कोरोना काल में कई लोगों को आर्थिक तंगी से गुजरना पड़ रहा है. इस समय में लोग ऐसे बिजनेस की तलाश में है, जिसे कम निवेश में शुरू किया जा सके और उससे अच्छी कमाई भी हो. आज हम आपको ऐसे ही बिजनेस के बारे में बता रहे हैं, जिसे कम निवेश में शुरू कर आप बिना अधिक मेहनत के मोटी कमाई कर सकते हैं. यह बिजनेस है डिजायनर कैंडल का. डिजायनर कैंडल का ट्रेंड दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है. ऐसे में आप डिजायनर कैंडल मेकिंग बिजनेस शुरू कर सकते हैं. यह एक ऐसा बिजनेस है जिसे आप अपने बजट के अनुसार कम या ज्यादा निवेश में आसानी से घर से शुरू कर सकते हैं.

डिजाइनर कैंडल्स की मांग बाजार में सालभर बनी रहती है. इसलिए इस बिजनेस को शुरू करने से आपको जरूर फायदा होगा. आप छोटे स्तर पर मात्र 10 हजार के निवेश के साथ इस बिजनेस को शुरू कर मुनाफा होने पर इसे बड़े स्तर पर पहुंचा सकते हैं. डिजाइनर कैंडल्स बाजार में बहुत अच्छे दाम पर बिकती हैं. इस बिजनेस में मुनाफा ही मुनाफा है. Business in Beauty Sector: ब्यूटी बिजनेस शुरू करने से पहले जान लें ये बातें, मिलेगी सफलता.

कैसे करें शुरू:

इस बिजनेस को आप घर या किराए पर जगह लेकर जहां से आप चाहें वहां से शुरू कर सकते हैं. डिजायनर कैंडल बनाने के लिए आपको कच्चे माल और छोटी-मोटी मशीनों पर खर्च करना होगा. अगर आप छोटे स्तर पर यह बिजनेस शुरू कर रहे हैं तो इसमें आपको 10 हजार से अधिक का खर्चा नहीं आएगा. आप होलसेल मार्केट से कम दाम में सामान ले सकते हैं.

कैसे बनाएं:

कैंडल मेकिंग बेहद आसान है. आप इंटरनेट पर डिजायनर कैंडल बनाना सीख सकते हैं. यूट्यूब पर ऐसे कई वीडियो उपलब्ध हैं. आप अलग-अलग तरह के सांचे, कलर, इसेंशियल ऑइल आदि लेकर कई तरह की कैंडल्स बना सकते हैं.

कहां बेचें:

डिजाइनर कैंडल्स को आप खुद के स्टोर, लोकल मार्केट, गिफ्ट शॉप, क्राफ्ट मेला जैसी कई जगहों पर बेच सकते हैं. इसके अलावा आपके पास सबसे बेहतरीन ऑप्शन है कि आप इन्हें ऑनलाइन बेचें. इसके लिए आप खुद की वेबसाइट बना सकते हैं या अमेजन, फ्लिपकार्ट, ईबे, स्नैपडील जैसे ई-कॉमर्स कंपनियों से संपर्क कर सकते हैं.