एंड कॉफी शॉप को सभी की पसंदीदा जगह बना सकते हैं. यहां आपको अपने ग्राहकों को कुछ स्पेशल सर्विस और वैराइटी देनी होगी जिसके बाद आपका बिजनेस तेजी से ग्रोथ करेगा.

टी एंड कॉफी शॉप में आप कुछ स्नैक्स भी रख सकते हैं, जिन्हें लोग अक्सर चाय और कॉफी के साथ खाना पसंद करते हैं. यहां हम आपको ऐसे 4 टिप्स बता रहे हैं. जिन्हें फॉलो कर आप अपने टी एंड कॉफी शॉप के बिजनेस में चार चांद लगा सकते हैं. Local Marketing Strategies: मार्केटिंग के इन टिप्स के साथ तेजी से ग्रोथ करेगा आपका बिजनेस.

वैराइटी

आपको अपने ग्राहकों को चाय और कॉफी में कई वैराइटी देनी होगी. आप ग्राहकों को कई अलग-अलग तरह की चाय और कॉफी उपलब्ध करवाएं. चाय में आपके पास, ब्लैक टी, आइस टी, लेमन टी, हनी लेमन टी, अदरक चाय, मसाला चाय, स्पेशल चाय जैसे कई ऑप्शन हैं. इसके अलावा कॉफी में आप ग्राहकों को फिल्टर कॉफी, एस्‍प्रेसो, Cappuccino, Latte, Dalgona, मोचा चीनो, तुर्किश कॉफी, व्‍हाइट कॉफी, आईरिश कॉफी जैसे विकल्प दें.

अट्रैक्टिव प्लेस

अपनी टी एंड कॉफी शॉप को आकर्षक बनाएं. आप अपनी क्रिएटिविटी के साथ इसे कम खर्च में ही अट्रैक्टिव बना सकते हैं. आप शॉप में म्यूजिक सिस्टम भी रखें. चाय और कॉफी के स्वाद के साथ संगीत की धुन ग्राहकों को खूब पसंद आएगी. आज कल कई लोग थीम्स के आधार पर कैफे, रेस्टोरेंटआदि खोल रहे हैं. इस तरह के आइडियाज आपको लोकप्रिय बना सकते हैं. इसके अलवा फर्नीचर पर भी खास ध्यान दें.

स्नैक्स

चाय और कॉफी के साथ अधिकांश लोग स्नैक्स खाना पसंद करते हैं. इसलिए अपनी शॉप में स्नैक्स जरूर रखें. आप ग्राहकों को सैंडविच, मफिन, गार्लिक ब्रेड, ब्रेड टोस्ट, पिज्जा, मैगी, पास्ता जैसे कई ऑप्शन दे सकते हैं.

मार्केटिंग

टी एंड कॉफी शॉप की मार्केटिंग के लिए सोशल मीडिया से अच्छा जरिया आपके लिए दूसरा नहीं हो सकता है. फेसबुक, इंस्टाग्राम पर लोगों से जुड़े. क्रिएटिव पोस्ट के जरिए उन्हें अपने बिजनेस के बारे में बताएं. प्राइस लिस्ट शेयर करें. शुरुआत में ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए आप खास ऑफर्स दे सकते हैं. इसके अलावा आप क्विज या किसी अन्य तरह की प्रतियोगिता का भी आयोजन कर सकते हैं.