गर्मियों का सीजन अब कुछ ही महीनों बाद शुरू हो जाएगा. फरवरी के बाद से ठंड वाले राज्यों के मौसम में भी गर्माहट आने लगेगी और गर्म चीजों की जगह ठंडी चीजों का बिजनेस शुरू हो जाएगा. इस समर सीजन में अगर आप भी कोई बिजनेस करना चाहते हैं तो इसके लिए अभी से प्लानिंग शुरू कर दें. गर्मियों के मौसम में आपको बिजनेस के कई अवसर मिलते हैं. ऐसे में अगर आप बिजनेस शुरू करने की सोच रहे हैं तो यह सही मौका है.

गर्मियों के मौसम में बिजनेस शुरू कर रहे हैं तो इस चीज का ध्यान रखें कि इस सीजन में किस चीज की डिमांड ज्यादा है. अगर आप सही प्रोडक्ट चुनेंगे तो आपको बिजनेस शुरू होते ही फायदा मिलने लगेगा. यहां हम आपको कुछ ऐसे ही प्रॉफिटेबल समर बिजनेस आइडियाज बता रहे हैं. ये बिजनेस आप कम निवेश में शुरू कर सकते हैं. Local Marketing Strategies: मार्केटिंग के इन टिप्स के साथ तेजी से ग्रोथ करेगा आपका बिजनेस.

जूस शॉप

गर्मियों के सीजन में जूस की डिमांड बहुत अधिक बढ़ जाती है. गर्मियों के सीजन में आप जूस शॉप खोलकर अच्छी कमाई कर सकते हैं. इस बिजनेस में आपको बस ग्राहकों को ताजे फलों का रस उपलब्ध करवाना होगा. यह बिजनेस कम लागत में शुरू किया जा सकता है लेकिन इसमें मुनाफा खूब है.

बेहतर कमाई के लिए आप जूस के साथ-साथ ग्राहकों को कोल्ड ड्रिंक्स, मिल्क शेक के विकल्प भी दे सकते हैं. अगर आपका जूस सेंटर किसी भीड़-भाड़ वाले एरिया में है तो आप हर महीने मोटी कमाई कर सकते हैं. जूस सेंटर खोलने के लिए आपको, कच्चा माल, जूस निकालने वाली मशीनों और लोकेशन पर पैसे खर्च करने होंगे.

आइसक्रीम पार्लर

आइसक्रीम खाना किसे पसंद नहीं होता है और गर्मियों के सीजन में तो हर दिन आइसक्रीम का दिन होता है. इसलिए इस सीजन में आइसक्रीम पार्लर खोलना काफी फायदेमंद साबित होगा. आप अपने बजट के हिसाब से पैसा लगा कर इस बिजनेस को कम या अधिक निवेश के साथ शुरू कर सकते हैं.

आइसक्रीम पार्लर के लिए आपको बहुत ज्‍यादा जगह की भी जरुरत नहीं होती है. आपको बस यहां अलग-अलग प्रकार की आइसक्रीम रखनी होंगी. बेहतरीन कमाई के लिए आप आईसक्रीम के साथ-साथ कुछ स्‍नैक्‍स और कोल्ड ड्रिंक्स भी रख सकते हैं.

लस्सी और छाछ

लस्सी और छाछ के बिना गर्मियां अधूरी है. ये भारतीय ड्रिंक्स हेल्दी भी होते हैं और ठंडे भी. इस गर्मियों के सीजन में अगर आप लस्सी और छाछ का बिजनेस शुरू करते हैं तो आपको निश्चित ही खूब मुनाफा होगा. बस आपको ग्राहकों को एक बेहतरीन टेस्ट देना है. आप Rose, मैंगो, बादाम- पिस्ता, केसर, मिक्स ड्राई फ्रूट्स, स्ट्रॉबेरी, बनाना जैसे कई फ्लेवर्स की लस्सी का बिजनेस कर सकते हैं. वहीं छाछ में आपके पास मसाला, जीरा, पुदीना जैसे कई फ्लेवर के ऑप्शन हैं.